Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

18 नवंबर 2017

लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर एकाउंटेंट को लूटा

डबवाली(लहू की लौ) पंगु हुई पुलिस व्यवस्था के चलते वारदातों का सिलसिला जारी है। शनिवार रात को एकता नगरी की गली नम्बर 5 में बाइक सवार तीन युवक पिस्तौल के बल पर अकाउंटेंट मुकेश ग्रोवर को लूटकर फरार हो गए। मुकेश के अनुसार वह कॉलोनी रोड स्थित अपने आफिस से स्कूटी पर घर जा रहा था। उसे सन्देह हुआ कि बाइक सवार लोग उसका पीछा कर रहे हैं। डर के मारे उसने स्कूटी भगाने की कोशिश की तो स्लिप हो गया।बाइक पर सवार युवकों ने उसके सिर पर पिस्तौल के बट्ट से हमला किया। उसकी जेब से पर्स निकाल ले गए। पर्स में करीब 9-10 हज़ार रुपए थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। शोर सुनकर मौका पर आए गली वासियों ने उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में पहुंचाया। मुकेश शहर के मशहूर सीए एमएल ग्रोवर का भतीजा है। शहर में बढ़ रही वारदात से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष पनप रहा है।
इधर गांव अलीका जा रहे बाइक सवार युवकों पर प्रेमनगर में छिपे बैठे अज्ञात लोगों ने लूट के इरादे से हमला बोल दिया। लेकिन बाइक सवार युवकों की मुस्तेदी से वह उनसे बच के निकल गए। घटना के शिकार हुए खर्ब इंडस्ट्रीज पर कार्यरत गगन ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ अपनी बाइक पर प्रेम नगर रोड़ से गांव अलीका जा रहा था। बीएड कालेज की साइट के पास अचानक 3 लोगों ने उन पर रॉड से हमला बोल दिया। अगर वह मौके से नहीं भागते तो आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचाते।

कोई टिप्पणी नहीं: