Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

03 फ़रवरी 2010

सपा से निकाले गये अमर सिंह, बोले धन्यवाद मुलायम

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद अमर सिंह ने आज पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब मैं अपनी तरह से काम करने के लिए आजाद हूं। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए राजनीतिक निर्वाण है। अमर ने मुलायम सिंह के खिलाफ एक भी शब्द कहने से इंकार करते हुए कहा कि मैंने १४ वर्षों तक पार्टी की दिन रात सेवा की उसके बदळे मुझे यह सिला मिला। उन्होंने कहा कि वैसे भी पार्टी में रहकर अंग्रेजी, कम्प्यूटर और ब्लॉगिंग का विरोध करने पर मुझे घुटन महसूस होती थी। उन्होंने कहा कि यह हैरत की बात है कि पार्टी प्रमुख को यह समझने में १४ साल का समय लग गया कि पार्टी का पूंजीवाद हो गया। जबकि उत्तर प्रदेश विकास परिषद का गठन स्वयं मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए कहा था जिसमें देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल थे।
उन्होंने कहा कि मैं १४ साल प्रवक्ता रहा और अब १४ दिन पुराने प्रवक्ता मोहन सिंह मेरे खिलाफ आग उगल रहे हैं जबकि वह लोकसभा चुनावों के समय मेरे पास गिड़गिड़ाकर आर्थिक मदद मांगने आए लेकिन चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे। अब वह ललचाई आंखों से राज्यसभा पर निगाह लगाए हुए हैं, मेरी उन्हें शुभकामना है कि राज्यसभा उन्हें मिल जाए।
उन्होंने कहा कि मुझसे सोमवार को मुलायम सिंह की ओर से पार्टी सांसद राशिद मसूद ने संपर्क किया और पूछा कि क्या पार्टी में आपके लौटने की संभावनाएं हैं तो मैंने साफ इंकार कर दिया क्योंकि मैं इस आरोप से खिन्न हूं कि कल्याण सिंह को पार्टी से जोडऩे के लिए मैं जिम्मेदार हूं और मेरे पास मुलायम परिवार के खिलाफ सीडी है। उन्होंने इस कथित भ्रामक प्रचार पर भी सपा को आड़े हाथों लिया कि वह मायावती का पक्ष ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने मेरे खिलाफ एक मुकदमे को गति प्रदान की है। मेरे खिलाफ मायावती ने जो मुकदमे कराए हैं वह मुलायम और उनके परिवार की ढाल बनकर जब मैं खड़ा हुआ तब दर्ज कराए गए। वर्तमान प्रवक्ता पर तो ऐसा कोई मुकदमा नहीं है। यही नहीं मुलायम परिवार के किसी सांसद ने भी संसद के दोनों सदनों में मुलायम का कभी बचाव नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने ब्लॉग में ज्योति बसु और सोनिया गांधी के त्याग की जो तारीफ की उसमें कुछ भी गलत नहीं है। अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे अमर सिंह ने कहा कि मैंने पार्टी को यह सुझाव देकर कुछ गलत नहीं किया कि जब कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियां महिला आरक्षण के समर्थन में हैं तो इस विधेयक का विरोध करके कोई फायदा नहीं। साथ ही यह सुझाव भी कोई गलत नहीं था कि पार्टी को अब मुस्लिम या अति पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। मुलायम को खुद बार-बार मुख्यमंत्री या फिर अपने परिवार के लोगों को इस पद पर लाने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता के आरोपों से नाराज अमर सिंह ने कहा कि इन लोगों ने बड़ी बेशर्मी से मेरे योगदान को नकारते हुए मुझे कमीना और पागल तक कहा। यदि यह विशेषण मुझे नहीं दिए जाते तो मैं घर पर रहता लेकिन इन विशेषणों के कारण मैं सभाएं करने पर विवश हुआ। उन्होंने कहा कि मैंने तो पार्टी से सिक लीव मांगी थी और अपनी बीमारी की बात कहकर, कुछ दिन आराम करने की बात कहकर कुछ गलत नहीं किया।
अमर ने साफ किया कि उन्होंने अभी कोई राजनीतिक निर्णय नहीं लिया है और जो लोकमंच बनाया है उसके जरिए वह काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने तो क्षत्रियों की सभा में भी अति पिछड़ों के हित की बात की।

कोई टिप्पणी नहीं: