28 अगस्त 2025

डबवाली की बेटी डॉ. सेजल का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज


सिर्फ 59 सेकंड में 100 बार सेतु बंधासन कर बनाया नया कीर्तिमान


डबवाली(लहू की लौ) डबवाली की 23 वर्षीय बेटी डॉ. सेजल ने अपनी असाधारण प्रतिभा से शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने महज 59 सेकंड में 100 बार सेतु बंधासन (ब्रिज पोज) योग मुद्रा बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।

यह रिकॉर्ड उन्होंने एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के दौरान बनाया। डॉ. सेजल डबवाली के जवाहर नगर निवासी और अध्यापक ज्ञान मजोका की पुत्री हैं और वर्तमान में फिजियोथेरेपी में मास्टर डिग्री कर रही हैं।

योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपीलअपनी इस उपलब्धि पर डॉ. सेजल ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी बेहद सहायक है। उन्होंने युवाओं से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और नशे से दूर रहने की अपील की। उनका मानना है कि इस रिकॉर्ड के पीछे उनका नियमित अभ्यास, आत्मविश्वास और धैर्य ही रहा।

डॉ. सेजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता ज्ञान मजोका, माता सीमा और भाई इंजीनियर संगम मजोका को दिया है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व का विषय बन गई है।


--#DrSejalMojoka #SetuBandhasanaRecord #IndiaBookOfRecords #YogaChampion #DabwaliPride #YoungAchiever #FitnessInspiration #BridgePoseMaster #HaryanaKiBeti  #SehatBhiSanskritiBhi #YouthIcon #SayNoToDrugs #YesToYoga #WomenInFitnessv  #RecordBreaker #FamilySupportMatters #ProudMoment #InspirationForAll #DeshKiBeti,,#59Seconds100Asanas



गरीबों को बड़ी राहत:छोटे प्लॉट की रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी खत्म


मुख्यमंत्री सैनी ने विधानसभा में की घोषणा, कहा- हमारी सरकार ने पारदर्शिता बढ़ाई, ब्लैक मनी पर चोट की

चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज विधानसभा में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीबों को दिए जाने वाले प्लॉटों की रजिस्ट्री पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से समाप्त कर दी गई है।

इस घोषणा से शहरी क्षेत्रों में 50 गज और ग्रामीण क्षेत्रों में 100 गज तक के रिहायशी प्लॉटों की रजिस्ट्री पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, जिससे गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

कलेक्टर रेट पर विपक्ष के आरोपों का खंडनकलेक्टर रेट में वृद्धि पर विपक्ष द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आँकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक पिछली सरकार में कलेक्टर रेट में औसतन 25.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि उनकी सरकार के कार्यकाल 2014 से 2025 तक यह वृद्धि मात्र 9.69 प्रतिशत रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है, बल्कि यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और काले धन पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में कलेक्टर रेट तय करने का कोई केंद्रीय फार्मूला नहीं था और वे बिल्डरों को फायदा पहुँचाते थे।

गौशाला की जमीन पर भी स्टाम्प ड्यूटी माफ  सीएम सैनी ने यह भी बताया कि 2019 में गौशाला की जमीन की खरीद-फरोख्त पर स्टाम्प ड्यूटी 1 प्रतिशत कर दी गई थी, जिसे अब 2025 में पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार के पारदर्शी लेन-देन और जनसामान्य को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य के अनुरूप है।

सड़क पर पशु छोड़ने पर लगेगा 5100 रुपये का जुर्माना: एडीसी विरेंद्र सहरावत

 बेसहारा पशुओं को हटाने के लिए चलेगा विशेष अभियान, गौशाला संचालकों के साथ हुई बैठक


सिरसा बेसहारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए सिरसा प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। अब शहर में पालतू पशु को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों की पहचान कर उन पर 5100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।यह निर्णय आज अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में गौशाला संचालकों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक में लिया गया।एडीसी ने बताया कि एक विशेष अभियान चलाकर सड़कों से बेसहारा पशुओं को हटाया जाएगा। यदि किसी टैग लगे पशु को पकड़ा जाता है, तो उसके मालिक की पहचान कर उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। पकड़े गए पशु को छुड़ाने के लिए मालिक को 5100 रुपये का जुर्माना देने के साथ एक शपथ पत्र भी देना होगा, जिसमें वह दोबारा पशु को खुला न छोड़ने का वादा करेगा।बैठक में गौशाला संचालकों ने पशु चिकित्सकों और दवाइयों की कमी का मुद्दा उठाया, जिस पर एडीसी ने पशुपालन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने के लिए सभी नागरिकों को मिलकर प्रयास करना चाहिए, ताकि इन पशुओं को आश्रय मिल सके और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।