कालांवाली (संजीव सिंगला) गांव कुरंगावाली में पिछले दो दिनों से चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली घर पर ग्रामीणों द्वारा लगाया गया ताला आज खोल दिया गया। ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मण्डल डबवाली के अभियंता वीके रंजन, एचवीपीएनएल के एक्सीयन रूपेश खैरा, आरके जैन प्रोजेक्ट मैनेजर, वीके चौधरी एसडीओ कंस्ट्रक्शन, एमआर सचदेवा एक्सीयन कंस्ट्रक्शन, आरके कंबोज एक्सीयन सिविल, डीआर वर्मा एसडीओ कंस्ट्रक्शन मौका पर पहुंचे।
अधिकारियों ने गांव के सरपंच जसपाल सिंह से बातचीत की। ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए दो एकड़ जमीन की मांग की, ताकि वहां पर 33केवी सबस्टेशन बनाकर चौबीस घंटे गांव को बिजली दी जा सके। पंचायत ने मौका पर ही प्रस्ताव पारित करके दो एकड़ जमीन निगम को देने की घोषणा की। अधिकारियों ने तुरंत एसई (ऑप्रेशन) आरके जैन सिरसा से बातचीत करके ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि उनके गांव में सबस्टेशन बनते ही चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें