Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

fire लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
fire लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

14 अगस्त 2025

सात कनाल जमीन के लिए सब-इंस्पेक्टर ने वृद्ध पिता और भतीजे पर दागी गोली,खेत में छिपकर बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली क्षेत्र के गांव मांगेआना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर  ने महज सात कनाल जमीन के लिए अपने 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 14 वर्षीय भतीजे पर गोली चला दी। पिता और भतीजे ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर रिवॉल्वर लहराता हुआ घर तक पहुँच गया। वृद्ध पिता की सूचना पर मौके पर डीएसपी कपिल अहलावत और थाना सदर प्रभारी मौके पर पहुँचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गांव मांगेआना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लाभ सिंह औलख पुत्र कृपाल सिंह ने बताया कि वह अपने 14 वर्षीय पोते मनिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह के साथ दवाई लेने के लिए मेडिकल पर जा रहे थे। तभी उनका बड़ा बेटा खेता सिंह, जो हिसार पुलिस में तैनात है, अपनी गाड़ी से पीछे आया और जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से वे दोनों खेतों में जा गिरे। पुलिस में तैनात होने के कारण खेता सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोली दाग दी। लाभ सिंह और मनिंदर सिंह ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। वृद्ध ने बताया कि हमले की वजह यह थी कि खेता सिंह उनके नाम पर सात कनाल जमीन अपने नाम करवाना चाहता था।


गोली से बचे तो घर पहुँचकर लहराई रिवॉल्वर

जब लाभ सिंह और मनिंदर सिंह खेता सिंह की गोली से बच गए, तो वह रिवॉल्वर लहराता हुआ घर पर पहुँच गया। लाभ सिंह ने बताया कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। सूचना मिलते ही डीएसपी कपिल अहलावत और एसएचओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुँचे, जिन्हें लाभ सिंह ने सारी बात बताई।


बेटे-बेटी को विदेश भेज चुका है आरोपी एसआई

लाभ सिंह के अनुसार, उनका बेटा खेता सिंह पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपने बेटे और बेटी को कनाडा भेज चुका है। लाभ सिंह ने यह भी बताया कि खेता सिंह से उसकी पहले ही नहीं बनती थी, खेता ङ्क्षसह का बेटा व उसका पोता कनाडा से उसके साथ फोन पर बात करता था, जिसकी भनक खेता सिंह को लग गई थी और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा था।

लाभ सिंह ने कहा कि खेता सिंह पिछले 15 दिनों से रिश्तेदारी में ही आया हुआ था और वह उनसे जबरन जमीन हथियाना चाहता था। जब उन्होंने जिंदा रहते जमीन उसके नाम न करने की बात कही, तो उसने उन्हें और उनके पोते को जान से मारने की कोशिश की।


पुलिस ने आरोपी को रिवॉल्वर सहित किया गिरफ्तार

थाना सदर के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अपने पिता और भतीजे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में खेता सिंह पुत्र लाभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक खाली और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। खेता सिंह के खिलाफ थाना सदर में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

#डबवाली #गोलीबारी #सबइंस्पेक्टर #जमीनविवाद #अपराध #हरियाणापुलिस #मांगेआना #सिरसा #बेटेकाबड़े #जानलेवाहमला

29 नवंबर 2024

कपड़ा व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, परिवार ने किसी तरह बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ)  डबवाली के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला के घर में श्री वैष्णों माता मंदिर के पास वीरवार रात को भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अशोक सिंगला और उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। अचानक पटाखों की आवाज सुनाई दी और घर में घना धुआं फैलने लगा, जिसके बाद परिवार के सदस्य घबराकर घर से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई।


कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला पुत्र रमेश सिंगला ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे घर की छत के सीलिंग में तारों के शॉर्ट सर्किट से पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद घर के सभी कमरों में धुआं फैलने लगा। जब उन्होंने कमरे से बाहर आकर देखा, तो पाया कि लिविंग रूम और किचन में आग लगी हुई थी। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को जगाकर घर से बाहर निकाल लिया।

अशोक सिंगला और उनके पड़ोसी रोहित बांसल ने मिलकर अपने घर से पानी की पाइप और अन्य साधनों का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी।


इस बीच, गोल बाजार पुलिस चौकी के मोटरसाइकिल गश्त के जवान राजपाल और रणजीत ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सीटी रमेश कुमार, गोल बाजार पुलिस चौकी के एएसआई गुलाब और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीमफायर मैन रवि कांत, राजव्रिद तथा चालक कृष्ण लाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अशोक सिंगला ने बताया कि आग से उनके घर का सारा फर्नीचर और रसोई का सामान जलकर राख हो गया है। आग के कारण का अनुमान शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है, हालांकि नुकसान का पूरी तरह से आकलन नहीं किया जा सका है।

आग की इस घटना में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि घर में रखे गैस सिलेंडर समय रहते बाहर फेंक दिए गए। अशोक सिंगला और रोहित बांसल ने समझदारी दिखाते हुए और पड़ोसियों की मदद से सिलेंडरों को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

28 नवंबर 2024

ट्रक घोड़ा के टायरों में आग लगी

डबवाली(लहू की लौ) भारत माला रोड़ पर गांव चौटाला के नजदीक एक ट्रक घोड़ा के टायरों को एकदम से आग लग लग गई। ड्राईवर की समझदारी से ट्रक के पिछले हिस्से को पहले ही अलग कर दिया था। आग के कारण रोड़ पर ही वहानों की लंबी कतारे लग गई।  आग की सूचना पाकर मौके पर डबवाली फायर बिग्रेड़ कि टीम ने आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि पटियाला निवासी ट्रक ड्राईवर गुरमुख ङ्क्षसह ट्रक घोड़ा गाड़ी को भारतमाला रोड़ से होते हुए राजस्थान की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव चौटाला से पूर्व ही ट्रक  के दो टायरों को एकदम से आग लग गई। ट्रक ड्राईवर को किसी रबड़ के जलने की बदबू आई तो उसने देखा कि टायर जल रहें हैं। जिस पर उसने घोड़ा गाड़ी से पिछले ट्राले को अलग कर दिया। जिसकी सूचना वहां पर लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। यह आग बाद दोपहर 11:54 पर लगी बताई जा रही है। यदि ड्राईवर ट्राले को अलग ना करता तो भारी नुक्सान होने की अशंका थी। इस आग पर फायर ड्राईवर सूरजपाल तथा फायरमैन देव आनंद ने करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया।

टोल प्लाजा पर आई फायर बिग्रेड को समस्या

भारत माला रोड़ पर लगे टोल प्लाजा पर फायर बिग्रेड को गुजरने में ट्रेफिक के कारण समस्या का सामना करना पड़ा। फायर मैन के अनुसार एक की लाईन को खोल रखा था। उनके सॉयरन के बावजूद भी दूसरी लाईन नहीं खोली। जिस कारण उन्हें 4 से 5 मिनट की देरी घटना स्थल तक पहुंचने में हुई।

28 मई 2020

गेहूं के फाने जलाने पर पांच पर केस दर्ज

डबवाली(लहू की लौ)गोरीवाला पुलिस ने गंगा ढाणी निवासी देवीलाल की शिकायत पर गंगा गौशाला के प्रधान जगदीश समेत पांच जनों के खिलाफ गेहूं के फाने जलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उउसके गांव के खेत पड़ौसी जगदीश, उसके बेटे सुरेश, सुनील तथा पृथ्वी सिंह के बेटे परमीत, प्रवीण ने 23 मई की दोपहर को अपने ख्ेात में गेहूं के फाने जला दिए। जिससे उसके खेत में कपास की फसल जल गई। नहर के किनारे 2 एकड़ में आगजनी से वृक्षों व जीव जंतुओं को काफी नुकसान हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार जगदीश गांव की गौशाला का प्रधान है। इसके बावजूद ऐसा घिनौना व गैर कानूनी कार्य किया। देवीलाल ने पुलिस को बयान दिया है कि उसने उपरोक्त लोगों को समझाया, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी। वह हृदय रोगी है, इतना नुकसान नहीं झेल सकता। पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ केस दर्ज किया है।