नई दिल्ली, 10 सितंबर। रिश्वत के एक मामले में सीबीआई ने आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अघ्यक्ष बूटा सिंह के बयान दर्ज किए। इस मामले में उनका बेटा शामिल है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के राज्यपाल रहे बूटा सिंह ने 31 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया था कि वे यह स्पष्ट हो जाने के बाद ही सीबीआई के समक्ष उपस्थित होंगे कि उनकी अभियुक्त के रूप में नहीं बल्कि गवाह के रूप में जरूरत है। बूटा ने यहां लोकनायक भवन स्थित अपने कार्यालय में सीबीआई के दो सदस्यीय दल के समक्ष बयान दर्ज कराए।
इससे पहले बूटा ने कहा था कि केंद्र की अनुमति के बिना सिविल कोर्ट के बराबर शक्तियों वाले किसी संवैघानिक पद पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ का अघिकार सीबीआई को नहीं है। बूटा के बेटे सरबजीत सिंह को सीबीआई ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था सरबजीत पर नासिक के एक ठेकेदार से अपने पिता की अघ्यक्षता वाले आयोग में उसके खिलाफ दर्ज अत्याचार के मामले को बंद करने के लिए एक करोड रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। उच्चा न्यायालय ने सीबीआई से बूटा सिंह द्वारा दायर याचिका पर 26 अगस्त को जवाब मांगा था। याचिका में उन्होंने जांच एजेंसी पर अवैघ रूप से समन भेजने का आरोप लगाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें