Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

16 सितंबर 2009

मारपीट के तीन आरोपी काबू

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) गांव पन्नीवाला मोटा में पंचायती भूमि पर कब्जे को लेकर हुए एक झगड़े में ओढ़ां पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया है। थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि पन्नीवाला मोटा निवासी मारपीट के तीन आरोपी बलराम उर्फ गिल्लू, रामकुमार उर्फ भूरा राम व बंसी लाल को गिरफ्तार करके डबवाली स्थित न्यायधीश अमरजीत सिंह की अदालत में पेश कर दिया है। उन्होंने बताया कि गत 7 सितंबर को पन्नीवाला मोटा निवासी मनोज नाथ पुत्र अर्जुन नाथ ने राय सिंह, गुलाब सिंह, बंसी लाल, बलवंत सिंह, भोला राम, सही राम व एक अन्य सहित 7 जनों के खिलाफ उसे लाठियों से पिटाई करके घायल कर देने का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि उक्त सात आरोपियों में से दो पिता पुत्र गुलाब सिंह पुत्र राय सिंह व राय सिंह पुत्र बलवंत सिंह को पहले ही गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: