Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

10 दिसंबर 2014

एसबीआई ने लगाये शिविर लाखों रूपये के लोन बांटे, रिकवरी की

डबवाली (लहू की लौ) भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सोमवार को एकमुश्त समझौता स्कीम के तहत जगह-जगह शिविर लगाये गये। जिसमें मौका पर ही इच्छुक व्यक्तियों को लोन उपलब्ध करवाये गये। साथ में सेटलमेंट करके लोन की राशि भरवाई गई।
डबवाली, चौटाला, कालूआना स्थित एसबीआई शाखाओं का शिविर नई अनाज मंडी स्थित दुकान वर्मा ब्रादर्स (दुकान नं. 186) पर लगा। शिविर में रीजनल मैनेजर आरबीओ सिरसा यमुना लोहिया ने उपभोक्ताओं को बैंक की स्कीम की जानकारी दी और बकाया राशि भरने का सुनहरी मौका बताते हुए राशि भरने के लिए प्रेरित किया।  शिविर में एसबीआई डबवाली ने 36 खाताधारकों को 1 करोड़ 13 लाख रूपये का लोन दिया। जबकि 10 खाता सेटल करके 28 लाख रूपये की रिकवरी की। एसबीआई कालूआना ने 11 मामलों में साढ़े 32 लाख रूपये लोन दिया। 10 लाख रूपये का होम लोन दिया। शनिवार को लगी लोक अदालत में पांच मामलों में 35 लाख 20 हजार रूपये फाईनल हुए। जिसमें से 16 लाख रूपये की रिकवरी हो चुकी है। जबकि शिविर में ओटीएस के तहत दो मामलों में 11 लाख 63 हजार रूपये प्राप्त किये। इसी तरह चौटाला शाखा ने 13 मामलों में 31 लाख 15 हजार रूपये की रिकवरी दी। जबकि आठ मामलों में पांच लाख 85 हजार रूपये का लोन दिया। शिविर में मैनेजर एनपीए आरबीओ सिरसा रमनदीप गंभीर, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक इकबाल गर्ग, सुदेश वर्मा, नारायण सिंह उपस्थित थे।
इधर कालांवाली की अनाज मंडी में कालांवाली, पिपली, औढ़ां तथा रोड़ी शाखाओं का संयुक्त शिविर लगाया गया। जिसमें ओटीएस के तहत 24 खाता धारकों से 41 लाख 08 हजार रूपये की रिकवरी की गई। इसके अतिरिक्त 9 लोगों को 24 लाख रूपये का लोन दिया गया। इस मौके पर कालांवाली शाखा के प्रबंधक अशोक महाजन, बीएस अरोड़ा पिपली, अशोक गोयल औढ़ां तथा आरसी मरोडिय़ा रोड़ी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: