Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

17 दिसंबर 2014

नशे की खेप सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

कालांवाली (लहू की लौ) कालांवाली क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। नव नियुक्त थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गांव गदराना गांव में मैडीकल नशा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को नशीली दवाईयों के साथ काबू किया है। 
थाना प्रभारी अनिल कुमार सोढ़ी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव गदराना में एक व्यक्ति काफी समय से नशीली दवाईयों के कारोबार में लिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नकली ग्राहक को पैसे देकर उक्त व्यक्ति के पास नशे की दवाई लेने के लिए भेजा जिस पर आरोपी ने ग्राहक को पैसे लेकर नशे की दवाई का एक सैट दे दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के घर पर दबिश दी तो वहां से काफी मात्रा में नशीली शीशियां व नशे की गोलियां मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना में लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बिकर सिंह निवासी गदराना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी से 48 शीशियां रैस्कफ व इतने ही पत्ते कैरीसोमा की गोलियां बरामद की हैं। 
 आरोपी बिकर सिंह से बरामद मैडिकल नशे बारे पुलिस ने ड्रग विभाग को सूचित कर दिया है।
महंगे दामों पर बेचता था सैट : पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो ये बात सामने आई है कि वह नशेड़ी से 150 से 200 रुपये तक वसूल करता था। बताया जाता है कि इस सैट को लेने के बाद नशेड़ी को पूरा नशा होता है। नशे के एक सैट में एक रैसकाफ की शीशी एक नशे की गोलियों का पत्ता होता है। सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्तिलंबे समय से उक्त धंधे में लिप्त था। जिसके हत्थे चढऩे के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी।

मैंने अभी-अभी यहां का चार्ज संभाला है हमने गदराना गांव से एक व्यक्ति को काबू किया है, उससे पूछताछ करके मामले की तह तक पहुंचेंगे, क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है अगर विभाग का कोई कर्मचारी इस मामले में सांठगांठ रखता नजर आया तो उसे बख्शा नहीं जाऐगा।
-अनील कुमार सोढ़ी,थाना प्रभारी

कोई टिप्पणी नहीं: