Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

05 जून 2025

डबवाली बनी नशेडिय़ों का शुष्क बंदरगाह : मेडिकल नशे का गढ़, युवाओं की नस-नस में जहर!


डबवाली (लहू की लौ) पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के नशेडिय़ों के लिए एक डबवाली शुष्क बंदरगाह बन चुका है। यहां आए दिन नशे में धुत लोग कहीं रेलवे स्टेशन पर तो कभी बस अड्डे पर पड़े दिख जाते हैं, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि डबवाली में मेडिकल नशा आसानी से उपलब्ध हो रहा है। आलम यह है कि नशेड़ी इसे नशा डबवाली के नाम से जानने लगे हैं। तीन राज्यों का संगम होने के चलते, तीनों राज्यों के नशा पीडि़तों को डबवाली से मेडिकल नशा आसानी से मिल रहा है, और गांवों में युवा नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं। सरकार ने नशे के खात्मे के लिए पुलिस जिला बना दिया है, लेकिन नशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, बल्कि नशे से युवाओं की जवानी खत्म हो रही है।


बस स्टैंड के पास मिला पंजाब का नशेड़ी युवक

बुधवार शाम को पंजाब का एक युवक डबवाली के बस स्टैंड के पास, थाने से कुछ ही दूरी पर नशे में बेहोशी की हालत में मिला। लोगों ने उसकी बिगड़ती हालत देखकर चिंता जताई कि कहीं वह नशे की भेंट न चढ़ जाए, अन्यथा डबवाली में नशे के कारण मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा और फिर नशे पर कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति होगी। इसी को देखते हुए वहीं पास में खड़ी मंडी डबवाली एंबुलेंस ट्रस्ट की एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

युवक की पहचान के लिए जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से गिदड़वाहा के निवासी होने का प्रमाण मिला। उसकी जेब से तीन प्रकार की नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाएं और एक सिरप मिला, जिसमें सिग्नेचर के कैप्सूल, जैकडॉल, एलप्रेस के पत्ते और खांसी के एक सिरप की शीशी शामिल थी। पत्तों में से कुछ गोलियां और कैप्सूल गायब थे। चौंकाने वाली बात यह थी कि युवक की टी-शर्ट पर पंजाब सरकार का नारा युद्ध नशेयां विरुद्ध लिखा हुआ था।


पिछले दिनों राजस्थान का युवक भी मिला था नशे में

पिछले दिनों डबवाली में नशे में लडख़ड़ाते हुए युवकों के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें युवक सरेआम नशे के प्रभाव में दिख रहे थे। ये युवक शराब या चिट्टा नहीं, बल्कि मेडिकल नशे के प्रभाव में होते हैं। हाल ही में एक सडक़ हादसे में घायल हुए युवक की पहचान संगरिया निवासी के रूप में हुई थी, जो नशे की हालत में था। जब एक नशे में झूमते युवक से बात की गई, तो उसने पहले शराब पीने की बात कही, जब कहा कोई नशें की स्मैल नहीं आ रही  लेकिन बाद में सच उगल दिया। उसका कहना था कि उसने सिग्नेचर का कैप्सूल खाया था और उसने अभी ही नशा करना शुरू किया है।


पुलिस पकड़ रही चिट्टा, पर युवाओं की नसों में मेडिकल नशा

डबवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मेडिकल गोलियों की भारी मात्रा तो पकड़ी गई है, लेकिन पुलिस मुख्य रूप से चिट्टा (हेरोइन) को बड़े पैमाने पर पकड़ रही है। हालांकि, जमीनी हकीकत यह है कि युवाओं की नसों में इंजेक्शन के रूप में चिट्टे और खून की जगह मेडिकल नशा बह रहा है, जिससे कई गांवों में युवा नशे का ग्रास बन रहे हैं। अब तो पंजाब और राजस्थान के युवा भी डबवाली में मिलने लगे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि डबवाली वास्तव में नशे का एक बड़ा केंद्र बन चुका है।


किराए के लाइसेंस पर चल रही हैं मेडिकल दुकानें

डबवाली और आसपास के क्षेत्र में मेडिकल दुकानों की संख्या में अचानक भारी इजाफा हुआ है। जानकारों की मानें तो मोटे तौर पर देखा जाए तो ज़्यादातर मेडिकल दुकानें किराए के लाइसेंस पर चल रही हैं। जब भी ड्रग विभाग की रेड पड़ती है, तो लाइसेंस धारक मेडिकल दुकान पर मौजूद नहीं होता। कहा जाता है कि एक ही व्यक्ति ने अपने कई खरीददार या एजेंट पाल रखे हैं, जो किराए के लाइसेंस के जरिए नशे के इस कारोबार को धड़ल्ले से चला रहे हैं।

5 June 2025





 

03 जून 2025

शादी के नाम पर ठगी का सरगना रेशम सिंह हर शादी में बदलता था नाम, पुलिस जांच में जुटी


डबवाली (लहू की लौ) शादी के नाम पर लोगों से पैसे लूटने और ठगी करने वाले एक गिरोह का मुख्य सरगना रेशम सिंह डबवाली के सुंदर नगर निवासी को रविवार को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर एक नया खुलासा हुआ है कि वह जहाँ भी शादी करवाता था, वहाँ उसका एक नया नाम होता था। यदि कोई केस भी दर्ज होता, तो पुलिस उस नाम के शख्स को ढूंढती रह जाती, लेकिन वह मिलता नहीं था। अब राजस्थान पुलिस ने दावा किया है कि रेशम सिंह के दो नाम तो उजागर हुए हैं, जिनमें रेशम सिंह उर्फ दर्शनसिंह उर्फ लक्ष्मणसिंह शामिल हैं। यहाँ डबवाली में शादी के समय पकड़े जाने पर उसका नाम चौथा और ही था, लेकिन कोई कार्यवाही न होने के चलते वह चौथा नाम छिप गया। पर दूल्हा पक्ष राजस्थान पुलिस के कारण लूटने से बच गया।

यह है मामला

राजस्थान की कोलायत पुलिस प्रभारी लखवीर सिंह के अनुसार, जब उनके पास यह मामला आया, तो वे मुख्य आरोपी को पकडऩे के लिए प्रयास करने लगे। यह मामला 27 मार्च 2024 को तब सामने आया, जब सुंदरगिरी ने शिकायत दर्ज कराई कि दर्शनसिंह ने उससे पैसे लेकर उसकी और उसके भाई की शादी दो लड़कियों से करवाई। बाद में, लड़कियों के कथित फर्जी माता-पिता पैसे और गहने हड़पने के लिए आए और विरोध करने पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।

पुलिस जांच में पता चला कि रेशमसिंह ही मुख्य साजिशकर्ता था, जिसने अपना नाम दर्शनसिंह बताया था। उसने फर्जी परिजनों को शामिल कर लोगों से धोखाधड़ी की। इस मामले में पहले ही चार अन्य आरोपी, जिनमें दो लड़कियां और दो फर्जी माता-पिता शामिल हैं, गिरफ्तार हो चुके हैं। अब पुलिस ने रेशम सिंह का पुलिस रिमांड लिया है वह हरियाणा , पंजाब , राजस्थान में कितनो को अपना निशाना बना चुका है। और इस गिरोह में कौन कौन अन्य लोग है उसका पता लगाया जायेगा। 

#फर्जीशादी #धोखाधड़ी #नशातस्करी #डबवालीपुलिस #राजस्थानपुलिस #गिरफ्तार

राजस्थान के बीकानेर जिला स्थित कोलायत पुलिस ने रविवार को गांव डबवाली स्थित डेरा सच्चा सौदा कैंटीन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे करीब एक वर्ष से तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है, वो उम्रदराज हो चुके अविवाहित लड़कों के परिवारों का फायदा उठाता था।ऐसे परिवारों को ढूंढने के लिए अखबारों में वर के विवाह संबंधी विज्ञापन देखता था। बाद में उनसे संपर्क स्थापित करता था। फिर तलाकशुदा लड़कियां तथा लड़कियों के फर्जी मां-बाप व रिश्तेदार बनाता। ऐसी लड़कियों की शादी उक्त लड़कों से करवाता। लड़के पक्ष से मोटी रकम वसूलता। शादी के अगले दिन लड़कियां वर पक्ष के जेवरात लेकर फरार हो जाती थी। गिरफ्तार व्यक्ति लड़कियों से जेवरात भी ले लेता था।आरोपित की पहचान दर्शन सिंह उर्फ रेशम सिंह के रूप में हुई है। जोकि बठिंडा जिले के गांव महराज का रहने वाला है। फिलहाल डबवाली के वार्ड नंबर छह स्थित सुंदर नगर में किराए के मकान में रहता था। राजस्थान पुलिस का दावा है कि उसने 10 से 12 फर्जी शादियां करवाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डेरा सच्चा सौदा कैंटीन पर जब आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो आरोपित से कई आधार कार्ड बरामद हुए। जिनके फर्जी होने का संदेह है।

पुलिस के अनुसार आरोपित रविवार को भी एक लड़के की शादी करवा रहा था। लड़का दिव्यांग है। उसकी बारात मोगा जिले के एक गांव से आई थी। लड़की खुद को बठिंडा निवासी तलाकशुदा बताती थी। शादी की सभी रस्में होने के बाद घराती-बाराती 12 लोगों को डेरा सच्चा सौदा कैंटीन पर भोजन के लिए ले जाया गया था। भोजन के बाद आरोपित बाहर निकल रहा था कि वहां कोलायत थाना प्रभारी लखवीर सिंह पहुंच गए। उसे गिरफ्तार कर लिया।

ताज्जुब तब हुआ, जब पता चला कि वह लड़की का पिता बना हुआ है। पुलिस ने लड़की का नाम पूछा तो बताया कि उसे मालूम नहीं। लड़की ने तपाक से जवाब दिया कि उसे 20 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। लड़की की मां भी फर्जी निकली। उसे 5000 रुपये देने तय किए गए थे।
कोलायत पुलिस प्रभारी लखवीर सिंह ने बताया कि मार्च 2024 में आरोपित रेशम सिंह ने दर्शन सिंह बनकर कोलायत में दो भाईयों की शादी करवाई थी। नई दुल्हन शादी की एक रात के बाद सारा सामान लेकर फरार हो गई थीं। लड़कियों तथा उनके फर्जी स्वजन को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि आरोपित रेशम सिंह उर्फ दर्शन सिंह फरार था। उसकी तलाश की जा रही थी। आरोपित ने लड़का पक्ष से साढ़े छह लाख रुपये ठगे थे।

कोलायत पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा कैंटीन से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। तब तक लड़का पक्ष ने आरोपित को एक लाख रुपये नहीं दिए थे। शादी के बाद रुपये देने की बात कही गई थी। मोगा जिले से आई बारात बैरंग लौट गई। वे लोग साथ में लड़की का लहंगा भी लेकर आए थे। वे भी वापस ले गए।-शैलेंद्र कुमार, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

डबवाली बस स्टैंड से चोरी हुई बाइक, होमगार्ड जवानों ने पीछा कर दो चोरों को दबोचा


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली बस स्टैंड से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस के होमगार्ड जवानों ने पीछा कर धर दबोचा। यह घटना सोमवार शाम की है, जब एक युवक लघुशंका के लिए गया था और उसकी बाइक चोरी हो गई। पकड़े गए युवकों को आगे की पूछताछ के लिए थाना शहर लाया गया है।

हरप्रीत सिंह पुत्र फुल्ला सिंह, निवासी सक्ताखेड़ा, जो डबवाली में एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं, ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे उन्होंने डबवाली बस स्टैंड पर अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल खड़ी की और लघुशंका के लिए गए। जब वह वापस लौटे, तो देखा कि दो युवक उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो रहे हैं।

उन्होंने तुरंत वहीं खड़े एक पुलिसकर्मी को इसकी सूचना दी। इसके बाद, हरप्रीत सिंह ने एक वाहन से लिफ्ट ली और चोरों का पीछा करने लगे। आगे जाकर, पुलिसकर्मियों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया।

ट्रैफिक इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि चोरी की आवाज सुनकर वहां मौजूद होमगार्ड जवान महिंद्र सिंह एक अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर चोरों का पीछा करते हुए गोल चौक पर पहुंचे। गोल चौक पर तैनात होमगार्ड जवान कुलवंत कुमार के साथ मिलकर उन्होंने युवकों को बठिंडा रोड से चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया।

पकड़े गए युवकों को थाना शहर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। युवकों ने खुद को पंजाब के गोनियाना निवासी बताया है। पुलिस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है।

#डबवाली #बाइकचोरी #होमगार्ड #पुलिसकार्रवाई #चोरगिरफ्तार #सफलता #अपराध #पकड़ेगएचोर

रेलवे क्वार्टर में 24 वर्षीय युवती की रहस्यमय मौत, परिजन बोले- करंट लगा

बहन की मौत से लगा सदमा भाई बेहोश


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के रेलवे क्वार्टर में एक 24 वर्षीय युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसकी मौत का कारण करंट लगना बताया है। जबकि उसका भाई इस सदमें में बेहोश हो गया।

रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत जुगनू की 24 वर्षीय बेटी शिवानी सोमवार रात करीब 8:10 बजे अचेत अवस्था में मिली। उस समय उसके पिता और माता सब्जी लेने के लिए बाजार गए हुए थे। जब जुगनू और उनकी पत्नी घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी इनवर्टर के पास बेहोश पड़ी है।

यह देखकर दोनों ने शोर मचाया। इसी बीच, पिछले कमरे में ही बैठे सागर भी बाहर आया और अचानक उसकी भी तबीयत बिगड़ गई।  और बेहोश हो गया। दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। 

युवती की मौत की सूचना के बाद रेलवे कॉलोनी में मातम छा गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए। 

#डबवाली #रेलवेक्वार्टर #रहस्यमयमौत #करंटलगनेसेमौत #युवतीकीमौत #अचेतअवस्था #सरकारीअस्पताल #मातम #हादसा

3 June 2025





 




गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दिया दस दिन का अल्टीमेटम, सबूतों के साथ दोबारा डीजीपी से मिलेगा पीडि़त परिवार

 मृतक गुरसेवक के परिजनों ने दिया डबवाली एसपी कार्यालय में धरना


सिरसा (लहू की लौ) गांव मसीतां में हुए गुरसेवक हत्याकांड में पुलिस पर लचीली कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने सोमवार को डबवाली एसपी कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया। मृतक गुरसेवक की बहन सतबीर कौर ने इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को दस दिनों का समय दिया है। अगर पुलिस दस दिनों में गिरफ्तार नहीं करती है तो परिजनों को मजबूरन आगामी आंदोलन की रणनीति बनानी पड़ेगी, जिसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेवार होगा।

धरने पर बैठी मृतक गुरसेवक की बहन सतबीर कौर ने बताया कि संजय कटारिया एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है, जिसकी अनेक बार शिकायतें भी हो चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है। उसने बताया कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता व आरोपी कटारिया ही है। कुलदीप भाऊ, अर्श बराड़, लवली, कटारिया का लडक़़ा सन्नी, मणी की रोजाना पार्क में मुलाकात होती थी। ये सभी कटारिया के फार्म हाऊस पर रोजाना बैठते थे। सतबीर कौर ने बताया कि वह इस मामले को लेकर आईजी व डीजीपी से भी मिल चुकी है। लेकिन डबवाली पुलिस कटारिया को गिरफ्तार नहीं कर रही और एक ही जवाब होता है कि पुलिस छापेमारी कर रही है। दो दिन पूर्व संजय कटारिया अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी में आया था और उसने पुलिस को बकायदा इस बारे सूचित किया था। पीडि़ता ने कहा कि उसे डबवाली पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है। अब तक की पुलिस की कार्यप्रणाली से नहीं लगता कि उसके भाई को इंसाफ मिलेगा। इसलिए वह दोबारा सबूतों के साथ डीजीपी से मिलेगी। वहीं मृतक की बहन ने गांव मौजगढ़ निवासी करणवीर सिंह उर्फ मानी की हत्या के मामले की भी दोबारा से जांच करवाए जाने की मांग की। 

 थाना शहर डबवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले की बारीकि से जांच कर रही है, इस मामले में कोई भी दोषी होगा, पुलिस से बचेगा नहीं। और कटारिया के एक खातों की डिटेल मांगी गई है।