Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

22 नवंबर 2014

झगड़े में बाप-बेटा घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव गोदीकां में हुये झगड़े में बाप-बेटा घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार को उनकी जमीन की गिरदावरी तंदरूस्त करने के लिये प्रशासन मौका पर पहुंचा था। सुबह करीब 10 बजे प्रशासन के चले जाने के बाद कुछ लोगों ने डंडों से लैस होकर उन पर हमला बोल दिया। जिसमें उस सहित उसके पिता हरि राम को चोटें आई। गोरीवाला पुलिस ने ब्यान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: