तीनों घायलों की हालत गंभीर अग्रोहा मेडिकल कालेज रैफर
ओढ़ा (लहू की लौ) ओढ़ा में एक प्राइवेट स्कूल के पास एक कार, स्कूटी व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी पर सवार महिला रेणू कौर की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ा में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण घायलों को जसविन्द्र सिंह व गौरा सोनी ने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि 37 वर्षीय रेणु कौर रोजाना कक्षा 10 में पढ़ रही अपनी बेटी शुभदीप को छुट्टी के बाद 3 बजे स्कूटी पर जैसे ही स्कूल से बाहर सडक़ पर आई तो कालांवाली की तरफ से तेज रफ्तार वर्ना कार ने स्कूटी व एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दोनों मां बेटी व बाइक पर सवार पिता डिप्टी सिंह व उसकी बेटी सिमरजीत कौर चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को अस्पताल ओढ़ा से नागरिक अस्पताल सिरसा रैफर कर दिया गया। अस्पताल की एम्बुलेंस खराब होने पर स्टाफ ने सिरसा से एम्बुलेंस को बुलाया जो करीब एक घंटे बाद ओढ़ा पहुंची। लेकिन तब तक घायलों के परिजन उनकों निजी वाहनों से लेकर सिरसा पहुंच गए थे जिसको लेकर गांववासियों में रोष व्याप्त है।
गांववासी जसविन्द्र सिंह, भाल सिंह, सुखपाल सिंह, रामकुमार, बलदेव सिंह बताया कि कई दिनों से अस्पताल में एम्बुलेंस खराब है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भेज रखी है लेकिन अभी तक किसी ने गौर नहीं किया। एम्बुलेंस नहीं होने से मरीजों को बड़ी परेशानी हो रही है और मरीजों को अपने निजी वाहन अथवा किराये पर साधन करके सिरसा जाना पड़ता है। सूचना मिलने पर ओढ़ा पुलिस मौका पर पहुंची और आगामी कारवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें