सिरसा (लहू की लौ) नवनियुक्त उपायुक्त निखिल गजराज ने आज कार्यभार संभाल लिया है। वे जिले के 37वें उपायुक्त हैं तथा 2008 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं। वे इससे पहले कुरूक्षेत्र में नियुक्त थे। इसके अलावा वे हिसार में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तथा रोहतक में प्रशासक हुड्डा के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। उनके कार्यभार सम्भालने के अवसर पर नगराधीश निर्मल नागर, जिला राजस्व अधिकारी यतिन्द्र कुमार छोकर तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दलीप सिंह सहित उपायुक्त कार्यालय के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें