Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

20 दिसंबर 2014

21 दिसंबर को होगा अखंड पाठ प्रकाश

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली अग्निकांड की 19वीं पुण्यतिथि पर 23 दिसंबर को अग्निकांड स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। डबवाली अग्निकांड पीडित संघ के प्रवक्ता विनोद बांसल ने बताया कि इस संदर्भ में 21 दिसंबर को श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का प्रकाश किया जाएगा। जबकि श्री रामायण पाठ का आरंभ 22 दिसंबर को होगा। बांसल ने बताया कि 23 दिसंबर को प्रात: 10 बजे हवन यज्ञ होगा। इसके पश्चात रीति-रिवाजों से श्री अखंड पाठ व श्री रामायण पाठ के भोग डाले जाएंगे। सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी। जबकि घटना के समय दोपहर 1:47 बजे हादसे के शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: