Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

sirsa news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sirsa news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

05 जून 2020

शहर की सड़कों के सौंदर्यकरण में रोड स्वीपिंग मशीन निभाएगी अहम भूमिका : उपायुक्त

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने नगर परिषद कार्यालस से रोड स्वीपिंग मशीन को झंडी दिखाकर किया रवाना
सिरसा(लहू की लौ) रोड स्वीपिंग मशीन अब सिरसा शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने में सहभागी बनेगी। शुक्रवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने नगर परिषद कार्यालय से मशीन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर परिषद वाइस चेयरमैन रणधीर सिंह, नगर परिषद सचिव गुरशरण सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक जोगिंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला के शहरी क्षेत्र की सौंदर्यकरण में रोड़ स्वीपिंग मशीन अहम भूमिका निभाएगी। शहरी क्षेत्र की सड़कों को ये मशीन मिलने के बाद और अधिक सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी। उन्होंने कहा कि सफाई के साथ ही इस मशीन के माध्यम से सड़क से कचरा भी रोड स्वीपिंग मशीन उठाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे सफाई व्यवस्था के कार्य में आगे आकर अपने शहर को साफ.सुथरा बनाये रखने में अपनी भूमिका अदा करें। सफाई व्यवस्था को बेहतर रखकर हम एक सुंदर समाज की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता एक बेहतर उपाय है। हर व्यक्ति साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना सहयोग करें। उपायुक्त ने मशीन को चलवाकर मशीन की सफाई तकनीक की
जानकारी ली।
एक्सईएन सुमित मलिक ने उपायुक्त को रोड स्वीपिंग मशीन की कार्यशैली के बारे में बताया कि मशीन में बड़े-बड़े साइज के ब्रश लगे हैं। ये मशीन के सेंटर और साइड में लगे हैं,जो सड़कों की सफाई करते रहते हैं। दोनों तरफ लगे ब्रश गोल-गोल घूम कर कचरे को सड़क के बीचों-बीच लाते हैं और बीच का ब्रश सड़क से कचरे को सेक्शन के माध्यम से डम्प टैंक में एकत्र करता है। उन्होंने बताया कि मशीन में साथ-साथ छिड़काव होने से सफाई के दौरान धूल नहीं उठेगी। 

एसडीएम कार्यालय के आगे कर्मचारियों का धरना, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन

डबवाली(लहू की लौ)सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले विभिन्न विभागीय यूनियनों के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष दो घंटे धरना दिया। मांग व मुद्दों को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर रोष जताया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सर्वकर्मचारी संघ डबवाली के प्रधान सुभाष ढ़ाल कर रहे थे। दोपहर बाद 1 बजे कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार संजय चौधरी को ज्ञापन सौंपा। धरने का संचालन कृष्ण कायत ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार कोविड-19 आपातकाल की आड़ में कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, उनके आर्थिक हितों पर कुठाराघात कर रही है। महंगाई भत्ते व एलटीसी सहित अन्य भत्तों पर रोक लगाना इसी कड़ी का हिस्सा है । 1983 पीटीआई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदत्त समय पूर्व कार्य मुक्त करना कर्मचारी विरोधी नीतियों का नतीजा है । हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सहसचिव गुरमीत सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए सरकार से मांग की कि दस वर्षों से विभाग में सेवा कार्य कर रहे पीटीआई शिक्षकों के हित में सरकार सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करे व कोई नीति बनाकर इन्हें सेवा सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन डबवाली के प्रधान राहुल शर्मा ने सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व स्वास्थय विभाग सहित सभी विभागों में लगे आउटसोर्सिंग से हटाए गए कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग की और सरकार को चेताया कि कर्मचारी विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और तुगलकी फरमानों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
धरने को स्वास्थ्य विभाग से सुमित्रा देवी, मिड-डे-मील वर्कर यूनियन की प्रधान राज रानी, आंगनबाड़ी यूनियन की पूर्व प्रधान वीरों देवी, भवन-निर्माण कामगार यूनियन के प्रधान राजविंदर सिंह व प्रधान सुभाष ढाल ने भी संबोधित किया। धरने में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से सचिव कालूराम, राजेंद्र जाखड़, नानक चंद,बलौर सिंह, गुरविंदर सिंह, भीमराय, मनोज बूमरा वोकेशनल एजुकेशन यूनियन से राजवीर सिंह के अलावा बहुत से अध्यापकों, मिड-डे-मील वर्कर्स , आंगनबाड़ी,  बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

04 जून 2020

फायर ब्रिगेड कर्मियों की भूख हड़ताल को समर्थन

सिरसा(लहू की लौ)हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा डिपो के वरिष्ठ उपप्रधान व डबवाली सब डिपो के प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर फायर ब्रिगेड कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे भूख हड़ताल पर उपस्थित चालक रोहताश कुमार फायरमैन विक्रम कुमार वह साथ दे रहे महासचिव सुखदेव सिंह सचिव राजेश सरवन कुमार सुरेंद्र पाल कुलदीप मौजूद थे।

02 जून 2020

सिरसा से जल्द ही अंतर्राज्यीय, राज्यीय व लोकल रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज की 26 बसें

ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा के साथ-साथ ऑफ लाइन टिकट की होगी सुविधाग्रामीण रूटों पर केवल ऑफ लाइन टिकट दी जाएगी, यात्री के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना व मॉस्क लगाना होगा अनिवार्य

3 जून को डबवाली से चलने वाली बसों का शैडयूल*

समय                   रुट
सुबह 7.15 बजे    हनुमानगढ़
सुबह 7.30 बजे    सिरसा
सुबह 10 बजे       सिरसा
सुबह 10.05 बजे  श्री गंगानगर


सिरसा (लहू की लौ)हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक के.आर.कौशल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला से अंतर्राज्यीय, राज्यीय व ग्रामीण मार्गों पर जल्द ही 26 बसें चलाई जाएंगी। यात्रियों को लंबे रूट की बसों में ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ ऑफ लाइन टिकट की भी सुविधा दी जाएगी, जबकि ग्रामीण रूटों पर चलने वाली बसों में केवल ऑफ लाइन टिकट की सुविधा होगी और लोकल बस सभी ग्रामीण अड्डों पर रूकेगी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (द्धह्लह्लश्चह्य:/द्धड्डह्म्ह्लह्म्ड्डठ्ठह्य.द्दश1.द्बठ्ठ) पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। 
इन रूटों पर चलेंगी बसें :
महाप्रबंधक के.आर.कौशल ने बताया कि जल्द ही सिरसा से विभिन्न रूटों के लिए बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सिरसा से चंडीगढ, पानीपत, गुरूग्राम, जयपुर, रोहतक, नोहर, भादरा, हनुमानगढ, गंगानगर, डबवाली, संगरिया, खारियां, बणी, हिसार व रोहतक के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।  
उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें खुलेंगी सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक

कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर प्रात: 9 से सायं 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें : उपायुक्तं
-पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें खुलेंगी सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक
- रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा रात्रि कफ्र्यू, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई
सिरसा(लहू की लौ)
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-1 के तहत जिला में कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर प्रात: 9 से सायं 7 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी। गृह मंत्रालय के निर्देश अनुसार कंटोनमेंट जॉन में दुकान खोलने से संबंधित पाबंदियां पहले की तरह रहेंगी जबकि अन्य क्षेत्रों में हिदायतों के साथ दुकानें खोलने की छूट दी गई है।  
उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें रोजाना सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगी और बाजार की अन्य दुकानें सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगी। रेस्टोरेंट व फूड एग्रीगेटर होम डिलवरी के लिए 8 बजे तक रसोई का संचालन कर सकते है, जबकि 8.30 बजे तक होम डिलवरी का कार्य किया जा सकेगा। ध्यान रहे होम डिलवरी ब्वॉय मुंह पर मॉस्क व हाथों में दस्ताने पहने हो और उसमें सर्दी, जुकाम व खांसी के लक्षण न हों। मार्केट में माल ढुलाई वाले वाहनों (प्रात: 7 से 9.30 बजे)को छोड़कर अन्य चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। 
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर नागरिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करना जरूरी है। मास्क पहनकर घर से अति आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलें और बाहर एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखें। 
उन्होंने बताया कि बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखनी होगी। दुकानदारों को हाथ से संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे। दुकान पर सैनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकानदार, सहायकों और ग्राहकों सहित 5 से अधिक व्यक्ति किसी भी दुकान में एक समय में मौजूद न हों। दुकान के बाहर कोई भी सामान दुकानदार द्वारा नहीं रखा जाए। 
उन्होंने कहा कि दुकानदारों को अपने कर्मचारियों सहित स्वयं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा तथा अपनी दुकान के सामने भी इस एप के बारे में जागरूकता नोटिस चस्पा करें ताकि ग्राहकों को भी इस बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने व मॉस्क न लगाने वालों के चालान किए जाएं और नियमों की कड़ाई से अनुपालना करवाना सुनिश्चित की जाए। यदि कोई व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाई तो युवक का कट गया चालान

शिकायतकर्ता ने महिला पुलिसकर्मी पर लगाया मिस बिहेव का आरोप
डबवाली(लहू की लौ)सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाते ही पुलिस ने 8500 रुपये का चालान होने का मैसेज भेज दिया। मामला शहर डबवाली का है। गुरु जंभेश्वर नगर निवासी वरुण कुमार का कहना है कि उनकी दुकान सब्जी मंडी में ग्रोवर ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर है। सोमवार सुबह 10.50 बजे बाइक पर घर से दुकान पर जा रहा था। कॉलोनी रोड रेलवे फाटक पर पुलिस कर्मचारी चैकिंग कर रहे थे। उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक को रोक दिया। महिला पुलिस कर्मचारी भागकर आइ, उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। उसे धक्के मारते हुए बदतमीजी करने लगी। पुलिसकर्मी ने कहा कि तूं बाइक भगाकर लेजाना चाहता है।
युवक के अनुसार उसने चाबी निकालने तथा बदतमीजी करने की वजह पूछी तो पुलिसकर्मी उसे धौंस दिखाने लगी। उसने बाइक के सारे कागजात प्रस्तुत कर दिए। सरकार के दिशा निर्देश अनुसार मास्क लगाया हुआ था। उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इसके लिए पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो उसने मना नहीं किया। हालांकि, उस समय बहुत सारे लोग बिना हेलमेट क्रॉस कर रहे थे, पुलिस ने किसी को कुछ नहीं कहा। जब पुलिस चालान काटने लगी तो मिस बिहेव ऑप्शन पर टिक लगा दी। उसे जबरदस्ती हस्ताक्षर करने के लिए कहा। वह हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसकी आरसी रख ली। महिला पुलिसकर्मी के दुव्र्यवहार की शिकायत सीएम विंडो पर दर्ज करवाई है। शिकायत करने के कुछ देर बाद ही उसके पास यातायात पुलिस के नाम से मैसेज आया कि उसका 8500 रुपये का चालान काट दिया गया है। युवक के अनुसार कॉलोनी रोड रेलवे फाटक के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर मामले की जांच करवाई जाए। जांच में अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा पुलिसकर्मी पर कड़ा एक्शन लिया जाए।

पुलिस की पहली शिकायत नहीं
ऐसा नहीं कि पुलिस दुव्र्यवहार की पहली शिकायत सामने आई हो। इससे पूर्व सब्जी विक्रेता दर्शन मोंगा के भाई को पुलिस ने बिना वजह अपना शिकार बनाया था। उसके पास कागजात थे, हेलमेट लगा था तो उसका गलत दिशा में बाइक चलाने का चालान काट दिया था। संबंधित ने डीएसपी को शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


ममले की होगी जांच
 डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह से कहा मामले की जांच कि जाएगी।

डयूटी पर तैनात एएसआई ओमवती ने युवक द्वारा उससे दुव्र्यवहार करने की जानकारी उसे दी थी। जिस पर उसने बनती कार्यवाही करने के लिए कहा था।
-महिला थाना प्रभारी एसआई कमलेश 

01 जून 2020

अभय सिंह के नेतृत्व में इनेलो का लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना कल

सिरसा (लहू की लौ) हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं व सरसों खरीद का भुगतान आढ़तियों व किसानों को 72 घंटे में न करने के विरोध में इनेलो
द्वारा कल सिरसा में लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा। धरने की अध्यक्षता खुद ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला करेंगे। इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि यह धरना कल सुबह 9 बजे शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने आढ़तियों व किसानों को गेहूं की खरीद का भुगतान 72 घंटे में करने का वादा किया था जो पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। प्राइवेट बैंकों में खाता खोलने का जो आदेश दिया था, उसमें भी घोटाले की बू आ रही है। फसल पंजीकरण के लिए सरकार ने जो पोर्टल बनाया था, वह भी नकारा साबित हुआ है। इन सभी मुद्दों को उठाने के लिए अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि धरने के दौरान सरकार के नियमों व सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचने की अपील की है।

31 मई 2020

डबवाली में पुलिस का मुख्य टारगेट है नशा, पांच माह में दर्ज किए 111 केस

डीएसपी बोले-डीआइजी डॉ. अरुण नेहरा के मार्गदर्शन से नशे के खिलाफ हो रहा कार्य
डबवाली (लहू की लौ) पंजाब, राजस्थान से घिरा डबवाली इलाका नशे के लिए बदनाम रहा है। दोनों राज्यों से आसानी से अफीम, पोस्त की तस्करी होती है, तो वहीं चिट्टा युवाओं की नस-नस में बैठ चुका है। नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रयासरत हुई है तो कई नशा तस्कर लॉक डाऊन हो गए हैं। पिछले पांच माह के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि सिटी पुलिस डबवाली, सदर डबवाली तथा ओढ़ां थाना में एनडीपीएस के कुल 111 मामले दर्ज हुए हैं। नशे के खिलाफ मिली सफलता के लिए जिला पुलिस कप्तान डॉ. अरुण नेहरा की गाइडलाइंस को अहम् माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे को मुख्य टारगेट के तौर पर लिया गया था। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी के साथ सोर्स स्थापित किए। तभी हम नशा तस्करों पर शिकंजा कस सकें। बताया जाता है कि तीनों थानों से कुछ ऐसे पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया था, जो काफी समय से थानों में विराजमान थे। पुलिस को उनकी गतिविधियों पर संदेह था। इसके बाद ही पुलिस ने टारगेट को फॉलो करना शुरु किया था।


मादक अधिनियम के तहत दर्ज अभियोग
थाना           केस
शहर डबवाली 61
सदर डबवाली 34
ओढ़ां 16
कुल         111


नशीला पदर्थ     बरामदगी
हेरोइन             1 किलो 138 ग्राम
गोलियां        35,775
डोडा पोस्त              684 किलो 125 ग्राम
अफीम               7 किलो 608 ग्राम
अफीम पौधे              41 किलो 400 ग्राम


एसएसपी कम डीआइजी डॉ. अरुण नेहरा के कुशल नेतृत्व में हम कार्य कर रहे हैं। उनकी गाइडलाइंस अनुसार नशे को मुख्य टारगेट पर रखा गया है। 1 जनवरी से 29 मई तक सिटी डबवाली, सदर डबवाली तथा ओढ़ां थाना में 100 से ज्यादा मामले एनडीपीएस के दर्ज हुए हैं।
-डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डबवाली

29 मई 2020

पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी मिला कोरोना पॉटिव, 24 मई को आया था घर

जिला सिरसा में मरीजों की संख्या 6 हुई                                                   ऐलनाबाद  (लहू की लौसिरसा के उपमंडल ऐलनाबाद में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमित व्यक्ति रहने वाला तो ऐलनाबाद का है, लेकिन वह गुरुग्राम स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक  शाखा में कार्यरत है, जो पिछली 24 मई को ही वापस अपने घर आया था। फिलहाल, संक्रमित व्यक्ति और उसके परिजनों को अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ऐलनाबाद के रहने वाले और गुरुग्राम में पीएनबी बैंक की शाखा में सेवारत 31 वर्षीय दुर्गेश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दुर्गेश अपनी पत्नी, बेटी और माँ के साथ गुरुग्राम से ऐलनाबाद 24 मई को ही लौटे थे। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में ही दुर्गेश किसी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए थे। ऐलनाबाद लौटने पर उन सभी का 27 मई को टेस्ट करवाया गया, जिसमें दुर्गेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनकी माता, पत्नी व बेटी की रिपोर्ट नेगटिव आई है। दुर्गेश को नागरिक हस्पताल सिरसा ले जाया गया है

25 मई 2020

सिरसा में टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका से प्रशासन सतर्क


टिड्डïी दल को दिन में फसल पर न बैठने दें और पीपे-ढोल आदि बजा कर फसल पर बैठने से रोकें
सिरसा (लहू की लौ)टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला में टिड्डïी दल के बारे में सूचना मिलने पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और टिड्डïी दल पर दवा का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा संबंधित बीडीपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी किसानों को टिड्डïी दल से बचाव व दवा के छिड़काव के बारे में जागरूक करें। कृषि विभाग टिड्डïी दल के हमले के संभावित क्षेत्रों में समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध करवाएं और गांव स्तर पर किसानों को दवा के छिड़काव की मात्रा की जानकारी बारीकी से दें।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन क्षेत्रों में तहसीलदार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व गांवों में ग्राम सचिव व पटवारियों के माध्यम से सम्बन्धित सभी गांवों में पम्फलेट बांटकर प्रचार-प्रसार करके किसानों को जागृत करेगें व टिड्डी दल आने की स्थिति में सभी सम्बन्धित अधिकारी मौका पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस कानूनी व्यवस्था बनाए
 उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि टिड्डी दल आने की स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के पास टिड्डी दल पर छिड़काव के लिए विभाग के पास समुचित मात्रा में दवाई है। उन्होंने कहा कि किसान टिड्डी दल के प्रकोप से किसी प्रकार से घबराए नहीं बल्कि जहां भी टिड्डी दल नजर आएं, उसके बारे में संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते उसके प्रकोप को रोका जा सके ।
उपायुक्त ने कहा कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सरपंचों व नंबरदारों के सहयोग से गांव स्तर पर किसानों को जागरूक करें। इसे अलावा उपायुक्त ने दमकल विभाग को निर्देश दिए कि वे फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को तैयार रखें तथा कोई भी चालक मुख्यालय न छोड़ें। साथ ही चालक अपने मोबाइल को ऑन रखें और छुट्टी पर न जाए इसके साथ-साथ उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि वे सरकारी एजेंसियों एचएलआरडीसी व एचएसडीसी के पास पेस्टीसाइड क्लोरोफाईरीफोर्स दवा की समुचित व्यवस्था करवाऐं।
इस बारे में उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिला के सभी कृषि अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा चुकी है तथा अधिकारियों गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम रहे हैं। किसानों को दवाई के प्रयोग के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान 2 एकड़ क्षेत्र के लिए 400 लीटर पानी में एक लीटर कीटनाशक दवा मिला कर टिड्डïी दल से बचाव बारे छिड़काव कर सकते हैं।

कंट्रोल रुम स्थापित 01666-222371
उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की सहायता के लिए जिला में कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 01666-222371 है। किसान टिड्डी के संबंध में कोई भी सूचना इस नम्बर पर दे सकते हैं। इसके अलावा सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी विजेंद्र पाल (94666-12403) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


टिड्डïी दल को दिन में फसल पर न बैठने दें और पीपे-ढोल आदि बजा कर फसल पर बैठने से रोकें
किसान टिड्डी दल से अपने स्तर पर निपटने के लिए आपस में सहयोग करें और टिड्डी को फसल पर बैठने न दें। इसके लिए वे पीपे, नंगाड़े, ढोल आदि बजाकर टिड्डी दल को बैठने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को दिन में न बैठने दें और जब रात को जब यह बैठे तो उस पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने कहा किसी को कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई दें उसके सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना उप मंडल कृषि अधिकारी सिरसा के 94162-51690,उप मंडल कृषि अधिकारी डबवाली के 94167-63366 तथा सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी सिरसा के मोबाइल नम्बर 94666-12403 पर दें।