Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

08 दिसंबर 2014

अवारा पशु से टकराया स्कूटर, एक घायल

डबवाली (लहू की लौ) अवारा पशुओं के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार रात को सिरसा रोड़ पर अवारा सांड से स्कूटर टकराने पर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उपचार के लिये उसे डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया।
20 वर्षीय अमर चंद पुत्र चंदन कुमार निवासी धालीवाल नगर, डबवाली ने बताया कि वह कैंटर यूनियन के नजदीक चाय की दुकान चलाता है। रात को दुकान मंगल करके स्कूटर पर वापिस घर जा रहा था। स्कूटर के आगे अचानक सांड़ आ गया। जिससे टकराने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। अमर चंद के आंख, मुंह पर गंभीर चोट आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: