Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

16 सितंबर 2009

एक गोली जो दिमाग से निकाल देगी बुरी यादें

लंदन, 15 सितंबर। वैज्ञानिक अब एक ऎसी गोली तैयार करने की योजना बना रहे है, जो आपको आपके पुराने प्रेमी की यादें भूलने में मदद कर सकती है। डेली मेल के अनुसार स्विटजरलैंड में फ्रैडरिक मेशर इंस्टीच्यूट का एक दल बुरी यादों को दूर करने वाली दवा विकसित करने में लगा है। संस्थान के प्रयोगशाला में पशुओं पर इस दवा का प्रयोग सफल रहा है जिसने मनुष्यों में दवा की सफलता की संभावनाएं बढा दी है। अपने हालिया परीक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने पशुओं को ऎसी दवा दी जो एमाइगडाला के इर्द गिर्द अवरोघकों को घुला देता है। यह एमाइगडाला मस्तिष्क में बादाम के आकार का एक अंग है जो स्तनपाइयों में भय से संबंघित स्मृतियों को संग्रह कर रखता है। शोघ में पाया गया कि इलाज के बाद पशुओं में बिजली के झटकों से संबंघित घ्वनियों का डर खत्म हो गया, जिससे यह संकेत मिला कि उनकी स्मृतियां मिट गई है। मनुष्यों में भी वैसे ही अंग होेते है और वैज्ञानिकों का दावा है कि यह दवा मरीजों पर काम करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: