मृतक गुरसेवक के परिजनों ने दिया डबवाली एसपी कार्यालय में धरना
सिरसा (लहू की लौ) गांव मसीतां में हुए गुरसेवक हत्याकांड में पुलिस पर लचीली कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने सोमवार को डबवाली एसपी कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया। मृतक गुरसेवक की बहन सतबीर कौर ने इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को दस दिनों का समय दिया है। अगर पुलिस दस दिनों में गिरफ्तार नहीं करती है तो परिजनों को मजबूरन आगामी आंदोलन की रणनीति बनानी पड़ेगी, जिसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेवार होगा।
धरने पर बैठी मृतक गुरसेवक की बहन सतबीर कौर ने बताया कि संजय कटारिया एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है, जिसकी अनेक बार शिकायतें भी हो चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है। उसने बताया कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता व आरोपी कटारिया ही है। कुलदीप भाऊ, अर्श बराड़, लवली, कटारिया का लडक़़ा सन्नी, मणी की रोजाना पार्क में मुलाकात होती थी। ये सभी कटारिया के फार्म हाऊस पर रोजाना बैठते थे। सतबीर कौर ने बताया कि वह इस मामले को लेकर आईजी व डीजीपी से भी मिल चुकी है। लेकिन डबवाली पुलिस कटारिया को गिरफ्तार नहीं कर रही और एक ही जवाब होता है कि पुलिस छापेमारी कर रही है। दो दिन पूर्व संजय कटारिया अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी में आया था और उसने पुलिस को बकायदा इस बारे सूचित किया था। पीडि़ता ने कहा कि उसे डबवाली पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है। अब तक की पुलिस की कार्यप्रणाली से नहीं लगता कि उसके भाई को इंसाफ मिलेगा। इसलिए वह दोबारा सबूतों के साथ डीजीपी से मिलेगी। वहीं मृतक की बहन ने गांव मौजगढ़ निवासी करणवीर सिंह उर्फ मानी की हत्या के मामले की भी दोबारा से जांच करवाए जाने की मांग की।
थाना शहर डबवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले की बारीकि से जांच कर रही है, इस मामले में कोई भी दोषी होगा, पुलिस से बचेगा नहीं। और कटारिया के एक खातों की डिटेल मांगी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें