डबवाली (लहू की लौ) शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत बैंकों के लिये वरदान साबित हुई। बैंकों के कुल 88 मामले प्रस्तुत हुये। जिसमें 18 मामलों का निपटारा हुआ। जिससे 23 लाख 34 हजार 017 रूपये की वसूली हुई। कोर्ट परिसर में उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अध्यक्षता में लोक अदालत आयोजित हुई। जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) कपिल राठी तथा देवेंद्र सिंह ने भी मामलों पर सुनवाई की। तीनों जस्टिस के सामने कुल 844 मामले प्रस्तुत हुये। जिनमें से 504 का निपटारा हो गया। हल हुये केसों से 24 लाख 63 हजार 491 रूपये की रिकवरी हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें