Adsense
Lahoo Ki Lau
02 सितंबर 2009
महिला के गले से सोने की चैन झपटी
डबवाली (लहू की लौ) यहां के बठिंडा चौक में सरेआम कुछ महिलाएं एक महिला के गले में डाली सोने की चैन झपट कर फरार हो गईं। गांव किं गरे की बलजिन्द्र कौर पत्नी अजमेर सिंह ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर को मसीतां में रह रही अपनी बुआ माडो के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए बस में सवार होने हेतू डबवाली आई थी और बठिंडा चौक से ही उसने बस लेनी थी। लेकिन इससे पूर्व वह अपने गले में डाली सोने की चैन को सुनार से टांका लगवा कर चौक में पहुंची ही थी कि वहां पर पहले से खड़ी एक कार से दो महिलाएं उतरीं और उसमें से एक ने उसके गले में झपटी मार कर चैन छीन ली। जो कि दो तोले की थी और उसकी कीमत करीब 30 हजार रूपये आंकी जा रही है। महिला के अनुसार उसने शोर भी मचाया। दुकानदार इक्ट्ठे हुए लेकिन मौका ताक कर चैन छीनने वाली महिलाएं कार में ही फरार हो गयीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें