Adsense
Lahoo Ki Lau
10 सितंबर 2009
अकाली नेता के खिलाफ जेई को बंधक बनाने का मामला दर्ज
डबवाली (लहू की लौ) थाना संगत पुलिस ने पंजाब बिजली बोर्ड संगत के जेई बलजीत सिंह की शिकायत पर मुद्दई को सरकारी डयूटी के समय पकड़ कर बंधक बनाने के आरोप में संगत मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सिंह तीन जनों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जेई ने पुलिस को दिये ब्यान में कहा है कि उसे शिकायत मिली थी कि मार्किट कमेटी संगत के पूर्व चेयरमैन तथा जिला परिषद बठिंडा के सदस्य एवं अकाली नेता जगरूप सिंह खेतों में लगी मोटर पर कुंडी लगा कर बिजली चोरी कर रहा है। इस पर वह मौका पर मंगलवार दोपहर को छापामारी के लिए चला गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार वहां पर जगरूप सिंह तथा जगरूप सिंह के भाई करनैल सिंह, सीरी, भतीजा व अन्य ने उसे पकड़ लिया और बंधक बना लिया। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि मंगलवार को इसी जेई के खिलाफ जगरूप सिंह की शिकायत पर उनके खेतों में शराब पीकर घुसने और पैसे मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें