Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

18 नवंबर 2014

खुला दरबार 18 को औढां में

डबवाली (लहू की लौ) प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 18 नवंबर मंगलवार को दोपहर 3 बजे औढां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के ब्लॉक हाल में खुला दरबार का आयोजन किया जाएगा। उपमंडल अधिकारी (ना.) सतीश कुमार अपनी प्रशासकीय टीम के साथ लोगों की समस्याओं/शिकायतों का मौके पर ही निपटान करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी (ना.) सतीश कुमार ने बताया कि लोगों की प्रशासकीय संबंधी शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को उनके घर द्वार पर उनकी शिकायतों/समस्याओं को निपटाने के लिए सरकार ने ग्रामीण आंचल में खुला दरबार लगाने का निर्णय लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: