Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

07 जनवरी 2011

दवाई एजेंट से पिस्तौल की नोक पर कार छीनी

डबवाली (लहू की लौ) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 10 पर थाना औढ़ां क्षेत्र में निर्माणाधीन एक पुलिया के पास कारों पर सवार होकर आए सात अज्ञात व्यक्ति पिस्तौल की नोक पर एक दवाई एजेंट से उसकी आई20 गाड़ी छीनकर फरार हो गए।
बठिंडा के एलोपेथिक दवाई एजेंट जतिन कीनरा (37) ने थाना औढ़ां पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि वह बुधवार शाम को फतेहाबाद से बठिंडा वापिस अपनी आई20 गाड़ी से लौट रहा था। वह बड़े शहरों में मेडिकल स्टोर पर दवाई सप्लाई करने का कार्य करता है। वह जब फतेहाबाद से बठिंडा लौट रहा था तो मार्ग में एक निर्माणाधीन पुली के पास सामने से आ रहे ट्रक को देखकर उसने अपनी कार एक साईड पर लगा ली। इसी दौरान उसके पास आकर एक स्विफट और वरना गाड़ी रूकी। जिसमें से छह-सात युवक उतरे और उन्होंने उसे डराया-धमकाया तथा पिस्तौल लगाकर गाड़ी से उसे नीचे उतार लिया तथा उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
थाना औढ़ां प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि जतिन किनरा के ब्यान पर कार छीनने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: