Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

20 नवंबर 2017

फिरौती मामला : आवाज को आधार बना जांच आगे बढ़ा रही पुलिस


राजस्थान छान मारने के बाद अब पुलिस अपने एरिया में जुटी
 मुजरिमों की लोकेशन ट्रेक कर रही पुलिस

डबवाली(लहू की लौ)जोधपुर के व्यवसायी वासुदेव इसरानी हत्याकांड की तर्ज पर डेरा सच्चा सौदा से जुड़े आढ़ती तरसेम मिढ़ा उर्फ बिट्टू इन्सां से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपियों की तालाश में पुलिस दर-दर की खाक छान रही है। पुलिस ने राजस्थान की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथियों की फोटो जुटाने के बाद संबंधित आढ़ती को दिखाई हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी गैंगस्टर से नहीं जुड़े हुए। ऐसे में पुलिस ने पुन: रिकॉर्डिंग पर नजर गढ़ा ली है। बार-बार रिकॉर्डिंग सुनी जा रही है। जिससे पुलिस को अंदेशा है कि परिवार समेत खत्म करने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले आरोपी डबवाली इलाके के गांव अबूबशहर या चौटाला एरिया के हो सकते हैं। पुलिस ने उपरोक्त एरिया में हार्ड कोर मुजरिमों की सूची बनाकर उनकी लोकेशन पता करनी शुरु कर दी है। पुलिस ने आवाज का मिलान पंजाब, हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से किया है। कॉलर बागड़ी में धमकी दे रहा है। पुलिस के अनुसार ऐसी भाषा डबवाली इलाके में ही बोली जाती है। पुलिस को उम्मीद है कि गुत्थी सुलझ सकती है। चूंकि अब तक पुलिस  आरोपियों को राजस्थान में तालाश कर रही थी। पुलिस का कहना है कि संगरिया या घड़साना मंडी एरिया के जिन नंबरों से कॉल की गई थी, वे मोबाइल आरोपियों ने छीने हुए थे। पुलिस का कहना है कि फिरौती मांगने के पीछे पेशेवर मुजरिम हो सकते हैं।

गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
-सुखदेव सिंह, प्रभारी, शहर थाना, डबवाली

कोई टिप्पणी नहीं: