Adsense
Lahoo Ki Lau
22 सितंबर 2009
101 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये
डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा-2009 के लिए 13 अक्तूबर को हो रहे आम चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने आज पांचवें दिन 101 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इस प्रकार, अब तक कुल 130 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं, जिनमें 110 पुरूष एवं 20 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। जिन प्रमुख उम्मीदवारों द्वारा आज नामांकन पत्र दाखिल किये गये, उनमें तोशाम विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्रीमती किरण चौधरी तथा डबवाली विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल के अजय सिंह चौटाला शामिल हैं। इसी प्रकार, पंचकूला जिला की कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन जस्टिस पार्टी के मनोज कुमार तथा पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के ज्ञान चंद गुप्ता तथा उनकी पत्नी श्रीमती बिमला ने नामांकन पत्र भरा। जिला अंबाला से नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हजकां (बीएल) के भूम सिंह राणा, हरियाणा लोकतंत्र पार्टी के राम कुमार तथा निर्दलीय मूलक राज ने, अंबाला छावनी से जरनैल सिंह तथा अमरीक सिंह ने निर्दलीय, अंबाला शहर से रजनीश कुमार तथा श्रीमती ऋतु ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरें। यमुनानगर जिला के जगाधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार जय चंद चौहान तथा रादौर से श्याम सिंह राणा ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। कुरुक्षेत्र जिला की लाडवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो के शेर सिंह बड़शामी, पेहवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो के जसविंदर सिंह एवं रघबीर चंद ने लोक जनशक्ति की ओर से अपना नामांकन पत्र भरा। कैथल जिला के गुहला (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो की ओर से फूल सिंह तथा श्रीमती कमलेश ने, कैथल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शमशेर सिंह तथा पुंडरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो के सज्जन सिंह ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। करनाल जिला की नीलोखेड़ी (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एकता शक्ति के जय सिंह तथा संजय कुमार, निर्दलीय रणबीर सिंह, सुश्री सलोचना एवं राजेन्द्र कुमार ने, इंद्री विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हजकां (बीएल) के राकेश कुमार, करनाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय आनंद प्रकाश शर्मा तथा असंध विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की ओर से बलजीत सिंह ने तथा जय भगवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरें। पानीपत जिला की पानीपत ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो की ओर से ओम प्रकाश, पानीपत शहर से राष्टï्रीय गरीब दल की ओर से धर्मपाल, इसराना (आरक्षित) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की ओर से कृष्ण कुमार ने तथा समालखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हजकां (बीएल) की ओर से धर्म सिंह छौकर ने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसी प्रकार, सोनीपत जिला की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे, उनमें राई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सुशील कुमार ने निर्दलीय, खरखौदा (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजू ने निर्दलीय तथा बरौदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा जन रक्षक दल की ओर से सतबीर सिंह चहल तथा सत्यवान नरवाल शामिल हैं। जींद जिला की जुलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो की ओर से परमिंदर सिंह ढुल एवं लोक जनशक्ति के मुकेश जोगी ने नामांकन भरे। फतेहाबाद जिला की टोहाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो की ओर से निशांत सिंह, समस्त भारतीय पार्टी की ओर से बजरंग ने, फतेहाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से समस्त भारतीय पार्टी की ओर से नरिंदर कुमार तथा सुरेन्द्र सिंह ने तथा रतिया (आरक्षित) से समस्य भारतीय पार्टी के रोशन लाल तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मॉक्र्सवादी) के श्री पीरा राम ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किये। सिरसा जिला की डबवाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो के अजय सिंह चौटाला और हरियाणा शिअद के जगदेव सिंह ने, रानिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मॉक्र्सवादी) की ओर से स्वर्ण सिंह तथा जसवंत सिंह ने, सिरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मॉक्र्सवादी) की ओर से श्रीमती बलबीर कौर ने तथा ऐलनाबाद से इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से सुश्री कमलेश ने अपने-अपने नामांकन पत्र भरें। इसी प्रकार, हिसार जिला की हांसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हजकां (बीएल) के विनोद भ्याना एवं श्रीमती सुनीता ने, बरवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हजकां (बीएल) की ओर से सुभाष ने तथा हिसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सुश्री रचना कपूर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा। भिवानी जिला के लोहारू तथा दादरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से क्रमश: रतन लाल व सत्यपाल ने निर्दलीय, तोशाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्रीमती किरण चौधरी ने, हजकां (बीएल) की ओर से कंवल सिंह तथा निर्दलीय सत्य नारायण ने और बुवानीखेड़ा (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नरेन्द्र सिंह एवं करन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। रोहतक जिला के गढ़ी-सांपला किलोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो की ओर से सतीश कुमार एवं प्रदीप ने, समस्त भारतीय पार्टी की ओर से धर्मवीर ने, रोहतक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय जिले सिंह तथा कलांनौर (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो की ओर से नागा राम एवं कमला देवी ने, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मॉक्र्सवादी) की ओर से विजेन्द्र सिंह और निर्दलीय पृथी ने अपने नामांकन पत्र भरें। झज्जर जिला की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से इनेलो पार्टी की ओर से जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये, उनमें बहादुरगढ़ से कपूर सिंह और नफे सिंह राठी, बादली से राजिंदर अहेरी, झज्जर (आरक्षित) से श्रीमती कांता तथा सुश्री नीरज तथा बेरी से ओम प्रकाश बेरी शामिल हैं। इसके अलावा, बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चत्तर सिंह ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। महेन्द्रगढ़ जिला के अटेली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो के अजीत सिंह एवं हजकां (बीएल) के रोशन लाल ने, महेन्द्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय संजय कुमार एवं रमेश कुमारी ने, नारनौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हजकां (बीएल) के प्रीति ने तथा निर्दलीय उमाकांत तथा जितेन्द्र ने और नांगल चौधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हजकां (बीएल) के मूला राम एवं निर्दलीय सुश्री मंजू ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जबकि रेवाड़ी जिला के रेवाड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के रणधीर सिंह तथा निर्दलीय अजय एवं सतीश ने अपने-अपने नामांकन पत्र भरे। इसी प्रकार, गुडग़ांव जिला के पटौदी (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो के गंगाराम और निर्दलीय बस्ती राम ने, बादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो के गोपीचंद तथा निर्दलीय राकेश भारद्वाज ने, गुडग़ांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्यारे लाल कटारिया ने निर्दलीय तथा सोहना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से साहिदा खान ने इनेलो की ओर से, राम निवास ने लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से एवं निकाल सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। पलवल जिला की हथीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आल इंडिया रक्षक पार्टी की ओर से विजय पाल और महिपाल ने नामाकंन पत्र भरा, जबकि फरीदाबाद जिला की बडख़ल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रताप सिंह ने निर्दलीय, बल्लभगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अनीता एवं के जी गोस्वामी ने इनेलो की ओर से अपने-अपने नामांकन पत्र भरे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें