Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

08 नवंबर 2009

ईस्टवुड स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक और विद्यार्थी घायल

घायलडबवाली (लहू की लौ) गांव गिदडख़ेड़ा में शनिवार सुबह एक स्कूली बस और एक प्राईवेट बस के आमने-सामने टक्कर हो जाने से स्कूली बस का चालक और पांच बच्चे घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी अनुसार ईस्टवुड इंटरनेशनल स्कूल, डूमवाली का बस चालक विक्रम बच्चों को स्कूल ला रहा था कि गांव गिदडख़ेड़ा के पास धुंध के कारण सामने आ रही बस से उसकी बस टकरा गई। जिसके चलते बस में सवार सात बच्चों में से पांच को और स्वयं चालक को चोटें आई।
चालक विक्रम पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी अबूबशहर के अनुसार उसकी बस न्यूटल में थी और सामने से आ रही महाशा कोच बस को देखकर उसने बस को रोक लिया था। इसी कारण एक बड़ा हादसा टल गया। उसके माथे पर चोट आई है। जोकि शीशा लगने से आई है। पता चला है कि बस में 7 बच्चे थे जिनमें से पांच को चोटें आई, जिन्हें डबवाली के अलग-अलग प्राईवेट अस्पतालों में इलाज के लिए लेजाया गया। घायल विद्यार्थियों में गुरतेज सिंह, अखिल, शुभम, गगनदीप कौर आदि के नाम शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: