Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

chautala लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
chautala लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

28 नवंबर 2024

ट्रक घोड़ा के टायरों में आग लगी

डबवाली(लहू की लौ) भारत माला रोड़ पर गांव चौटाला के नजदीक एक ट्रक घोड़ा के टायरों को एकदम से आग लग लग गई। ड्राईवर की समझदारी से ट्रक के पिछले हिस्से को पहले ही अलग कर दिया था। आग के कारण रोड़ पर ही वहानों की लंबी कतारे लग गई।  आग की सूचना पाकर मौके पर डबवाली फायर बिग्रेड़ कि टीम ने आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि पटियाला निवासी ट्रक ड्राईवर गुरमुख ङ्क्षसह ट्रक घोड़ा गाड़ी को भारतमाला रोड़ से होते हुए राजस्थान की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव चौटाला से पूर्व ही ट्रक  के दो टायरों को एकदम से आग लग गई। ट्रक ड्राईवर को किसी रबड़ के जलने की बदबू आई तो उसने देखा कि टायर जल रहें हैं। जिस पर उसने घोड़ा गाड़ी से पिछले ट्राले को अलग कर दिया। जिसकी सूचना वहां पर लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। यह आग बाद दोपहर 11:54 पर लगी बताई जा रही है। यदि ड्राईवर ट्राले को अलग ना करता तो भारी नुक्सान होने की अशंका थी। इस आग पर फायर ड्राईवर सूरजपाल तथा फायरमैन देव आनंद ने करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया।

टोल प्लाजा पर आई फायर बिग्रेड को समस्या

भारत माला रोड़ पर लगे टोल प्लाजा पर फायर बिग्रेड को गुजरने में ट्रेफिक के कारण समस्या का सामना करना पड़ा। फायर मैन के अनुसार एक की लाईन को खोल रखा था। उनके सॉयरन के बावजूद भी दूसरी लाईन नहीं खोली। जिस कारण उन्हें 4 से 5 मिनट की देरी घटना स्थल तक पहुंचने में हुई।

23 जून 2020

डबवाली बीडीपीओ कार्यालय में चौटाला गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीण बोले-गांव में खुले में बहाया जा रहा है मल, वातावरण हो रहा दूषित, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
डबवाली(लहू की लौ)गांव चौटाला में टॉयलेट की पाइप खुले में छोडऩे के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय में धरना दिया। बीडीपीओ तथा एसइपीओ के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया। सूचना मिलने के बाद विधायक अमित सिहाग भी मौका पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि अगर शिकायत सही पाई गई है तो प्रशासन को तुरंत प्रभाव से उचित कार्रवाई करनी चाहिए। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण नारेबाजी करते रहे। बाद में एसइपीओ भगवान दास सिंवर ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने एसडीएम तथा उपायुक्त को आरोपितों पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र भी दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीणों का नेतृत्व दया राम उलाणिया, राकेश फागोडिया, दीप चंद छिंपा, वेदपाल, हंसराज, कमलवीर, रामकुमार, छोटू राम कड़वासरा, प्रहलाद, हरीश खीचड़ कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे धरना शुरु हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक व्यक्ति ने सरेआम टॉयलेट की पाइप गली में छोड़ रखी है। सारा दिन सड़ांध से वातावरण दूषित रहता है। उपरोक्त को समझाने के लिए कई बार पंचायतें हो चुकी हंै। लेकिन वह नहीं माना तो 12 जून को एसडीएम के पास शिकायत की गई थी। एसडीएम ने बीडीपीओ को कार्रवाई के आदेश दिए। इस संबंध में आरोपित को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के जवाब ने व्यवस्था सुधार के लिए सात दिन का समय मांगा। निर्धारित समय सीमा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत ने बैठक करके उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया।

एसइपीओ को लताड़ लगाई, बोले-ग्रामीणों की शिकायत का समाधान करो
मौका पर पहुंचे विधायक अमित सिहाग के परिवार से एसइपीओ नजदीकियां गिनाने लगे तो विधायक ने उन्हें लताड़ दिया। वे बोले कि यहां नजदीकियां जानने या फिर आवभगत करवाने नहीं आए हैं। ग्रामीणों की शिकायत का समाधान जल्द करो। अगर किसी उच्च अधिकारी से बात करवानी है तो करवाओ। जिस पर एसइपीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बीडीपीओ ने मांगी सहायता
इधर बीडीपीओ ने एसडीएम से सहायता की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को भेजे लिखित पत्र में कहा है कि समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक की डयूटी उनके साथ लगाई जाए। साथ ही डयूटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस सहायता मांगी है।

12 जून 2020

राजस्थान सीमा से लाइव राजस्थान ने शहरी क्षेत्र में प्रवेश रोका, बाइपास से इंट्री कर सकते हैं हरियाणा-पंजाब के लोग


बाइपास पर पहचान पत्र दिखाकर स्क्रीनिंग के बाद राजस्थान दे रहा प्रवेश

पड़ौसी सूबे के मूल निवासियों को अधिक परेशानी, बाहर जाने के लिए अनुमति जरुरी हुई


डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा-पंजाब के लोगों के लिए राजस्थान में इंट्री बैन नहीं है। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। सीमा पर उन्हें पहचान पत्र दिखाना होता है, वे कहां जा रहे हैं, सिर्फ यहीं बताना होता है। पड़ौसी सूबे ने स्थानीय नागरिकों के लिए सीमा सील की है। स्थानीय नागरिक बिना पास राजस्थान से बाहर नहीं जा सकते।
लाइव रिपोर्ट :
हरियाणा के आखिरी छोर पर स्थित गांव चौटाला से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान पुलिस ने स्वामी केशवानंद महाविद्यालय ग्रामोत्थान के सामने सीमा सील कर रखी है। किसी को संगरिया शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। राजस्थान पुलिस के 8-10 जवानों के साथ-साथ भारत स्काऊटस के वॉलंटियर्स योगेश के नेतृत्व में डयूटी कर रहे हैं। हरियाणा, पंजाब के अतिरिक्त राजस्थान के मूल निवासी को भी इस गेट से इंट्री नहीं दी जा रही। लोग राजस्थान के मूल निवासी होने के प्रमाण पत्र तक दिखा रहे हैं, सभी को संगरिया बाइपास के रास्ते से आने के लिए कहा जा रहा है। यह गेट केवल उनके लिए ही खोला जा रहा है, जिनके पास सूबे से बाहर जाने के लिए राजस्थान सरकार की अनुमति है। संगरिया के मूल निवासी हरप्रीत को गेट पर रोका गया है। कार में उसके साथ उसकी पत्नी तथा बच्चा है। तीनों चौटाला से वापिस घर जा रहे हैं। उन्हें आगे नहीं बढऩे दिया जा रहा। बाइक पर पत्नी, बच्चे संग बठिंडा से लौटा संगरिया का रमेश कुमार भी जाम में फंसा हुआ है। उसका कहना है कि वह ससुराल गया था। पंजाब, हरियाणा सीमा क्रॉस करने में मुझे कोई परेशानी नहीं आई। अपने सूबे पहुंचा हूं तो सीमा पर रोक लिया गया। कहते हैं कि संगरिया बाइपास के रास्ते आओ।

राजस्थान से बाहर जाने वालों को परमिशन जरुरी है। अन्य प्रदेशों से आने वालों को शहर की सीमा पर रोका जा रहा है। उन्हें संगरिया बाइपास से आने के लिए कहा जा रहा है। क्योंकि वहां स्क्रीनिंग हो रही है। राजस्थान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। हां, बसें तो पूरी तरह से बंद हैं।
-अनिल कुमार
(संगरिया शहर की सीमा पर तैनात राजस्थान का अध्यापक)

राजस्थान को सुरक्षित रखने के लिए हम वालंटियर्स सेवारत हैं। हमारा कार्य लोगों को जागरुक करना है। संगरिया शहर के प्रवेश द्वार को बंद किया गया है। यहां से किसी को इंट्री नहीं दी जा रही।
-योगेश कुमार, भारत स्काऊट

11 जून 2020

एक हफ्ते के लिए राजस्थान सीमा सील, हरियाणा रोड़वेज को नो एंट्री

सीमाएं सील होते ही लगा जाम, वापिस भेजे वाहन
नाके लगाकर नियंत्रित होगा यातायात, जांच व स्वीकृति के बाद होगा आवागमन

डबवाली(लहू की लौ)राजस्थान में कोरोना महामारी मामलों में वृद्धि होने से बुधवार को हरियाणा व पंजाब सीमाएं बंद होने के साथ नाकाबंदी दौरान गहनता से छानबीन करने व बिना स्वीकृति वाहनों को वापिस भेजने का दौर शुरु हो गया। दोपहर में संशोधित आदेश के बाद आवागमन को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया। हरियाणा सीमा से सटे इलाके रतनपुरा तिराहे से हरियाणा, दिल्ली व पंजाब की ओर, ग्रामोत्थान कॉलेज के पास हरियाणा ढाबां व हरिपुरा के पास से पंजाब व हरियाणा तथा माला रामपुरा में पंजाब सीमाओं पर अंतरराज्यीय आवागमन को पुलिस चैक पोस्ट लगा कर यातायात को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया है। बिना अनुमति-पत्र के राजस्थान में अन्य राज्य के लोगों को प्रवेश नहीं दिया। राज्य से बाहर जाने वालों को बिना पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। अचानक आए आदेश के चलते मानवीय दृष्टिकोण से विशेष परिस्थितियों में  कुछ देर राहत दी गई। कॉलेज नाके पर अध्यापक अनिल व जोगेंद्र, हवलदार गुरतेज सिंह तथा दो आरएसी जवान तैनात हैं। यहां नाकाबंदी होने के साथ दोनों ओर तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हरियाणा रोड़वेज, कुछ निजी वाहनों समेत इधर से हरियाणा की ओर जा रही बसों को वापिस भेज दिया। नाकाबंदी की व्यवस्था सात दिनों के लिए प्रारंभिक तौर पर लागू की गई है।

विफलता छिपाने के लिए सीमाएं सील करना है औचित्यहीन
उधर झोरड़ खाप ने राजस्थान की सीमाओं को सील करने को औचित्यहीन बताया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ऐसा निर्णय लिया है। प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या चिंता पैदा करती है लेकिन एकाएक निर्णय से पहले लोगों की परेशानियों की अनदेखी की गई। श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, रावतसर, हनुमानगढ़, संगरिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या ना के बराबर है।

हरियाणा में कोई रोक टोक नहीं
इधर राजस्थान सीमा से सटी हरियाणा सीमा आवाजाही के लिए खुली हुई है। कोई रोक टोक नहीं है। चौटाला सीमा पर तैनात डयूटी मजिस्ट्रेट सुनील जोशी ने बताया कि राजस्थान में सख्ती बरती जा रही है। हरियाणा सरकार की ओर से सीमा सील सम्बन्धी कोई आदेश पारित नहीं है।

राजस्थान के अधिकारी बोले-हरियाणा रोड़वेज पुन: ना आएं
हरियाणा रोड़वेज की बस दोपहर को डबवाली से हनुमानगढ़ के लिए चली थी। दोपहर बाद करीब 1 बजे संगरिया बायपास पर रोक लिया गया। बस को बिट्टू सिंह चला रहा था, जबकि परिचालक रणबीर सिंह तैनात था। बस में करीब 22 सवारियां मौजूद थी। राजस्थान के अधिकारी ने कहा कि बस को पुन: ना लाया जाए। हालांकि उन्होंने रोड़वेज में सवारियों होने के कारण बस को जाने दिया। डबवाली सबडिपो के अधिकारी सुच्चा सिंह ने कहा कि राजस्थान में बस को रोका गया है। उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद ही वीरवार को बस रवाना होगी।

10 जून 2020

पीजी स्टूडेंट व रिसर्च स्कॉलर के लिए खुल सकती है यूनिवर्सिटी, दुष्यंत चौटाला मिले राज्यपाल से

चण्डीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने आज राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल  सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाका०त कर विभिन्न विषयों पर बातचीत की।
बातचीत के दौरान राज्यपाल आर्य ने कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए अब तक सरकार द्वारा उठाए गए कदमों एवं प्रबंधों के बारे भी उप-मुख्यमंत्री से जानकारी प्राप्त की। उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में औद्योगिक, वाणिज्य व अन्य आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।
राज्यपाल ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इसके साथ-साथ उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्य की भी प्रशंसा की।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग भी है ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने में केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों व मापदंडों का पूर्णत:पालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होना चिंता का विषय है। इस समय आमजन को और अधिक जागरूक रहने के जरूरत है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि संबंधित क्षेत्रों में सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करवाई जाए।
उप-मुख्यमंत्री ने राज्यपाल, जो प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं, से  विश्वविद्यालयों में लॉकडाउन के कारण प्रभावित अनुसंधान और शैक्षणिक गतिविधियों को पुन: संचालित करने पर भी चर्चा की और इसके लिए विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से बातचीत कर आगे की कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए ताकि केन्द्र सरकार की तरफ से भविष्य में आने वाले अनलॉक-2 की गाइडलाईन के अनुरूप इन गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभिन्न कक्षाओं के सैमेेस्टर की तिथियों में संशोधन करने पर भी राज्यपाल से चर्चा की। 

09 जून 2020

मुझे लोगों की तरह फर्जी पोस्ट डालने की आदत नहीं है, हम धरातल पर काम करने वालों में से हैं : अभय चौटाला

चंडीगढ़(लहू की लौ)इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान  भाजपा-जजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कोरोना की आड़ में जहां किसान को लूट लिया और व्यापारी का व्यापार खत्म कर दिया। सरकार 20 हजार करोड़ रुपए का राजस्व घाटा दिखाकर अतिरिक्त कर्ज का बोझ जनता पर लादने जा रही है। हजारों करोड़ रुपए के फर्जी बिलिंग करके लाखों
लोगों की गाढ़े खून-पसीन की कमाई को खाने का काम कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को श्वेत-पत्र जारी कर लोगों को बताना चाहिए कि इस कोरोना महामारी में कितना पैसा हुआ है और किस-किस मद में खर्च हुआ है। कोरोना पॉजीटिव के पीडि़त लगातार बढ़ रहे हैं, उन्हें समय पर न खाना दिया जाता और न ही इलाज किया जा रहा है, केवलमात्र औपचारिकता ही पूरी कर रहे हैं।
इनेलो नेता ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को आज भी लूटा जा रहा है, चने की खरीद नहीं हो रही, 20 हजार किसानों की सरसों घर पर पड़ी है व कागजों में 100 प्रतिशत गेहूं की अदायगी दिखा दी और असल में भुगतान अभी तक भी नहीं किया गया है। सरकार की ओपन मार्केट योजना किसानों के लिए संकट खड़ा कर रही है। आज भी पानीपत और करनाल का किसान जिसने यूपी में गन्ना डाला था, उनका सैकड़ों करोड़ बकाया रुपया फंसा पड़ा है। यही हालत आने वाले वक्त में धान में भी होगी। सरकार ने एमएसपी से बचने के लिए यह ओपन मार्केट योजना शुरू की है। पत्रकारों द्वारा घरवापसी के सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने बताया कि चौधरी देवी लाल की विचार धारा में लोगों ने अपना विश्वास व्यक्त करना शुरू कर दिया है जो किसी वजह से हमसे अलग हो गए थे और जो किसी गलतफहमी का शिकार होकर दूसरी पार्टी के लिए काम कर रहे थे आज वो लोग फिर ये जुडऩा शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को भी जजपा के दो राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने अपने साथियों सहित इनेलो में अपनी आस्था जताई।
इनेलो नेता ने बताया कि आने वाले समय में इनेलो लोगों का विश्वास जीतने का काम करेगी और आने वाले समय में ऐसे हालात होंगे कि सभी लोग घरवापसी करेंगे और नए लोग हमारे साथ आएंगे, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
बरोदा उप-चुनाव पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने कहा कि उप-चुनाव के नतीजे आपकी कलम को यह लिखने पर मजबूर कर देगी कि असली विपक्ष इनेलो है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश सरकार को सरकार नहीं जुगाड़ मानता हूं और जुगाड़ ज्यादा दिन नहीं चल सकता। अगर कोई इस जुगाड़ से छुटकारा दिला सकता है तो वो केवलमात्र इनेलो ही है।  उन्होंने बताया कि वो उप-चुनाव में लड़ेंगे, अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे और अपने उम्मीदवार के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।

06 जून 2020

स्कूल में 11 पौधे लगाकर शुरू किया पौधारोपण अभियान

डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच साल से चलती आ रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए GPS  अगुणिया बास चौटाला स्कूल मे स्टॉफ व ग्रामीणों ने साथ मिलकर 11 पौधे स्कूल में लगाए।
इस मौके पर जन नायक युवा क्लब के साथियों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण दिवस हम पूरे जून माह प्रति दिन पौधे लगाएंगे और आने वाले समय पर जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखरेख व नए पौधे लगाकर पूरे गांव को हरियाणा का सबसे ग्रीन गांव बनाया जाएगा।
इस मौके पर अध्यापक अरविंद शर्मा, अध्यापक भजन लाल,जेपी गोदारा, छोटू सहारण,पवन स्वामी, आंनद बिश्नोई,अनिल पुनिया, मुकेश खदरिया, महावीर स्वामी, कृष्ण सोनी।

चना किसानों से हो रहीं लूट-अभय सिंह

चंडीगढ़ (लहू की लौ) इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बताया कि पिछले दिनों हिसार की मंडी में चना किसानों की लूट का मामला सामने आया कि सरकारी एजेंसी हैफेड द्वारा प्रति बोरी की तुलाई में करीब 5 किलो चने की ज्यादा की लूट की गई, इसमें करीब 250 रुपए प्रति बोरी किसानों को लूटा गया। दुर्भाग्य की बात तो ये है कि इस दौरान वहां जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था और किसानों को रातभर मंडियों में ही सोना पड़ा। किसानों से 100 रुपए आढ़त के नाम पर भी काटे गए जबकि सरकार पहले ही कह चुकी है कि चने की खरीद में किसान से कोई भी आढ़त का पैसा नहीं काटा जाएगा। इस दौरान किसानों ने मंडी प्रधान व सरकारी एजेंसी के अधिकारियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा-जजपा किसानों की आज तक की सबसे बड़ी अनेदखी करने वाली सरकार साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसी द्वारा किसानों को लूटने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी धान, गेहूं और सरसों की फसलों को लेकर किसानों को लूटने के मामले प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो चुके हैं। हिसार की मंडी में चने की फसल के लिए किसान पहले दर-दर भटकता रहा फिर जब तोलने का समय आया तो प्रत्येक कट्टे में सरकारी एजेंसी हैफेड द्वारा प्रति कट्टा पांच किलोग्राम अधिक तोला गया। किसानों द्वारा जब ये चोरी पकड़ी गई तो सरकार की पोल खुल गई।
इनेलो नेता ने सरकार के उस दावे को खोखला करार देते हुए कहा कि जो सरकार ग्रेड-1 धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1835 से 1887 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने पर अपनी पीठ थपथपा रही है, वह तो मात्र 2.9 प्रतिशत की बढ़ौतरी है जबकि सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार अपने आपको किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीट रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई राहत सरकार द्वारा नहीं दी गई है। ऊपर से मंडियों में किसानों को लूटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। चने के दाने का साइज छोटा बताकर खरीद न करना किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। किसानों से करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से लेकर खराब चने की खरीद का मामला भी सामने आया है जबकि जिस किसान का चना अच्छी गुणवत्ता का है उसका चना नहीं खरीदा जा रहा है। हद तो तब हो गई जब किसानों से खाने के 60 रुपए सरकार द्वारा वसूले गए। 

05 जून 2020

चौटाला में ओलावृष्टि से नरमा को नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा

डबवाली(लहू की लौ)वीरवार शाम को गांव चौटाला में ओलावृष्टि से संगरिया रोड पर हनुमान मंदिर के पीछे स्थित खेतों में नरमा की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा मांगा है। किसान राजेश बिश्नोई, पवन कुमार, हनुमान, महावीर नैन, दलीप बिश्नोई ने बताया कि शाम को करीब 15 से 20 मिनट तक ओलावृष्टि हुई है। जिससे नरमा के पौधे की टहनी टूट गई है। फसल को करीब 100 फीसद नुकसान हुआ है। इस सम्बंध में उन्होंने प्रशासन को सूचित किया है। किसानों के अनुसार प्रति एकड़ खर्च करीब 6000 हुआ था, मेहनत अलग हुई थी। प्राथमिक नजर से फसल लगभग खराब हो चुकी है। किसानों के अनुसार पुन: खेत तैयार करने और नरमा बीजांत करने में काफी समय लगेगा। हालात इतने खराब हैं कि यह असम्भव प्रतीत होता है। किसानों के अनुसार ओलावृष्टि गांव के एक हिस्से में हुई,उसी क्षेत्र के खेत प्रभावित हुए।

02 जून 2020

अफीम तस्करों ने पुलिस को करवाई चोर रास्तों की पहचान


मुख्य आरोपित को पकडऩे के लिए राजस्थान रवाना हुई चौटाला पुलिस
डबवाली(लहू की लौ)अफीम तस्करी में पकड़े गए चौटाला गांव के कांकरिया वास निवासी रामचंद्र बिश्नोई (35) तथा संगरिया के वार्ड नं. 23 निवासी वेदप्रकाश (30) ने तीन दिन की रिमांड अवधि के पहले दिन पुलिस को जोधपुर से चौटाला तक के चोर रास्तों की पहचान करवा दी है। बताया है कि वे इन रास्तों के जरिए ही 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लाए थे। इसके साथ ही मुख्य अफीम तस्कर की पहचान करवाई है। उसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम जोधपुर के कस्बा ओशिया रवाना हो गई है। आरोपितों ने यह भी बताया कि मुख्य तस्कर ने अफीम की डिलीवरी घर के नजदीक एक जगह पर दी थी। डेढ़ लाख रुपये में अफीम का सौदा करके 80 हजार रुपये दिए थे। शेष रकम बाद में देने की बात कही थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने सच कहा है या झूठ इसका खुलासा मुख्य आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही होगा।
बता दें, एसटीएफ हिसार के एसआइ महेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने शनिवार शाम को चौटाला गांव में संगरिया रोड पर रामचंद्र बिश्नेाई तथा वेदप्रकाश को इटियोस गाड़ी में अफीम दूध समेत पकड़ा था। रामचंद्र चौटाला आइटीआइ में माली के पद पर कार्यरत है, वह पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई का बेटा है। जबकि वेदप्रकाश खुद कार चालक है, उसके पिता राजस्थान में निजी बस पर चालक की नौकरी करते हैं।

आरोपितों ने पहले दिन काफी कुछ बताया है। पुलिस से बचने के लिए चौटाला से जोधपुर के बीच आने वाले चोर रास्तों की पहचान करवाई है। हम मुख्य आरोपित को पकडऩे का प्रयास कर रहे हैं।
-शैलेंद्र कुमार, प्रभारी, पुलिस चौकी चौटाला

ओलावृष्टि से नरमा की फसल को 30 फीसद नुकसान

डबवाली(लहू की लौ)सोमवार को तेज आंधी के साथ बरसात आई और फिर ओलावृष्टि शुरु हो गई। चौटाला बेल्ट के कई गांवों में ओलावृष्टि का समाचार है। नया राजपुरा गांव में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई बताई जाती है। करीब 1500 एकड़ में बिजांत नरमा की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई। किसान नेता मिट्ठू कंबोज के अनुसार ओलों का आकार काफी था। ओलों के कारण नरमा के छोटे-छोटे पौधे उखड़ गए तो बड़े पौधों को नुकसान पहुंचा। करीब 30 फीसद नरमा की फसल को नुकसान पहुंचा है। सरकार को तुरंत स्पैशल गिरदावरी करवाकर राहत देनी चाहिए। कंबोज के अनुसार सरकार के पास मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रकबा संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध है। ऐसे में सरकार को बिना आनाकानी किए मदद करनी चाहिए।

01 जून 2020

अभय सिंह के नेतृत्व में इनेलो का लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना कल

सिरसा (लहू की लौ) हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं व सरसों खरीद का भुगतान आढ़तियों व किसानों को 72 घंटे में न करने के विरोध में इनेलो
द्वारा कल सिरसा में लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा। धरने की अध्यक्षता खुद ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला करेंगे। इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि यह धरना कल सुबह 9 बजे शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने आढ़तियों व किसानों को गेहूं की खरीद का भुगतान 72 घंटे में करने का वादा किया था जो पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। प्राइवेट बैंकों में खाता खोलने का जो आदेश दिया था, उसमें भी घोटाले की बू आ रही है। फसल पंजीकरण के लिए सरकार ने जो पोर्टल बनाया था, वह भी नकारा साबित हुआ है। इन सभी मुद्दों को उठाने के लिए अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि धरने के दौरान सरकार के नियमों व सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचने की अपील की है।

जोधपुर से 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लेकर आ रहा चौटाला आइटीआइ का माली दोस्त समेत गिरफ्तार

एसटीएफ हिसार ने मुखबरी के आधार पर दबोचा, चौटाला गांव के पूर्व सरपंच का बेटा है माली रामचंद्र
अंतरराजीय सीमा क्रॉस की, राजस्थान के पांच जिलों से होते हुए चौटाला गांव में ले आए अफीम दूध
डबवाली(लहू की लौ)स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हिसार ने गांव चौटाला में संगरिया रोड पर कार सवार दो युवकों को 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध समेत गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव चौटाला के कांकरिया वास निवासी रामचंद्र (35) तथा संगरिया के वार्ड नं. 23 निवासी वेदप्रकाश (30) के रुप में हुई है। दोनों जिला जोधपुर (राजस्थान) के कस्बा ओसिया से डेढ़ लाख रुपये में अफीम खरीदकर लाए थे। अफीम को आगे दोगुणी कीमत पर बेचना था। पुलिस के अनुसार नशा तस्कर 29 मई को चौटाला से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। शनिवार देर शाम को ओएसवीएन कॉन्वेंट स्कूल के सामने हरियाणा नंबर की इटियोस कार में सवार दोनों अफीम समेत पकड़े गए। एसटीएफ के एसआइ महेंद्र सिंह की शिकायत पर चौटाला पुलिस ने उपरोक्त दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने नशा तस्करों को रविवार को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों का तीन दिवसीय पुलिस रिमांड जारी किया है।

पूर्व सरपंच का बेटा है रामचंद्र, आइटीआइ में करता है नौकरी
नशा तस्करी में पकड़ा गया रामचंद्र चौटाला गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई का बेटा है। वह पिछले करीब 10 सालों से चौटाला आइटीआइ में डीसी रेट पर माली के पद पर कार्यरत है। पूर्व सरपंच के मुताबिक करीब चार साल पूर्व उसका बेटा 100 ग्राम अफीम समेत राजस्थान में पकड़ा गया था। उस मामले में वह बरी हो गया था। लेकिन एक साल से उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। उसके पास गाडिय़ां आती-जाती रहती थीं। करीब 8 माह पहले उसे टोका था कि वह गलत धंधा कर रहा है, तो उसने कहा था कि वह कुछ गलत नहीं कर रहा। रात 8.30 बजे उसे सूचना मिली थी कि रामचंद्र पकड़ा गया है। इधर दूसरा आरोपित वेदप्रकाश कार चालक है। उसके पिता राजस्थान में एक निजी बस चलाते हैं।

एसटीएफ हैरान-1900 किलोमीटर में किसी ने रोका तक नहीं
चौटाला से जोधपुर के कस्बा ओशिया की दूरी करीब 950 किलोमीटर है। मतलब आने-जाने पर 1900 किलोमीटर का सफर तय होता है। नशा तस्करों के लिए यह बेहद आसान सफर रहा। चूंकि नशा तस्करों के पास ई-पास नहीं था। बगैर ई-पास वे राजस्थान का जिला हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, मेड़ता सिटी क्रॉस करके जोधपुर पहुंच गए। फिर वापिस आ गए। एसटीएफ यह देखकर हैरान है। हालांकि पुलिस मुख्य नशा तस्कर को पकडऩे के साथ-साथ चोर रास्तों का मेप भी तैयार करेगी।


लॉक डाऊन मे 1 किलो 800 ग्राम अफीम खरीदने के लिए जोधपुर जाना और फिर जोधपुर से वापिस आना गंभीर मामला है। कहीं रास्ते पर चैकिंग नहीं हुई? मेरे साथ एएसआइ बलजीत सिंह, मुख्य सिपाही जलौरा सिंह, विजय कुमार, सिपाही विवेक कुमार थे। हम चौटाला बस अड्डा पर मौजूद थे, तभी मुखबरी मिली थी। पता चला है कि दोनों आरोपित 2-3 बार जोधपुर के कस्बा ओसिया से अफीम ला चुके हैं।
-एसआइ महेंद्र सिंह, एसटीएफ हिसार

29 मई 2020

युवा उद्यमशील बनने के लिए अग्रसर हों-दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के उप मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे उद्यमशील बनने की ओर भी अग्रसर हों क्योंकि केन्द्र सरकार ने कुटीर, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों की परिभाषा को बदलकर इनके पूंजी निवेश व वार्षिक कारोबार का दायरा भी बढ़ाया है। इसी कड़ी में एमएसएमई उद्यमियों को सभी प्रकार के विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने व उद्यम स्थापित करने के लिए अन्य प्रक्रियाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने अपने उद्योग विभाग में अलग से एमएमएमई निदेशालय गठित करने का निर्णय लिया गया है।
उप-मुख्यमंत्री जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने इस सम्बन्ध में आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में इन उद्योगों में आर्थिक लेन-देन तो बढ़ेगा ही और साथ ही देश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में बड़े उद्योगों की
तरह इनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केन्द्र सरकार के हाल ही में घोषित किये गए आर्थिक पैकेज का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद औद्योगिक एवं अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों को अपनी पहले जैसी सामान्य स्थिति की ओर बढ़ाना है, जो राज्य सरकार की प्राथमिकता भी है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के बाद देश के सकल घरेलू उत्पाद को पुन$:पटरी पर लाया जा सकेगा तथा यह पैकेज औद्योगिक विकास के लिए एमएसएमई उद्योगों के लिए एक लिवरेज का काम करेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इससे पहले भी एमएसएमई उद्यमियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी अगस्त माह तक नई उद्यम प्रोत्साहन नीति-2020 को तैयार किया जा रहा है, एमएसएमई पर भी मुख्य रूप से फोकस किया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र तथा विनिर्माण क्षेत्र के साथ-साथ सेवा क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद दर में महत्वपूर्ण योगदान है तथा हरियाणा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, विशेषकर गुरुग्राम में सेवा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विस्तार हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा सेवा क्षेत्र को एमएमएमई में शामिल करने की घोषणा से प्रदेश के राजस्व में भी निश्चित रूप से वृद्धि होगी। 

28 मई 2020

पॉलीथीन मुक्त हो चौटाला गांव व स्वच्छ सुंदर रहे हमेशा-सहारण

डबवाली (लहू की लौ)सेवक अनिल सहारण एडवोकेट ने जननायक यूथ क्लब चौटाला व ग्रामीणों साथ मिलकर चौटाला गांव के मेन बाजार मे व्यापार मंडल दुकानदार भाईयो को जागरूक करते हुए नई मुहिम पॉलीथीन मुक्त हो चौटाला गांव की शुरूआत की।
हाल मे अनिल सहारण ने गांव का युवा क्लब मे शामिल हुए और अपने अनुभव गांव वासियों मे बॉट रहे हैं। युवाओं को समाज सेवा मे नई दिशा देते हुए उन्होंने पूरे चौटाला गांव और वॉटर वक्र्स की डिग्गियों की सफाई का कार्य करवाया।
पॉलीथीन मुक्त चौटाला की मुहिम मे दो बड़े डस्टवीन मेन बाजार चौटाला में जननायक यूथ क्लब ने लगवाये हैं। वकील का मानना है की पॉलीथीन सरकार बंद करे इससे अनेक बीमारियां फैलती हैं हम इसे
जलाते हैं तो इसका धुआं पार्यावरण को दूषित करता है और जमीन मे डालते तो भूमि को बंजर बना देता है।
 गांव में नालियां व्लॉक होना पॉलीथीन का कारण है। गांव में 70 प्रतिशत लोगों भी कपड़े के थैले यूज करने शुरू कर दें तो इस कार्य में सफलता मिलेगी। और अगर बिल्कुल मजबूरी में करना भी पड़े तो इसको घर में डिब्बा लगा ले। सुरक्षित जगह रखें और बाहर ना गली में ले जाए।

27 साल पहले चौटाला के रास्ते गोरीवाला तक पहुंचा था टिड्डी दल, वापिस लौटने के सात दिन तक अंडे ढूंढ़ते रहे थे अफसर



अब फिर से दहशत में किसान तथा कृषि विभाग, 1993 में चकजालू, रामगढ़ तथा गोरीवाला में नहर किनारे पेड़ों पर बैठ गया था टिड्डी दल

डबवाली(लहू की लौ)किसानों के साथ-साथ कृषि विभाग को टिड्डी दल का डर सता रहा है। सभी की नजर राजस्थान सीमा पर लगी हुई है। राजस्थान के कृषि विभाग से लोकेशन जानने के बाद हरियाणा कृषि विभाग प्रबंध करने में जुटा हुआ है। बुधवार को सूचना मिली कि हनुमानगढ़ के गांव धौलीपाल के समीप पांच किलोमीटर लंबा झुंड नजर आया है। झुंड चार-पांच भागों में बंट गया है। एक झुंड ऐलनाबाद तो दूसरा झुंड पंजाब सीमा में प्रवेश कर सकता है। ऐसे में प्रशासनिक अमला ने ऐलनाबाद का रुख कर लिया। वहीं पंजाब तथा राजस्थान से सटे डबवाली इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई। चूंकि हवा के रुख के साथ ही टिड्डी दिशा बदलती है। कई हिस्सों में बंटने से यह ज्यादा खतरनाक हो गया है। बताया गया है कि किसान पानी के ड्रम भर सकें, इसलिए नहरी विभाग को माइनर में पानी छोडऩे के लिए कहा गया है। कृषि विभाग ने ब्लाक स्तरीय इंचार्ज लगाए हैं। डबवाली ब्लॉक का इंचार्ज एडीओ विशाल भादू को लगाया गया है। वहीं मंगलवार शाम तक राजस्थान से सटे गांव कालुआना तथा चौटाला में एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने किसानों के साथ बैठक करके जागरुक किया। इस मौके पर डीडीए बाबू लाल तथा अन्य कृषि अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि सूचना मिलने के 20 मिनट के भीतर संबंधित स्थल तक छिड़काव के लिए दवा उपलब्ध करवाई जाएगी।

रामगढ़, चकजालू तक पहुंच गई थी टिड्डी
कृषि विभाग से रिटायर्ड बीएओ सुरजीत सहारण ने अक्तूबर 1993 को याद करते हुए बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि टिड्डी दल चौटाला सीमा से आएगा। हुआ भी ऐसा, गंगा होते हुए टिड्डी दल रामगढ़, चकजालू, गोरीवाला एरिया में पहुंच गया। अंधेरा हो गया था, इस वजह से नहर के किनारे पेड़ों पर बैठ गया। सूचना मिलने पर गंगा गांव में एसडीओ के साथ दो दर्जन एडीओ पहुंचे थे। स्प्रे के लिए दवा मंगवाई गई थी। हम सुबह की प्रतीक्षा कर रहे थे, जैसे ही सूर्योदय हुआ तो टिड्डी वापिस चौटाला से राजस्थान सीमा में चली गई। इसके बाद हम करीब एक हफ्ते तक टिड्डी के अंडे ढूंढ़ते रहे थे, लेकिन हमें कहीं नहीं मिले। उस समय करीब दो किलोमीटर लंबा झुंड था।

पहले गुलाबी, फिर ब्राऊन, तीसरी अवस्था में पीले रंग की हो जाती है टिड्डी
टिड्डी की तीन अवस्थाएं होती हैं। सबसे छोटे आकार की टिड्डी गुलाबी रंग की होती है। दूसरी अवस्था में इसका रंग ब्राऊन हो जाता है। व्यस्क टिड्डी पीले रंग की होती है। मादा टिड्डी की पहचान है कि उस पर काले धब्बे होंगे। चट्ठा गांव के खेतों में पांच माह पहले जो टिड्डी थी, वह दूसरी अवस्था की है। उसमें से कोई मादा नहीं थी। बताते हैं कि मादा टिड्डी जमीन पर बैठती है, अपने उदर भाग को जमीन की नमी तक 15 सेंटीमीटर तक लेजाकर अंडे देती है।


चौटाला गांव के किसान दया राम ऊलाणिया के अनुसार वर्ष 1993 का भयावह दौर याद आता है। वह 10वीं कक्षा में था। किसी ने शाम को टिड्डी दल देखा। जिसकी लंबाई कई किलोमीटर थी। विद्यालय से छुट्टी कर दी गई, ताकि टिड्डी दल से निपटा जा सकें। उस वक्त ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर लिया था। तब जिला प्रशासन अलर्ट हुआ था। दल को देखा जरुर गया था। लेकिन नुकसान नहीं हुआ। संभव है कि हवा का रुख बदलने के कारण वह वापिस चला गया हो।