Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

06 जून 2020

स्कूल में 11 पौधे लगाकर शुरू किया पौधारोपण अभियान

डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच साल से चलती आ रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए GPS  अगुणिया बास चौटाला स्कूल मे स्टॉफ व ग्रामीणों ने साथ मिलकर 11 पौधे स्कूल में लगाए।
इस मौके पर जन नायक युवा क्लब के साथियों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण दिवस हम पूरे जून माह प्रति दिन पौधे लगाएंगे और आने वाले समय पर जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखरेख व नए पौधे लगाकर पूरे गांव को हरियाणा का सबसे ग्रीन गांव बनाया जाएगा।
इस मौके पर अध्यापक अरविंद शर्मा, अध्यापक भजन लाल,जेपी गोदारा, छोटू सहारण,पवन स्वामी, आंनद बिश्नोई,अनिल पुनिया, मुकेश खदरिया, महावीर स्वामी, कृष्ण सोनी।

कोई टिप्पणी नहीं: