Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

complaint लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
complaint लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

29 नवंबर 2024

डबवाली में नगरपरिषद के फर्जी पत्र से हो गई रजिस्टरी

प्रोपर्टी डीलर, नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी


डबवाली (लहू की लौ) नगरपरिषद की फर्जी रिपोर्ट तैयार करके रजिस्टरी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजफाश होने के बाद नायब तहसीलदार रवि को रजिस्टरी रद्द करनी पड़ी। वहीं फर्जी रिकार्ड तैयार करके रजिस्टरी करवाने वाले पार्षद प्रतिनिधि, नंबरदार, प्रोपर्टी डीलर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

यह है मामला

नायब तहसीलदार ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि 26 नवंबर को रजिस्टरी के लिए कागजात आए थे। प्रथम पक्ष डबवाली निवासी आत्मा राम, मोती राम था। दूसरा पक्ष डबवाली निवासी हेमराज तथा सुनील थे। रजिस्टरी के लिए नगरपरिषद डबवाली का पत्र दिया गया। जिसके अनुसार 99 वर्ग गज़ जमीन नगरपरिषद रकबे में होने की तसदीक की गई थी। पत्र पर संदेह हुआ तो सत्यापन करवाने के लिए उसे वाट्सएप के जरिए नगरपरिषद अधिकारियों को भेजा गया। नप कार्यालय ने उक्त पत्र फर्जी होने की रिपोर्ट दी। नायब तहसीलदार के अनुसार उक्त रजिस्टरी को रद्द किया गया।

नायब तहसीलदार ने शिकायत में स्पष्ट किया है कि रजिस्टरी करवाने के लिए 25 नवंबर की शाम को संजीव शर्मा उर्फ विक्की तथा नंबरदार गुरचरण सिंह पेश हुए थे। उन्हें बताया था कि वसीका में किल्ला नंबर का विवरण नहीं है। 26 नवंबर को खुद को पार्षद बताने वाला साहिल पेश हुआ। उसने नगरपरिषद का उक्त फर्जी पत्र पेश किया था।

फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करके वसीका पंजीकरण करवाने पर डबवाली निवासी दो सगे भाईयों आत्मा राम, मोती राम, भूमि खरीदने वाले डबवाली निवासी हेमराज, सुनील, प्रोपर्टी डीलर संजीव शर्मा उर्फ विक्की, खुद को पार्षद बताने वाले साहिल तथा नंबरदार गुरचरण सिंह के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

----

मामला वार्ड नंबर 20 स्थित चौहान नगर का है। यहां जमीन लाल डोरे की है। उस जमीन का फर्जी तसदीक पत्र जारी करके रजिस्टरी करवाई गई है। नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट मांगी थी। हमने जांच की तो तसदीक पत्र फर्जी मिला था।

-राकेश पूनिया, एक्सीयन नगरपरिषद डबवाली

09 जून 2020

पेयजल-सीवरेज कनेक्शन के नाम पर उखाड़ी जा रही नई बनी गलियां

डबवाली निवासी प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजी शिकायत
कार्रवाई से पीछे हट रहे नगरपरिषद तथा जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
डबवाली(लहू की लौ)डबवाली के वार्ड नं. 3 तथा 4 में नई बनी गलियों को तोड़ा जा रहा है। इसके पीछे नए पेयजल कनेक्शन को वजह बताया जाता है। जबकि सारा काम अनाधिकृत तरीके से हो रहा है। नगरपरिषद तथा जनस्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों विभागों को जगाने के लिए डबवाली निवासी प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री समेत प्रशासन के आला अधिकारियों को शिकायत भेजी है।
शिकायतकर्ता के अनुसार नगरपरिषद ने शहर डबवाली में नई गलियों का निर्माण करवाया है। ये नई बनीं गलियां बिना अनुमति के लोग तोड़ रहे हैं। इस पर नगरपरिषद अधिकारी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करते नहीं दिख रहे। गलियां उखाडऩे वाले लोग जनस्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना पानी एवं सीवरेज के कनेक्शन कर रहे हैं। इस विभाग के अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। वार्ड नं. 4 में नई बनीं गलियां लोगों ने उखाडी हैं। ऐसा ही वार्ड नं. 3 की ब्रह्मकुमारी वाली गली में चुका है अन्य नई बनीं गलियों की फिजिकल वेरिफिकेशन करने पर ज्ञात किया जा सकता है। प्रेम कुमार ने आरोपित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।


पेयजल या सीवरेज कनेक्शन की फाइल पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से बनकर हमारे पास आती है। हम एनओसी जारी करते हैं। पहले रोड कट के चार्जिज लेते थे, लेकिन सरकार ने उस पर भी रोक लगा दी है। अगर कोई बिना अनुमति गली तोड़ता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जिम्मेवारी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की बनती है।
-सचिव ऋषिकेश चौधरी, 
नगरपरिषद डबवाली


गली का निर्माण नगरपरिषद करती है। अगर कोई पेयजल या सीवरेज कनेक्शन के नाम पर गली तोड़ता है तो उससे पूछने का अधिकार नगरपरिषद का है। नगरपरिषद को उसे विभागीय अनुमति मांगनी चाहिए। अगर वह नहीं दिखा पाता तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नगरपरिषद के पास है।
-एसडीओ सूरज प्रकाश जैन, 
जनस्वास्थ्य विभाग, डबवाली