Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

Druge लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Druge लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

15 जून 2020

पैसा मिले तो नशा तस्कर का रिमांड नहीं लेती पुलिस

कालांवाली थाना में सामने आया मामला, आरोपित के भाई ने किया आइओ का स्टिंग
डबवाली(लहू की लौ)पैसा मिल जाए तो पुलिस नशा तस्करी के आरोपित का रिमांड लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाती। ऐसा मामला कालांवाली थाना से सामने आया है। नशा तस्करी में पकड़े गए आरोपित के भाई ने पुलिस का स्टिंग कर डाला। स्टिंग 9 जून 2020 को कालांवाली थाना में किया गया। स्टिंग में मामले के आइओ पूनम चंद उससे पैसे पकड़ते नजर आ रहे हैं। आइओ अधिक पैसों के लिए दबाव बना रहा है। वीडियो में वह साफ कह रहा है कि ऊपर से लट्ठ है, आपके वाले को बचा रहा हूं।
स्टिंग करने वाले गांव सिंघपुरा निवासी सूबा सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत भेजकर पूनम चंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसने एंटी नारकोटिक सैल सिरसा के तीन कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
सूबा सिंह के अनुसार उसके भाई कुलदीप के खिलाफ 8 जून को राजनीतिक साजिश के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों पर झूठा मुकद्दमा बनाने की धमकी दी थी। नारकोटिक सैल ने 2 लाख रुपये की मांग की थी। सेटिंग 90 हजार रुपये में हुई थी। आढ़ती से पैसे लेकर उसने सैल को दिए थे। उसके बाद आइओ पूनम चंद ने पैसों की मांग की थी।
9 जून को कालांवाली थाना में पूनम चंद को छह हजार रुपये देते हुए वीडियो बनाई है। वह जांच अधिकारी के समक्ष वीडियो प्रस्तुत करेगा। बता दें, 8 जून को एंटी नारकोटिक सैल सिरसा के एएसआइ अशोक कुमार ने तलवंडी साबो निवासी हरदीप, सिंघपुरा निवासी कुलदीप को नशे में प्रयोग होने वाली 3000 गोलियों समेत काबू किया था। कालांवाली थाना में दर्ज हुई एफआइआर में पुलिस ने जिक्र किया था कि बरामद नशे में उपरोक्त दोनों पार्टनर हैं।

वीडियो में आइओ पूनम चंद तथा शिकायतकर्ता की बातचीत के मुख्य अंश
आइओ : कितने हैं।
शिकायतकर्ता : छह हजार हैं।
आइओ : छह से काम नहीं चलेगा, 10 तो करने पड़ेंगे (जेब में पैसे डालते हुए)। मैंने उसे 10 का कहा है। इतने तो उसे देने पड़ेंगे। मेरी बात सुन ले भाई, साहब कहता है रिमांड लिया दोनों का। मैंने कहा कि छोड़ो एक का ही रिमांड लूंगा। तेरी कसम मैं झूठ नहीं बोलता।
शिकायतकर्ता : परमात्मा की कसम बड़ी मुश्किल से इक्ट्ठे करके लाए हैं।
आइओ : मेरे भाई मुझे शाम तक दे दे, मैंने इनको पेश करना है।
शिकायतकर्ता : शाम तक कर देंगे। ये दोनों के कपड़े हैं। दूसरे का रिमांड भी न लो। उससे भी कुछ दिला देंगे।
आइओ : मेरी मजबूरी है, ऊपर से लट्ठ है। आपके वाले को बचा रहा हूं।



फस्र्ट आइओ से जांच सेकंड आइओ के पास आती है। मेरा काम वेरिफाइ करना होता कि कितना नशा पकड़ा है। आरोपितों ने नहीं बताया कि उससे पैसे मांगे गए थे। किसी तरह के स्टिंग के बारे में जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
-राजा राम, प्रभारी, कालांवाली थाना

शिकायतकर्ता क्रीमिनल हैं। कुछ समय पहले मुखबरी के आधार पर मैंने संबंधित के घर छापा मारा था। उस समय गोलियां तो नहीं मिली, लेकिन नजायज शराब बरामद हुई थी। कालांवाली थाना में मुझे आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने आए थे। अन्य जो वार्तालाप हुआ है, वह व्यक्तिगत मैटर है। पुलिस कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया है। मैंने किसी से कोई पैसा नहीं मांगा, न ही किसी से लिया है।
-आइओ पूनम चंद, सिंघपुरा पुलिस चौकी 

45 किलो डोडापोस्त व 3 किला 100 ग्राम चूरापोस्त सहित दो युवक काबू

डबवाली (लहू की लौ) जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने  विभिन्न जगहों से 45 किलो  डोडापोस्त व 3 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त के साथ दो युवकों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जांडवाला बिश्नोईया क्षेत्र से कार सवार एक युवक को 45 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गंगा के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जांडवाला बिश्नोईया क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवक को काबू कर तलाशी लेने पर कार में से 45 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ ।                           
वहीं एक अन्य घटना में जिला की थाना शहर डबवाली पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव देसू जोधा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 3 किलो 100 ग्राम चुरापोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बूटा सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि थाना शहर डबवाली की देसू जोधा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव देसूजोंधा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

11 जून 2020

25 लाख रुपये की 11 किलोग्राम अफीम सहित कार सवार व्यक्ति काबू

सिरसा(लहू की लौ) जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने लाखों रूपये की अफीम के साथ कार सवार एक व्यक्ति काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है । सीआईए पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जमाल क्षेत्र से कार सवार एक व्यक्ति को करीब 25 लाख रुपये की 11 किलोग्राम अफीम के साथ काबू किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मांगी लाल निवासी वार्ड नं. 6, तुरकिया मंदसौर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में थाना नाथूसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर व अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरु कर दी है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान चौपटा क्षेत्र के जमाल गांव में मौजूद थी । इसी दौरान महत्तवपूर्ण सुचना मिली कि कार में सवार एक व्यक्ति मध्यप्रदेश से अफीम की एक बड़ी खेप लेकर नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में अफीम सप्लाई करने की फिराक में है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि इस सुचना को पाकर सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने जमाल क्षेत्र में सेमनाला के पास नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू की । इसी दौरान सामने से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोककर कार की तलाशी लेने पर उक्त कार में से 11 किलोग्राम अफीम बरामद हुई । प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है  कि यह अफीम आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश क्षेत्र से लाई गई थी और उसे चौपटा क्षेत्र के गांव दड़बा व अन्य क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी । उन्होंने बताया कि पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

10 जून 2020

नशीले पदार्थो की तस्करी के आरोप में महिला सहित 4 लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा (लहू की लौ)जिला पुलिस ने अलग अलग जगहों पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 4 लोगों के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद कर सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानाकरी अनुसार थाना कैंट पुलिस ने हरदीप सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी गोबिंदपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 नशीली शीशियां विंसीरेक्स, 90 नशीली गोलियां केरिसोमा व 5.5 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं थाना कोटफत्ता पुलिस ने किरण सिंह पुत्र बाघ सिंह निवासी रायेखाना को काबू कर उसके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद की है। थाना नंदगढ़ पुलिस ने जसविंदर कौर पत्नी मंदर सिंह, तरसेम सिंह पुत्र मंदर सिंह निवासी रायके कलां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2100 नशीली गोलियां कलेविडोल 100 एस.आर बरामद की है। पुलिस ने उक्त 4 आरोपियों में से 3 को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी तरसेम सिंह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

09 जून 2020

100 बोरी डोडा पोस्त सहित केंटर सवार 2 आरोपी गिरफ्तार




बठिंडा(लहू की लौ) बठिंडा पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस    ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में भुक्की चूरा पोस्त बरामद की। आज जि़ला पुलिस द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में आईजी बठिंडा रेंज जसकरण सिंह आईपीएस ने बताया कि नशे की खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एसएसपी बठिंडा डा.नानक सिंह के दिशा निर्देशों पर इंस्पेक्टर जगदीश कुमार इंचार्ज सीआईए स्टाफ-1 ने मुखबरी के आधार पर गांव जिद्दा लिंक रोड के नजदीक नाकाबंदी के दौरान टाटा केंटर नंबर एच.आर 47बी 2867 को रोक कर तलाशी ली तो उक्त केंटर में से 100 बोरी डोडे पोस्त की बरामदगी हुई। आईजी बठिंडा ने बताया कि बरामद हुई 100 बोरियों में कुल 19 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुई जोकि केंटर में सवार आरोपी परमजीत सिंह पम्मा  निवासी मलोट व गुरमीत सिंह निवासी गांव पीरखां शेख जि़ला फिऱोजपुर, राजस्थान व मध्यप्रदेश से  लेकर आये थे जो आगे बेचने की फिराक में थे जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

15 ग्राम हेरोइन सहित दो गिरफ्तार

ओढ़ा (लहू की लौ)सीआईए पुलिस डबवाली ने गश्त के दौरान गांव जंडवाला जाटान में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को 15 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करके व एक सप्लायर सहित तीन के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसआई राजपाल के अनुसार गांव जंडवाला जाटान में बस अड्डा के पास एक मोटरसाइकिल  पर सवार दो युवकों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम तेज गति से बाइक को मोडऩा चाहा तो बाइक फिसल गया और दोनों नीचे गिर गए। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल के वाइजर से मोमी लिफाफे में 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान जंडवाला जाटान निवासी भोला सिंह व सुखपाल सिंह के रूप में हुई है । पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हेरोइन उसी गांव के सप्लायर चानन सिंह पुत्र गुरतेज सिंह से खरीद कर लाएं हैं। पुलिस ने चानन सिंह की तालाश शुरू कर दी है।


100 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित युवक काबू

सिरसा (लहू की लौ)जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की रानिया थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान पट्टी राठीवास ढुडियांवाली क्षेत्र से एक युवक को 100 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राजू उर्फ राजू राम पुत्र सकुरा राम निवासी पट्टी राठीवास गांव ढुडियांवाली के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि रानियां थाना की जीवन नगर पुलिस चौकी की  एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान पट्टी राठीवास गांव ढुडियांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 100 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए।

9 ग्राम हेरोइन सहित व्यक्ति काबू

सिरसा (लहू की लौ) जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को 9 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बलविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र पुत्र बिल्लू सिंह निवासी वार्ड नं. 8 कालांवाली के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तिसे सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।  

01 जून 2020

जोधपुर से 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लेकर आ रहा चौटाला आइटीआइ का माली दोस्त समेत गिरफ्तार

एसटीएफ हिसार ने मुखबरी के आधार पर दबोचा, चौटाला गांव के पूर्व सरपंच का बेटा है माली रामचंद्र
अंतरराजीय सीमा क्रॉस की, राजस्थान के पांच जिलों से होते हुए चौटाला गांव में ले आए अफीम दूध
डबवाली(लहू की लौ)स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हिसार ने गांव चौटाला में संगरिया रोड पर कार सवार दो युवकों को 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध समेत गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव चौटाला के कांकरिया वास निवासी रामचंद्र (35) तथा संगरिया के वार्ड नं. 23 निवासी वेदप्रकाश (30) के रुप में हुई है। दोनों जिला जोधपुर (राजस्थान) के कस्बा ओसिया से डेढ़ लाख रुपये में अफीम खरीदकर लाए थे। अफीम को आगे दोगुणी कीमत पर बेचना था। पुलिस के अनुसार नशा तस्कर 29 मई को चौटाला से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। शनिवार देर शाम को ओएसवीएन कॉन्वेंट स्कूल के सामने हरियाणा नंबर की इटियोस कार में सवार दोनों अफीम समेत पकड़े गए। एसटीएफ के एसआइ महेंद्र सिंह की शिकायत पर चौटाला पुलिस ने उपरोक्त दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने नशा तस्करों को रविवार को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों का तीन दिवसीय पुलिस रिमांड जारी किया है।

पूर्व सरपंच का बेटा है रामचंद्र, आइटीआइ में करता है नौकरी
नशा तस्करी में पकड़ा गया रामचंद्र चौटाला गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई का बेटा है। वह पिछले करीब 10 सालों से चौटाला आइटीआइ में डीसी रेट पर माली के पद पर कार्यरत है। पूर्व सरपंच के मुताबिक करीब चार साल पूर्व उसका बेटा 100 ग्राम अफीम समेत राजस्थान में पकड़ा गया था। उस मामले में वह बरी हो गया था। लेकिन एक साल से उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। उसके पास गाडिय़ां आती-जाती रहती थीं। करीब 8 माह पहले उसे टोका था कि वह गलत धंधा कर रहा है, तो उसने कहा था कि वह कुछ गलत नहीं कर रहा। रात 8.30 बजे उसे सूचना मिली थी कि रामचंद्र पकड़ा गया है। इधर दूसरा आरोपित वेदप्रकाश कार चालक है। उसके पिता राजस्थान में एक निजी बस चलाते हैं।

एसटीएफ हैरान-1900 किलोमीटर में किसी ने रोका तक नहीं
चौटाला से जोधपुर के कस्बा ओशिया की दूरी करीब 950 किलोमीटर है। मतलब आने-जाने पर 1900 किलोमीटर का सफर तय होता है। नशा तस्करों के लिए यह बेहद आसान सफर रहा। चूंकि नशा तस्करों के पास ई-पास नहीं था। बगैर ई-पास वे राजस्थान का जिला हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, मेड़ता सिटी क्रॉस करके जोधपुर पहुंच गए। फिर वापिस आ गए। एसटीएफ यह देखकर हैरान है। हालांकि पुलिस मुख्य नशा तस्कर को पकडऩे के साथ-साथ चोर रास्तों का मेप भी तैयार करेगी।


लॉक डाऊन मे 1 किलो 800 ग्राम अफीम खरीदने के लिए जोधपुर जाना और फिर जोधपुर से वापिस आना गंभीर मामला है। कहीं रास्ते पर चैकिंग नहीं हुई? मेरे साथ एएसआइ बलजीत सिंह, मुख्य सिपाही जलौरा सिंह, विजय कुमार, सिपाही विवेक कुमार थे। हम चौटाला बस अड्डा पर मौजूद थे, तभी मुखबरी मिली थी। पता चला है कि दोनों आरोपित 2-3 बार जोधपुर के कस्बा ओसिया से अफीम ला चुके हैं।
-एसआइ महेंद्र सिंह, एसटीएफ हिसार

31 मई 2020

डबवाली में पुलिस का मुख्य टारगेट है नशा, पांच माह में दर्ज किए 111 केस

डीएसपी बोले-डीआइजी डॉ. अरुण नेहरा के मार्गदर्शन से नशे के खिलाफ हो रहा कार्य
डबवाली (लहू की लौ) पंजाब, राजस्थान से घिरा डबवाली इलाका नशे के लिए बदनाम रहा है। दोनों राज्यों से आसानी से अफीम, पोस्त की तस्करी होती है, तो वहीं चिट्टा युवाओं की नस-नस में बैठ चुका है। नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रयासरत हुई है तो कई नशा तस्कर लॉक डाऊन हो गए हैं। पिछले पांच माह के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि सिटी पुलिस डबवाली, सदर डबवाली तथा ओढ़ां थाना में एनडीपीएस के कुल 111 मामले दर्ज हुए हैं। नशे के खिलाफ मिली सफलता के लिए जिला पुलिस कप्तान डॉ. अरुण नेहरा की गाइडलाइंस को अहम् माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे को मुख्य टारगेट के तौर पर लिया गया था। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी के साथ सोर्स स्थापित किए। तभी हम नशा तस्करों पर शिकंजा कस सकें। बताया जाता है कि तीनों थानों से कुछ ऐसे पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया था, जो काफी समय से थानों में विराजमान थे। पुलिस को उनकी गतिविधियों पर संदेह था। इसके बाद ही पुलिस ने टारगेट को फॉलो करना शुरु किया था।


मादक अधिनियम के तहत दर्ज अभियोग
थाना           केस
शहर डबवाली 61
सदर डबवाली 34
ओढ़ां 16
कुल         111


नशीला पदर्थ     बरामदगी
हेरोइन             1 किलो 138 ग्राम
गोलियां        35,775
डोडा पोस्त              684 किलो 125 ग्राम
अफीम               7 किलो 608 ग्राम
अफीम पौधे              41 किलो 400 ग्राम


एसएसपी कम डीआइजी डॉ. अरुण नेहरा के कुशल नेतृत्व में हम कार्य कर रहे हैं। उनकी गाइडलाइंस अनुसार नशे को मुख्य टारगेट पर रखा गया है। 1 जनवरी से 29 मई तक सिटी डबवाली, सदर डबवाली तथा ओढ़ां थाना में 100 से ज्यादा मामले एनडीपीएस के दर्ज हुए हैं।
-डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डबवाली

28 मई 2020

लाखों रूपये की 70 ग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार युवक काबू

सिरसा(लहू की लौ)जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव ओढां क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को करीब सात लाख रुपये की 70 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार उर्फ दीपू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी वार्ड नं. 1 ओढां के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ ओढां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तालाश शुरु कर दी है । डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव ओढां क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जावेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कीजाएगी। डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि हेरोइन तस्करी से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए डबवाली की टीम का गठन किया गया है और शीघ्र ही दबिश देकर सप्लायर समेत उस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

26 मई 2020

40 लाख रुपये कीमत की 400 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन युवक काबू

सिरसा(लहू की लौ)जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एनएच-9 डिंग मोड क्षेत्र से कार सवार तीन युवकों को 40 लाख रुपए की 400 ग्राम हेरोइन  के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान चरणजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी शमशाबाद पट्टी सिरसा, गुरमेल सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी भंभूर व निशान सिंह पुत्र धनराज सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर जेजे कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है । उन्होने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर छह लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम कोविड-19 की डयूटियों के दौराने नाकाबंदी डिंग मोड़ क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही कार को रोककर युवकों की  तलाशी लेने पर उक्त युवकों के कब्जा से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है  कि यह हेरोइन आरोपियों द्वारा दिल्ली से लाई गई थी । पकड़ी गई  हेरोइन  की कीमत  अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।