Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

amit sihag लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
amit sihag लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

23 जून 2020

डबवाली बीडीपीओ कार्यालय में चौटाला गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीण बोले-गांव में खुले में बहाया जा रहा है मल, वातावरण हो रहा दूषित, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
डबवाली(लहू की लौ)गांव चौटाला में टॉयलेट की पाइप खुले में छोडऩे के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय में धरना दिया। बीडीपीओ तथा एसइपीओ के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया। सूचना मिलने के बाद विधायक अमित सिहाग भी मौका पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि अगर शिकायत सही पाई गई है तो प्रशासन को तुरंत प्रभाव से उचित कार्रवाई करनी चाहिए। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण नारेबाजी करते रहे। बाद में एसइपीओ भगवान दास सिंवर ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने एसडीएम तथा उपायुक्त को आरोपितों पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र भी दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीणों का नेतृत्व दया राम उलाणिया, राकेश फागोडिया, दीप चंद छिंपा, वेदपाल, हंसराज, कमलवीर, रामकुमार, छोटू राम कड़वासरा, प्रहलाद, हरीश खीचड़ कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे धरना शुरु हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक व्यक्ति ने सरेआम टॉयलेट की पाइप गली में छोड़ रखी है। सारा दिन सड़ांध से वातावरण दूषित रहता है। उपरोक्त को समझाने के लिए कई बार पंचायतें हो चुकी हंै। लेकिन वह नहीं माना तो 12 जून को एसडीएम के पास शिकायत की गई थी। एसडीएम ने बीडीपीओ को कार्रवाई के आदेश दिए। इस संबंध में आरोपित को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के जवाब ने व्यवस्था सुधार के लिए सात दिन का समय मांगा। निर्धारित समय सीमा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत ने बैठक करके उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया।

एसइपीओ को लताड़ लगाई, बोले-ग्रामीणों की शिकायत का समाधान करो
मौका पर पहुंचे विधायक अमित सिहाग के परिवार से एसइपीओ नजदीकियां गिनाने लगे तो विधायक ने उन्हें लताड़ दिया। वे बोले कि यहां नजदीकियां जानने या फिर आवभगत करवाने नहीं आए हैं। ग्रामीणों की शिकायत का समाधान जल्द करो। अगर किसी उच्च अधिकारी से बात करवानी है तो करवाओ। जिस पर एसइपीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बीडीपीओ ने मांगी सहायता
इधर बीडीपीओ ने एसडीएम से सहायता की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को भेजे लिखित पत्र में कहा है कि समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक की डयूटी उनके साथ लगाई जाए। साथ ही डयूटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस सहायता मांगी है।

20 जून 2020

सरहद पर जवान तो कोरोना वारियर्स हमारे बीच रहकर करते हैं हमारी सुरक्षा

राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना वारियर्स को विधायक ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित


डबवाली(लहू की लौ)कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने करोना वारियर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक के नेतृत्व में पार्षदों एवम् कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर चीन की सीमा पर गलवान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नागरिक अस्पताल, नगरपरिषद एवं थाना शहर डबवाली में जाकर डाक्टरों, पेरा मेडिकल स्टाफ, नगरपरिषद अधिकारियों, सफ़ाई कर्मचारियों, एसएचओ डबवाली, पुलिस के जवानों सहित 275 करोना वारियर्स को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरहद पर रहकर हमारे जवान दुश्मन से हमारी रक्षा करते हैं, वहीं कोरोना वारियर्स हमारे बीच रहकर कोरोना महामारी से हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करोना महामारी के चलते जहां हम सब अपने घरों में सीमित रहे वहीं आपने निर्भीकता से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की और डबवाली में करोना संक्रमण को कम करने में अहम् भूमिका निभाई है जोकि बहुत ही सराहनीय है और मैं आपकी सेवा को सलाम करता हूं।
सिहाग ने कोरोना वारियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि वह सदैव आपका भाई बनकर आपके साथ खड़ा है। जो भी आवश्यकताएं होंगी उनको पूरा करवाना हमारी जिम्मेदारी है। उम्मीद करता हूं कि आपसे ऐसे ही निरंतर सहयोग मिलता रहेगा और हम जल्द ही करोना को हरा देंगे। विधायक ने नगरपरिषद के सीनेटरी इंस्पेक्टर संदीप बुंदेला को सफ़ाई कर्मचारियों के लिए मास्क एवं साबुन उपलब्ध करवाए गए।

15 जून 2020

द पार्क फोर पिलर्स में पहुंचे विधायक, बोले-युवाओं को प्रकृत्ति से जोडऩे का सराहनीय कदम

अमित सिहाग के साथ डॉ. केवी सिंह ने किया पार्क का निरीक्षण, पार्क निर्माण में करेंगे सहयोग
डबवाली(लहू की लौ)विधायक अमित सिहाग तथा वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह रविवार को सिरसा रोड स्थित नंदीशाला पहुंचे। द पार्क फोर पिलर्स का निरीक्षण किया। पार्क का निर्माण कर रही संस्था अपने के प्रॉजेक्ट चेयरमैन सुमित मिढ़ा तथा भूपिंद्र गुप्ता से प्रॉजेक्ट के बारे में चर्चा की। मिढ़ा ने बताया कि सामाजिक सहभागिता से संस्था पार्क विकसित कर रही है। करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च की संभावना है।
विधायक ने कहा कि पार्क निर्माण में वे सहयोग करेंगे। कोरोना काल में इलाके की सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर कार्य किया। जिसके वे कायल हैं। गौ सेवा के साथ-साथ युवाओं को प्रकृत्ति के साथ जोडऩे का यह कदम सराहणीय है। नंदीशाला में आने वाले बच्चों, महिला-पुरुषों को बैठने के लिए जगह उपलब्ध होगी।
सिहाग के अनुसार युवा साथियों तथा अन्य सामाजिक संगठनों को ऐसी पहल करनी चाहिए। शहर के भीतर पार्क विकसित करने चाहिए या फिर पहले से बने पार्कों का सुधारीकरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नंदीशाला प्रबंधक कमेटी से व्यक्तिगत आग्रह करूंगा कि वे पार्क के लिए कुछ जमीन ओर संस्था को दें, ताकि एक बहुत अच्छा हरा-भरा पार्क विकसित हो जाए।
इस मौके पर संस्था अपने के जितेंद्र ऋषि, नवदीप चलाना, इंद्र शर्मा, नंदीशाला युवा मंडल के प्रधान मनोज बांसल, राजेश जैन काला, सुमित मिढ़ा, पंकज मोंगा, अमन भारद्वाज मौजूद थे।

10 जून 2020

सीए बोले-सब्जी मंडी के लिए नगर सुधार मंडल से ली थी जमीन, कुछ असंजस के कारण नहीं आवंटित हो रही दुकानें

विधायक अमित सिहाग ने सब्जी मंडी शुरु करवाने के लिए मार्केटिंग बोर्ड के सीए जे. गणेशन से की मुलाकात
डबवाली(लहू की लौ)विधायक अमित सिहाग डबवाली में नई सब्जी मंडी को जल्द शुरू करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। मंगलवार को सीए मार्केटिंग बोर्ड जे. गणेशन से मुलाकात कर अपडेट ली। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा से मिल कर मंडी को शुरू करवाने की मांग की थी।
विधायक ने सीए मार्केटिंग बोर्ड से मुलाकात कर कहा कि वर्तमान में नई सब्जी मंडी को शुरू करवाना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही मंडी शुरू होने में हो रही देरी का कारण भी उन्होंने अधिकारी से पूछा, जिसके जवाब में सीए मार्केटिंग बोर्ड ने विधायक को बताया कि नई सब्जी मंडी को जगह नगर सुधार मंडल ने दी थी उसमें कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जिस कारण दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया। उन्होंने विधायक को बताया कि अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारी प्राथमिकता से मंडी का निरीक्षण कर मंडी शुरू होने में आ रही कमियों को दूर करेंगे और जल्द ही दुकानों का आवंटन कर मंडी को शुरू करवा दिया जाएगा।
अमित सिहाग ने कहा कि पुराने लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें न्यूनतम दर पर दुकानों अलॉट करनी चाहिए। इस पर सीए मार्केटिंग बोर्ड ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो पुराने लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेता हैं उनको ड्रॉ के माध्यम से दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा और बची हुई दुकानों की ही नीलामी की जाएगी।

09 जून 2020

विधायक ने सीएम से कहा-दुकानों का आवंटन न होने से शुरु नहीं हो पाई डबवाली सब्जी मंडी, आपने दो साल पहले किया था उद्घाटन

अमित सिहाग के सुझाव पर सीएम ने पूरे हरियाणा के लिए एक जैसी अलॉटमेंट नीति बनाने के निर्देश जारी किए
डबवाली(लहू की लौ)विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुलाकात कर डबवाली में नई सब्जी मंडी को जल्द शुरू करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। विधायक ने उन्हें याद दिलाते हुए कहा कि करीब दो साल पहले आपने ही 7 जुलाई 2018 को डबवाली सब्जी मंडी का उद्घाटन किया था। लेकिन अभी तक दुकानों का आवंटन न होने के कारण मंडी शुरू नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री ने आवंटन न होने का कारण पूछा तो विधायक ने बताया कि लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेता न्यूनतम दर पर आवंटन की मांग करते आए हैं, वहीं मार्केटिंग बोर्ड नीलामी के माध्यम से आवंटन करवाना चाहता है। दोनों में आपसी समन्वय न बनने के कारण अभी तक आवंटन नहीं हो पाया है। इसके बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार अलॉटमेंट की नीति को खत्म कर चुकी है। केवल नीलामी ही एक विकल्प है जिसके माध्यम से आवंटन किया जा सकता है।
विधायक ने सुझाव देते हुए कहा कि अगर सरकार नीलामी के माध्यम से ही आवंटन करना चाहती है तो नीलामी में नए फार्मूले के तहत ऐसे मापदंड  सुनिश्चित किए जाएं कि पुराने लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं को प्राथमिकता दी जा सके, जिससे उनके हितों की सुरक्षा भी हो सकेगी और सब्जी मंडी भी जल्द कामयाब हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने विधायक अमित सिहाग के इस सुझाव पर सहमति जताते हुए सीए मार्केटिंग बोर्ड जे. गणेशन को तुरंत फोन कर नीलामी में इस फार्मूले को न केवल डबवाली के लिए बल्कि पूरे हरियाणा में लागू करने की दिशा में नीति बनाने के निर्देश जारी किए। साथ ही विधायक की मांग को देखते हुए डबवाली में नई सब्जी मंडी को जल्द शुरू करवाने के लिए कहा है। विधायक ने पुराने नक्शे के हिसाब से वातानुकूलित चैंबर बनाए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी ताकि किसानों द्वारा सब्जी मंडी में लाई गई सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सके।

03 जून 2020

ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का मुआवजा दे सरकार

डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने तेज आंधी, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से नरमा की फसल की बिजांत के हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवा किसानों को मुआवजा देने की मांग हरियाणा सरकार से की है। विधायक ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से बात कर कहा कि अभी तक किसानों को उनकी बेची गई फसल की अदायगी सरकार द्वारा नहीं की गई है जिसके चलते किसानों ने बड़ी मुश्किल से अपनी अगली फसल की बिजांत की है। अब तेज आंधी के साथ हुई औलावृष्टि के कारण हल्का डबवाली के अनेक गावों खास कर नया राजपुरा गांव में बिजांत का भारी नुकसान हुआ है। विधायक ने कहा कि सरकार को तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर नुकसान का आंकलन करवाना चाहिए और जल्द से जल्द हुए नुकसान का बनता मुआवजा देकर किसानों को राहत देने का काम करना चाहिए।

02 जून 2020

विधायक ने राशन डिपो पर राशन के साथ मुफ्त मास्क व सेनेटाइजर देने की मांग उठाई

पंजाब सरकार की तर्ज पर आंगनवाडी और आशावर्कर को सरकार दो रुपए प्रति सर्वे दे प्रोत्साहन राशि- अमित सिहाग
डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने हरियाणा सरकार से पंजाब सरकार की तर्ज पर राशन वितरण केंद्रों पर राशन के साथ मुफ्त में सेनेटाइजर एवम् मास्क तथा आंगनवाड़ी और आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।
अमित सिहाग ने कहा कि लॉकडाउन में अब सरकार द्वारा बहुत ढील दी गई है अंतर्राज्यीय सीमाएं खोली जा रही हैं जिस से आवागमन ज्यादा होगा। जिस से कॉरोना संक्रमण में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसके मध्यनजर संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक फासले के साथ साथ व्यक्तिगत सावधानियां जैसे कि मास्क पहनने के साथ ही बार बार हाथों को सेनेटाइजर आदि से धोना होगा, पर गरीब आदमी इस समय मास्क और सेनेटाइजर खरीदने में सक्षम नहीं है। अत: सरकार को चाहिए कि वो जरुरतमंद लोगों को पंजाब सरकार की तर्ज पर राशन डिपो पर राशन के साथ साथ सेनेटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाए ताकि गरीब वर्ग भी अपना बचाव कर सके।
विधायक ने कहा कि  लॉकडाउन में ढील के चलते आवाजाही बढऩे से संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा। इसके चलते सरकार को आंगनवाड़ी और आशा वर्कर आदि के सहयोग से घर घर सर्वे करवाना चाहिए ताकि संभावित कारोना से संक्रमित लोगों की बड़े स्तर पर जांच कर उन्हें चिन्हित कर उनका इलाज करवाया जा सके तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा कर उनको एकांतवास में रखा जा सके। इस लिए इस लड़ाई में सर्वे की एक बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा वर्कर हमारे कारोना वॉरियर हैं जो अपनी परवाह किए बगैर बहुत कम मानदेय मिलने पर भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हरियाणा सरकार को चाहिए कि पंजाब सरकार की तरह इन्हें कम से कम दो रुपए प्रति सर्वे के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देने का काम करे। विधायक ने उम्मीद जताई कि पंजाब की वित्तीय स्थिति इतनी अच्छी नहीं है अगर वो जनहित में ऐसे फैसले ले सकती है तो जो हरियाणा सरकार कहती है कि उनका खजाना भरा हुआ है, उनको भी तुरंत जनहित में ये कदम उठाना चाहिए।

29 मई 2020

सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस ने चलाया स्पीक अप इंडिया अभियान

विधायक अमित सिहाग ने काला बैंड पहन कर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जताया विरोध
डबवाली (लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग  ने कहा कि वह देश का नागरिक होने के नाते कहना चाहता है कि जब कोई मरीज आईसीयू में होता है तो डॉक्टर की सोच ये होती है कि उसे कैसे बचाना है न कि ये की मरीज आईसीयू से बाहर आने पर उसके स्वास्थ्य को और बेहतर कैसे किया जाएगा। आज हमारा छोटा किसान, मजदूर वर्ग, मध्यम वर्ग, दुकानदार आर्थिक आईसीयू में हैं। सरकार की प्राथमिकता ये होनी चाहिए थी कि वो इनकी आजीविका के लिए प्रबंध करती पर सरकार ने जिस तरह के पैकेज की घोषणा की है वो एक छलावे की तरह है जिस से पता चलता है कि सरकार आमजन को आर्थिक रूप से बचाने के लिए गंभीर दिखाई नहीं दे रही।
   अमित सिहाग ने सरकार से मांग की कि जरुरतमंद परिवारों के खातों में एक मुश्त 10000 रूपए डाले जाएं एवम् छह महीनों तक उन्हें 7500 रूपए हर महीने दिए जाएं ताकि वे इस आपदा की स्थिति में अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनकी जेब में पैसा होगा तो वो अपनी जरूरत का सामान खरीदेंगे जिस से मांग बढ़ेगी तो अर्थव्यस्था को बढ़ावा मिलेगा।
   विधायक ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों पर आधारित है। आज उसे उभारने की जरूरत है। हरियाणा में बेरोजगारी की दर आज 42 फीसदी हो गई है। सरकार को बेरोजगारी की रोकथाम के लिए मनरेगा के तहत करवाए जाने वाले काम को100 दिन से बढ़ा कर 200 दिन किया जाना चाहिए।
    विधायक ने हरियाणा सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार ने धान की खेती न करने का जो तुगलकी फरमान जारी किया है वो बिल्कुल ग़लत है। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि पानी को बचाने के लिए धान की खेती को रोका जा रहा है हम भी पानी को बचाना चाहते हैं पर आज के समय में किसान आर्थिक रूप से आईसीयू में पड़ा है। इस समय उन्हें उभारने की जरूरत है। पानी को बचाने के लिए तो अगले साल  चर्चा कर फैसला लिया जा सकता है सरकार को इस समय ऐसे प्रयोग नहीं करने चाहिए।
   विधायक ने कहा की लॉकडाउन के समय अधिकतर दुकानों के बंद होने के बावजूद भी बिजली और पानी के बड़े बड़े बिल भेजे जा रहे हैं। सरकार को इन बिलों को तुरंत माफ करने का काम कर आमजन को राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रजातंत्र को मजबूत करने की बात करती है। प्रजातंत्र में विपक्ष की भूमिका बहुत अहम होती है। अत: सरकार को विपक्ष की बात को सुन कर जनहित में फैसले लेने चाहिए। उन्होंने जनता को आह्वान करते हुए कहा कि वो अपनी आवाज को बुलंदी से रखें ताकि सरकार सुनने के लिए विवश हो।
    विधायक ने आज काला बैंड बांध कर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवम् उन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने पर विरोध जताया जो मजदूरों की सहायता करने के लिए गए थे।