Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

11 जुलाई 2011

छात्रा से छेड़छाड़, अध्यापक की धुनाई

डबवाली (लहू की लौ) खूह वाली गली में एक अध्यापक द्वारा बारह वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।मण्डी किलियांवाली के अजीत नगर की 8वीं कक्षा में पढऩे वाली एक लड़की वार्ड नं. 1 में स्थित खूह वाली गली में शनिवार को पहले दिन टयूशन पर गई थी। अध्यापक ने रविवार को दोपहर बाद 2 बजे टयूशन पर आने के लिए कहा था। वह टयूशन पढ़कर घर लौटी। तो उसने अध्यापक द्वारा उससे की गई छेड़छाड़ की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। किलियांवाली के अजीत नगर निवासी शाम लाल ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी 8वीं कक्षा में पढ़ती है और रविवार को दूसरे दिन टयूशन पढऩे के लिए खूह वाली गली में अध्यापक नरेश गोयल के पास दोपहर बाद 2 बजे गई थी। लेकिन शाम को साढ़े तीन बजे जब वह घर लौटी तो उसने रोते हुए बताया कि अध्यापक ने पहले उसे मोबाइल पर ब्लू फिल्म दिखाई। फिर उससे छेड़छाड़ की। उस समय अध्यापक की पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे।
इधर अस्पताल में दाखिल घायल अध्यापक नरेश गोयल ने बताया कि लड़की पिछले वर्ष भी उसके पास पढ़ती थी। आज टयूशन का दूसरा दिन था। लेकिन उसने उसे यह कहकर पढ़ाने से इंकार कर दिया था कि उसके पास समय नहीं है। उसने यह भी कहा कि रविवार को छुट्टी होने की बात उसने लड़की से कही थी। लेकिन लड़की यह कहकर आज उनके घर पर आ गई कि उसका सोमवार को हिसाब का पेपर है और उसकी तैयारी करनी है। अध्यापक के अनुसार लड़की का किसी के साथ लफड़ा है। वह इसकी शिकायत उसके माता-पिता को न कर दे, इसलिए लड़की ने उस पर मनगढ़ंत और झूठा आरोप लगाया है। अध्यापक ने यह भी कहा कि लड़की के पिता व तीन-चार अन्य ने उसके घर पर आकर उससे मारपीट भी की। उसने बताया कि उसकी पत्नी सालासर गई हुई है। जबकि उसकी पांच वर्षीय बेटी उसके पास घर पर थी।
थाना शहर प्रभारी महा सिंह ने बताया कि लड़की की शिकायत उनके पास आई है। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: