डबवाली (लहू की लौ) गांव मिड्डूखेड़ा के बाद चोरों का अगला निशाना गांव लौहारा बना। शनिवार रात को चोरों ने एक किसान के घर में घुसकर लाखों रूपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। किलियांवाली पुलिस ने किसान के ब्यान पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव लौहारा निवासी निर्भय सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह ने किलियांवाली पुलिस का बताया कि वह शनिवार रात को घर के बरामदे में सोया हुआ था। अज्ञात चोर दीवार फांदकर उसके घर में घुसे और बरामदे के पास के कमरें में पड़े ट्रंक को उठाया। घर के छोटे गेट से बाहर निकल गए। ट्रंक में दो तोले का एक कड़ा, दो तोले की दो चूडियां, दो तोले की चार अंगूठियां, दो तोले की चैन और दो तोले के दो जोड़ी कांटे थे।
किलियांवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई मोहन लाल ने बताया कि पुलिस ने किसान निर्भय सिंह के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को घर से कुछ दूरी पर चोरी हुआ ट्रक पड़ा मिला। जिसमें से जेवरात गायब हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस गांव मिड्डूखेड़ा में भी एक किसान के घर से अज्ञात चोर जेवरात, बंदूक, नकदी तथा जीवित कारतूस चुरा ले गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें