बठिंडा (लहू की लौ)जिला पुलिस ने अलग अलग जगहों पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 4 लोगों के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद कर सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानाकरी अनुसार थाना कैंट पुलिस ने हरदीप सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी गोबिंदपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 नशीली शीशियां विंसीरेक्स, 90 नशीली गोलियां केरिसोमा व 5.5 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं थाना कोटफत्ता पुलिस ने किरण सिंह पुत्र बाघ सिंह निवासी रायेखाना को काबू कर उसके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद की है। थाना नंदगढ़ पुलिस ने जसविंदर कौर पत्नी मंदर सिंह, तरसेम सिंह पुत्र मंदर सिंह निवासी रायके कलां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2100 नशीली गोलियां कलेविडोल 100 एस.आर बरामद की है। पुलिस ने उक्त 4 आरोपियों में से 3 को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी तरसेम सिंह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानाकरी अनुसार थाना कैंट पुलिस ने हरदीप सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी गोबिंदपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 नशीली शीशियां विंसीरेक्स, 90 नशीली गोलियां केरिसोमा व 5.5 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं थाना कोटफत्ता पुलिस ने किरण सिंह पुत्र बाघ सिंह निवासी रायेखाना को काबू कर उसके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद की है। थाना नंदगढ़ पुलिस ने जसविंदर कौर पत्नी मंदर सिंह, तरसेम सिंह पुत्र मंदर सिंह निवासी रायके कलां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2100 नशीली गोलियां कलेविडोल 100 एस.आर बरामद की है। पुलिस ने उक्त 4 आरोपियों में से 3 को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी तरसेम सिंह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।