Adsense
Lahoo Ki Lau
15 अक्टूबर 2009
भूखंडों के विवाद को लेकर दो जगह तनाव
श्रीगंगानगर। भूखंडों के विवाद को लेकर आज बीकानेर में दो जगहों पर भारी तनाव व्याप्त हो गया, जिसे देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलोनी थानाअंतर्गत उदासर रोड पर करीब दर्जनभर विवादस्पद भूखंडों को लेकर दो गुटों के लोग आमने सामने हो गए, जिसकी इत्तला मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आपस में भिडऩे के लिए तैयार दोनों गुटों के लोगों को समझाइश कर मामला शांत करवाया। इस मामले में दोनों के बीच सुलह के लिए वृत्ताधिकारी सदर की मौजूदगी में देर अपरान्ह तक समझाइश वार्ता चल रही थी। इधर रामपुरा बस्ती के समीप भीमनगर इलाके में भी एक भूखंड के विवाद को लेकर माहौल संवेदनशील बना हुआ है। यहां एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। खबर है कि एक भूखंड की बेचवानी दो अलग अलग समुदाय के लोगों को कर दिये जाने के कारण उपजे इस विवाद को लेकर नयाशहर थाना पुलिस ने एक जने के खिलाफ बीती शाम प्राथमिकी भी दर्ज कर ली, मगर इस दरम्यान दूसरे गुट के लोग विवादास्पद भूखंड पर कब्जा करने में लग गये, जिसके कारण माहौल तनाव पूर्ण हो गया। मौके पर अभी माहौल तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है तथा भारी तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात है। झगड़ेबाजी करता युवक को पकड़ा: खाजूवाला इलाके में कल देर शाम प्राइवेट बस यात्रियों और परिचालक से बेवजह झगड़ेबाजी करते एक युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया युवक महावीर पुत्र मोतीराम जाट 22 गुलुवाला का वाशिंदा है, जिसके खिलाफ शांति भंग करने की धारा 151 के तहत कार्यवाही दर्ज की गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें