बेसहारा पशुओं को हटाने के लिए चलेगा विशेष अभियान, गौशाला संचालकों के साथ हुई बैठक
सिरसा बेसहारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए सिरसा प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। अब शहर में पालतू पशु को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों की पहचान कर उन पर 5100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।यह निर्णय आज अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में गौशाला संचालकों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक में लिया गया।एडीसी ने बताया कि एक विशेष अभियान चलाकर सड़कों से बेसहारा पशुओं को हटाया जाएगा। यदि किसी टैग लगे पशु को पकड़ा जाता है, तो उसके मालिक की पहचान कर उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। पकड़े गए पशु को छुड़ाने के लिए मालिक को 5100 रुपये का जुर्माना देने के साथ एक शपथ पत्र भी देना होगा, जिसमें वह दोबारा पशु को खुला न छोड़ने का वादा करेगा।बैठक में गौशाला संचालकों ने पशु चिकित्सकों और दवाइयों की कमी का मुद्दा उठाया, जिस पर एडीसी ने पशुपालन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने के लिए सभी नागरिकों को मिलकर प्रयास करना चाहिए, ताकि इन पशुओं को आश्रय मिल सके और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें