Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

11 नवंबर 2009

काण्डा ने सुनी समस्याएं

सिरसा (लहू की लौ) प्रदेश के गृह, खेल व उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने मंगलवार को सिरसा में लोगों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका तुरंत प्रभाव से निपटान करने के जिला के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। गोपाल कांडा ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं को नजरअंदाज न करें तथा प्राथमिकता देेकर उनका जल्द से जल्द निपटान करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी सौंपी है वह उसका पूरी कर्तव्य व निष्ठा से निभाएंगेे। गृह राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वायदे जनता से किए थे उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: