सिर्फ 59 सेकंड में 100 बार सेतु बंधासन कर बनाया नया कीर्तिमान
डबवाली(लहू की लौ) डबवाली की 23 वर्षीय बेटी डॉ. सेजल ने अपनी असाधारण प्रतिभा से शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने महज 59 सेकंड में 100 बार सेतु बंधासन (ब्रिज पोज) योग मुद्रा बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।
यह रिकॉर्ड उन्होंने एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के दौरान बनाया। डॉ. सेजल डबवाली के जवाहर नगर निवासी और अध्यापक ज्ञान मजोका की पुत्री हैं और वर्तमान में फिजियोथेरेपी में मास्टर डिग्री कर रही हैं।
योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपीलअपनी इस उपलब्धि पर डॉ. सेजल ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी बेहद सहायक है। उन्होंने युवाओं से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और नशे से दूर रहने की अपील की। उनका मानना है कि इस रिकॉर्ड के पीछे उनका नियमित अभ्यास, आत्मविश्वास और धैर्य ही रहा।
डॉ. सेजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता ज्ञान मजोका, माता सीमा और भाई इंजीनियर संगम मजोका को दिया है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व का विषय बन गई है।
--#DrSejalMojoka #SetuBandhasanaRecord #IndiaBookOfRecords #YogaChampion #DabwaliPride #YoungAchiever #FitnessInspiration #BridgePoseMaster #HaryanaKiBeti #SehatBhiSanskritiBhi #YouthIcon #SayNoToDrugs #YesToYoga #WomenInFitnessv #RecordBreaker #FamilySupportMatters #ProudMoment #InspirationForAll #DeshKiBeti,,#59Seconds100Asanas




