Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

16 नवंबर 2009

राहुल ने फिर खड़ी की द्रविड़ दीवार

अहमदाबाद। पहले टेस्ट के शुरुआती सत्र में श्रीलंकाई गेंदबाजों के ताबड़तोड़ चार झटकों के बाद राहुल द्रविड़ [नाबाद 177] ने पहले युवराज सिंह के साथ शतकीय फिर उसके बाद कप्तान धौनी [110] संग दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया के लिए एक ऐसी दीवार खड़ी कर दी जिसे मेहमान टीम भेद पाने में नाकाम रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट खोकर 385 रन बना लिए हैं।
पहला दिन पूरी तरह से द्रविड़ के नाम रहा। भारत को संकट से उबारने के बाद द्रविड़ ने करियर का 27वां शतक जमाया। इस शतकीय पारी में उन्होंने 26 चौके व एक छक्का ठोके। अपनी इस महान पारी के दौरान द्रविड़ ने 11 हजार रन का आंकड़ा छुआ। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में द्रविड़ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले द्रविड़ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
द्रविड़ के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी संयम के साथ खेलते हुए करियर का दूसरा शानदार शतक लगाया। धौनी ने द्रविड़ के साथ छठे विकेट के लिए 224 रन जोड़कर विशाल स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। हालांकि वह थोड़े अनलकी रहे और खेल खत्म होने से दो ओवर पूर्व कैच आउट हो गए। धौनी ने 159 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की बदौलत 110 रन बनाए। 32 रन पर चार विकेट गिरने के बाद युवराज ने द्रविड़ का बखूबी साथ देते हुए टीम के लिए उपयोगी 68 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए चनक वेलगेदरा ने तीन विकेट चटकाए।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे श्रीलंकाई गेंदबाज वेलगेदरा ने गलत साबित करते हुए मेजबान को जल्द शुरुआती झटके दे दिए। टीम के खाते में अभी 14 रन ही जुड़े थे कि उसे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के रूप में पहला झटका लगा। वह महज एक रन बनाकर वेलगेदरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। गंभीर के पवेलियन लौटने के बाद वीरेद्र सहवाग भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 16 रन बनाकर वेलगेदरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 वर्ष पूरा करने वाले सचिन तेंदुलकर [4] ने मैदान पर आते ही वेलगेदरा की पहली ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर दर्शकों को झूमने का मौका दिया लेकिन वह इसी ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए।
संकट में फंसी टीम को निकालने का जिम्मा अब द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर था। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पिच से मिल रही स्विंग का पूरा फायदा उठाया और लक्ष्मण को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखाते हुए टीम इंडिया की कमर तोड़ दी। हालांकि इसके बाद द्रविड़ ने युवराज के साथ मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 125 रन की जोड़ते हुए टीम को झटकों से उबारा। द्रविड़ ने 79 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा जबकि युवराज ने 77 गेंदों पर नौ चौके लगाकर पचासा ठोका। अर्धशतक जमाने के बाद युवी कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गए थे लेकिन मुरलीधरन ने उन्हें दिलशान के हाथों कैच कराकर अपनी टीम के लिए खतरनाक होती इस शतकीय साझेदारी को तोड़ा।

राजू पर केस दायर करेगा एसएफआईओ

नई दिल्ली। कंपनी मामलों के मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी गंभीर धोखाधडी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) सत्यम कप्यूटर्स घोटाले में कंपनी के संस्थापक बी.रामलिंगा राजू के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दायर करेगा। राजू पर कंपनी के बही-खातों में करो़डों की हेराफेरी करने का आरोप है। इस मामले की कई एजेंसिया जांच कर रही है। कंपनी मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एसएफआईओ से सत्यम मामले में कंपनी कानून का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा शुरू करने को कहा गया है। कंपनी के खातों की ऑडिट करने वाली फर्म प्राइस वाटरहाउस के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

एयर इंडिया के अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप

न्यूयॉर्क। अमरीका के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक महिला कर्मचारी ने एक वरिष्ठ अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। सूत्रो के अनुसार कैरोबियन महिला ने एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर अनिल सभरवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में कल शिकायत दर्ज कराई गई।

हालांकि, बताया जा रहा है कि कल एफआईआर दर्ज होने से पहले ही सभरवाल दिल्ली के लिए उ़डान भर चुके थे। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है अमरीका में एयर इंडिया की कार्यकारी निदेशक चित्रा सरकार ने इस मामले में फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

17,000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 183 अंक ऊपर 17,032 और एनएसई का निफ्टी 59 अंक की तेजी के साथ 5,058 पर बंद हुआ। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 1.11 प्रतिशत की तेजी रहीं। बीएसई मिडकैप सूचकांक मे 1.14 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप में 1.22 प्रतिशत की बढत रहीं। रीयल्टी, ऑटो और मेटल सेक्टर्स मे अच्छी खरीदारी रहीं।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बढत रहीं उनमें मारूति, स्टरलाइट और डीएलएफ प्रमुख हैं। वहीं, टीसीएस, एनटीपीसी और इंफोसिस नुकसान में रहने वाले शेयर रहे। निफ्टी की बात करें तो सुजलॉन, रिलायंस पावर और मारूति में बढत रहीं। दोपहर 1 बजे बीएसई का सेंसेक्स 204 अंक की बढत के साथ 17,053 और एनएसई का निफ्टी 65 अंक की बढत के साथ 5064 पर कारोबार कर रहा था।

नहाते वक्त जर्मन महिला की फोटो खींची

ऋषिकेश। उत्तराखंड में ऋषिकेश में भ्रमण करने आई एक जर्मन महिला ने दो इजराइली युवकों पर नहाते समय फोटो खीचने का आरोप लगाया है। पीडित जर्मन सैलानी एंजलिना सूप्रनो ने लक्ष्मणझूला थाना में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह एक माह से लक्ष्मणझूला स्थित गंगा व्यू गेस्ट हाउस के एक कमरे में रह रही थी।
उसकी समीप स्थित कमरे में इजराइल के दो युवक ठहरे हुए थे। उसने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले वह रात में 11 बजे अपने बाथरूम में नहा रही थी, तभी दोनों युवकों ने रोशनदान से उसके निर्वस्त्र फोटो खींचे।
जर्मन महिला ने दिल्ली स्थित अपने मित्र को यह सूचना दी जिसे ऋषिकेश आने के बाद शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला दरबान सिंह पवान ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर उक्त अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी कोट द्वार द्वारा की जाएगी।

राजस्थान में श्रीगंगानगर सबसे सर्द

जयपुर। बारह डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर राजस्थान में सबसे ठंडा रहा वहीं प्रदेश के कई भागों में बादल छाए रहे व धुंध रही। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर व आस-पास के कस्बों में सोमवार सुबह कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन व यातायात प्रभावित हुआ। राज्य में कुछ जगहों पर बौछारें भी प़डीं।
जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस जबकि बीकानेर, ब़ाडमेर व पिलानी में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं चूरू व जयपुर में तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि कुछ दिनों में उत्तरी शीत लहर चलने से राज्य में सर्दी बढ़ेगी।

रायपुर: शेर ने बच्ची का हाथ चबाया

रायपुर। रायपुर में स्थित चिडियाघर में एक शेर ने बच्ची पर हमला कर उसका दायां हाथ खा लिया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजधानी रायपुर से लगभग पांच किमी दूर नंदनवन चिडियाघर के अधिकारियों के अनुसार रविवार को अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आई तीन वर्षीय बच्ची सपना का हाथ शेर ने चबा लिया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहर के संतोषीनगर क्षेत्र में रहने वाला असीम मलिक रविवार को पिकनिक मनाने अपने परिवार के साथ नंदनवन पहुंचा था। परिवार के साथ उनकी भतीजी सपना भी थी।
असीम और उसके परिवार वाले जब चिडियाघर में जानवरों को देख रहे थे तब सपना शेर के पिंजरे के करीब पहुंच गई और अपना दायां हाथ पिंजरे में डाल दिया। शेर ने सपना का हाथ चबा लिया और कोहनी के नीच से उसे अलग कर दिया। घायल अवस्था में सपना को पास के नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। नर्सिग होम के चिकित्सक के अनुसार शेर ने बच्ची की कोहनी से नीचे का हिस्सा खा लिया है जिससे बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिडियघर प्रशासन ने बच्चाी के इलाज में पूरी मदद करने आश्वासन दिया है।

चंडीगढ़ : कोहरे से उडाने प्रभावित

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में आज की सुबह कोहरे के साथ शुरू हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ-साथ उडानों पर भी व्यापक असर पडा। एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि दृश्यता का स्तर छह सौ मीटर से भी कम रहा, जिसकी वजह से आज सुबह जेट की दिल्ली-चंडीगढ़ विमान की उडाने को रद्द करना पडा, वहीं किंगफिशन की दिल्ली-चंडीगढ़ की उडाने मे तीन घंटे की देरी हुयी। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार घने कोहरे का असर पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों मे फैला हुआ है।

उन्होंने बताया कि पंजाब के आदमपुर व हलवारा और हरियाणा के अम्बाला व सिरसा में दृश्यता का स्तर शून्य रिकार्ड किया गया। चंडीगढ़ के मौसम विभाग के निदेशक छतर सिंह ने पे्रड्र से कहा कि हमें कल तक इसी तरह के कोहरे वाले मौसम की आशंका है, उसके बाद कोरहे में कुछ कमी आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोहरे की वजह से तापमान में थोडी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके छटते ही तापमान कुछ सामान्य होगा। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री, पाटियाला में 12.6 डिग्री और अमृतसर में 9.8 डिग्री सेल्सियम मापा गया। हरियाणा के हिसार में सबसे कम 15.6 डिग्री सेल्सियम तापमान रिकार्ड किया गया जबकि करनाल, नारनौर और मे क्रमश: 13 डिग्री, 14डिग्री और 11.7 डिग्री सेल्सियम रहा।

भारी बर्फबारी में फंसे हैं 100 लोग

केयलोंग (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण पिछले एक सप्ताह से राज्य सरकार के अधिकारियों सहित करीब 100 लोग लाहोल एवं स्पीति जिले में फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन ने इन लोगों के लिए खाना व ठहरने की जगह उपलब्ध कराई है।
पुलिस के अनुसार जिला प्रशासन ने करीब 80 लोगों के लिए मुफ्त खाना व ठहरने के लिए उदयपुर में जगह उपलब्ध कराई है। इनमें अधिकतर ट्रक ड्राइवर व खलासी हैं। ये लोग या तो चंबा जिले के पांगी से आ रहे थे या जा रहे थे तथा नौ नवंबर से उदयपुर में फंसे हैं। नौ नवंबर को रोहतांग दर्रा बंद कर दिया गया था।
पुलिस के अनुसार ऎसी ही सुविधाएं 20 लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं जो केयलोंग में फंसे हुए हैं। केयलोंग में फंसे इन लोगों में कुछ सरकारी अधिकारी भी हैं।

आंध्रप्रदेश में भीषण विस्फोट से 15 की मौत, 20 घायल

गुंटूर। गुंटूर जिले के एक गांव में सिलेंडर फटने के कारण आग लगने से जिलेटिन की छ़डों में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण मकान ढहने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई तथा 20 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार नारायणपुम गांव में दाचेपल्ली ब्लॉक के एक घर में सोमवार को खाना बनाने के सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे वहां रखी गई जिलेटिन की छ़डों में आग लग गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पास के 15 घर भी ढह गए। मलबे से अभी तक आठ शव निकाल लिए गए हैं। मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि बवाच कार्य जारी हैं तथा घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विस्फोट बी कोटेश्वर राव के घर में हुआ। राव खदान में विस्फोट के जरिए पत्थर तो़डने का काम करते हैं। जिलेटिनकी छ़डें इसलिए वहां रखी गई थीं।

15 नवंबर 2009

किड्स किंगड्म ने उतारे तारे जमीं पे

डबवाली (लहू की लौ) किड्स किंगड्म कॉन्वेंट स्कूल एवं होली नर्सिंग स्कूल सिंघेवाला में शनिवार को तारे जमीं पे कार्यक्रम के तहत इंटर स्कूल फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित करके बाल दिवस मनाया।
यह जानकारी देते हुए स्कूल संचालन समिति लर्निंग ट्री ऐजुकेशनल सोसायटी के प्रशासक सोहन लाल गुम्बर ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में वंश अरोड़ा गोपाल शिशु वाटिका ने प्रथम स्थान पाकर 2100 रूपये, बेबी गुनगुन कुक्कड़ धमीजा शिशु वाटिका ने द्वितीय स्थान पाकर 1100 रूपये, अनन्या मिढ़ा गोपाल शिशु वाटिका ने तृतीय स्थान पाकर 500 रूपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी जीती। इसी वर्ग में बेबी केयर प्ले वे स्कूल के ओरम तथा गोपाल शिशु वाटिका के रूपम को सांत्वना पुस्कार मिला।
फैन्सी डे्रस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बाल वाटिका स्कूल किलियांवाली के अनिरूद्ध गर्ग ने प्रथम, गोपाल शिशु वाटिका के उदित वधावन ने द्वितीय, श्वेता ने तृतीय स्थान पाया। जबकि सांत्वना पुरस्कार बाल वाटिका स्कूल के आर्तिक को मिला। इस प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर वर्ग में डबवाली तथा किलियांवाली के 15 विद्यालयों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि शिरोमणि अकालीदल नेता सुखपाल सिंह किलियांवाली ने भ्रूण हत्या रोकने के लिए महिलाओं को जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में वृक्षारोपण करके पर्यावरण को सुधारा जा सकता है। उन्होंने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग पर भू्रण हत्या रोकने के लिए किये जाने वाले प्रयासों को सिर्फ कागजी कार्यवाही बताया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज का कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि महिलाएं डेरों में जाकर तो सेवा करती हैं लेकिन घर पर सास की सेवा नहीं करतीं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एक्सीयन पब्लिक हैल्थ केके वर्मा ने कहा कि किंड्स किंगड्म स्कूल की प्रबंधक समिति ने गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का जो फैसला लिया है वह सराहनीय है और उन्हें उम्मीद है कि इस स्कूल का पढ़ा हुआ बच्चा सीबीएसई का टॉप का विद्यार्थी साबित होगा।
इस मौके पर उद्योगपति प्रदीप गर्ग, गुरू नानक कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा, पेट्रो डीलर संदीप चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. रीतू गोयल, डॉ. रमेश कुमार, रेखा रानी, देव कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच जसकरण सिंह भाटी, सतपाल सत्ता, स्कूल प्रबंधक समिति के सचिव अमी लाल, प्रधान अरूणा वर्मा, सोहन लाल गुम्बर, पब्लिक हैल्थ डबवाली के जेई सतपाल, इंजीनियर गिरधारी लाल अग्रवाल, सुधा कामरा, मुकेश कामरा, ओपी सचदेवा, प्रमोद झांब उपस्थित थे।

महन्त को बांधकर लुटेरों ने लाखों रूपये का सोना और नकदी लूटी

डबवाली (लहू की लौ) जिला सिरसा के थाना रोड़ी क्षेत्र के एक डेरा में अज्ञात लुटेरों ने डेरे के महन्त और सेवक को एक कमरे में बांध कर हजारों रूपये की नकदी और लाखों रूपये का सोना लूट लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव लहंगेवाला में स्थित डेरा भगवान दास टहलांवाला में शुक्रवार की रात को करीब 11-12 बजे 4-5 अज्ञात व्यक्ति आये। जिनके पास चोटें मारने वाले हथियार थे। इन लुटेरों ने डेरा में प्रवेश करते ही डेरा के महन्त रविदास और सेवक रामदास के चोटें मारीं और उन्हें काबू करके डेरा के एक कमरे में बन्द कर दिया और उनके हाथ-पैर बांध दिये।
शनिवार सुबह गांव का सुनील मान नामक युवक डेरा में आया तो उसने देखा कि डेरा का सामान बिखरा हुआ है और एक कमरे के भीतर महन्त और सेवक बंधे हुए हैं। उसने पहले उनको बंधनमुक्त किया और इसकी जानकारी थाना रोड़ी पुलिस को दी। मौका पर एएसपी सज्जन सिंह, थाना रोड़ी प्रभारी, डॉग स्कवैड और फिं गर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे।
महन्त रविदास ने पुलिस को बताया कि लुटेरे डेरा से छह लाख रूपये की कीमत का 36 तोले सोना, 20 हजार रूपये की नकदी, एक बन्दूक और कुछ जीवित कारतूस लूट ले गये। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पता चला है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध स्थानों पर छापामारी भी की है।

25 अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्तियां

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों की नियुक्ति एवं स्थानान्तरण आदेश जारी किये हैं।
आवास एवं अक्षय ऊर्जा विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव माणिक सोनवणे को एस एस ढिल्लों के स्थान पर सहकारिता विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव नियुक्त किया है, जबकि ढिल्लों को के के जालान के स्थान पर लोक निर्माण विभाग, भवन एवं सड़के तथा वास्तुकार विभागों का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव छत्तर सिंह को एस पी गुप्ता के स्थान पर निवेश प्रोत्साहन केन्द्र, नई दिल्ली का मुख्य समन्वयक भी लगाया है, जबकि गुप्ता को एक रिक्त स्थान पर उद्योग तालमेल आयुक्त, हरियाणा, नई दिल्ली व आवास बोर्ड का मुख्य प्रशासक लगाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज संधु को श्रीमती अनुराधा गुप्ता के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है, जबकि श्रीमती गुप्ता मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव होंगी। मुद्रण एवं लेखन विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव एस के गुलाटी, अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव होंगे।
श्रम आयुक्त एवं वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती सुरीना राजन को एक रिक्त स्थान पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव नियुक्त किया है। कार्मिक प्रशिक्षण, सतर्कता एवं संसदीय मामले विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव तथा निदेशक, प्रशिक्षण एवं जांच अधिकारी, सतर्कता पी राघवेन्द्र राव को विकास एवं पंचायत विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव तथा गुरूद्वारा चुनाव प्रबन्धन का आयुक्त तथा सचिव बी ए सी लगाया है। हरियाणा भवन नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त तथा ट्रेड फेयर अथोरटी, हरियाणा के मुख्य प्रशासक पी के महापात्रा को हरियाणा भवन नई दिल्ली में आवासीय वित्तायुक्त भी लगाया है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के के खण्डेलवाल सूचना एवं जनसम्पर्क, सांस्कृतिक मामले एवं शिकायत विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव का कार्यभार भी देंखेगे। राज्य परिवहन आयुक्त श्री धनपत सिंह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव होंगे। वित्त विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव विजय वर्धन को अक्षय ऊर्जा विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव लगाया है। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के मुख्य प्रशासक आर आर जोअल को राज्य परिवहन आयुक्त एवं परिवहन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव एवं कानफैड के प्रबन्ध निदेशक श्री अवतार सिंह को हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला का मुख्य प्रशासक लगाया है। राष्टï्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक टी वी एस एन प्रसाद को विजयेन्द्र कुमार के स्थान पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबन्ध निदेशक तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया है, जबकि विजयेन्द्र कुमार को शिव रमन गौड के स्थान पर रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां लगाया है और शिव रमन गौड को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे विवेक जोशी को अंकुर गुप्ता के स्थान पर हारट्रोन का प्रबन्ध निदेशक तथा इलैक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभागों का विशेष सचिव एवं निदेशक लगाया है और अंकुर गुप्ता को वित्त विभाग में विशेष सचिव लगाया है। उद्योग एवं वाणिज्यि, खनन एवं भूगर्भ विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव, प्रबन्ध निदेशक, एच एस एम आई टी सी व लघु उद्योग हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट निगम तथा निदेशक पर्यावरण अरूण कुमार को श्रम आयुक्त एवं श्रम विभाग का विशेष सचिव लगाया है।
गुडग़ांव मण्डल के आयुक्त, स्वास्थ्य एवं पोष्टिïकता के विशेष सचिव तथा मेवात विकास एजेंसी के चेयरमैन तथा हरियाणा मिनरल लिमिटिड के चेयरमैन तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका एन सी सक्सेना, आयोग को सहयोग के लिये नियुक्त आयुक्त डी पी एस नांगल को टी सी गुप्ता के स्थान पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक लगाया है।
अभिलेखागार विभाग के विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के निदेशक एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव टी के शर्मा को गुडग़ांव मण्डल का आयुक्त, स्वास्थ्य एवं पोष्टिïकता के विशेष सचिव तथा मेवात विकास एजेंसी के चेयरमैन तथा हरियाणा मिनरल लिमिटिड के चेयरमैन तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका एन सी सक्सेना, आयोग को सहयोग के लिये नियुक्त आयुक्त लगाया है। हरियाणा सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव राजीव रंजन को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव लगाया है, जबकि अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एम एल कौशिक को सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव लगाया है।

14 नवंबर 2009

पदमपुर में आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

श्रीगंगानगर। पदमपुर कस्बे में आज रात एक आरएमपी डॉक्टर की कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह डॉ. गुरमीतसिंह (45) रात्रि 8 बजे बिजली बोर्ड के समीप गुरूद्वारा गुरूनानक दरबार के पीछे वाली गली मेें अपने मोटरसाइकिल के पास खून से लथपथ पड़े हुए मिला। एक राहगीर ने डॉक्टर को जब खून से लथपथ पड़े देखा तो शोर मचाया। डॉ. गुरमीतसिंह को तुरंत ही नजदीक के प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया। गोली उनके बगल में लगी हुई थी। प्राइवेट डॉक्टर ने चैकअप के बाद गुरमीतसिंह को मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात उनके शव को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हत्याकांड से पदमपुर में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल तथा सरकारी अस्पताल में एकत्रित हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पदमपुर पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. गुरमीतसिंह का पदमपुर में मैन रोड पर क्लीनिक है। करीब आठ बजे डॉ. गुरमीतसिंह मोटरसाइकिल पर घर जाने के लिए रवाना हुए थे। गुरूद्वारा गुरूनानक दरबार के पीछे की अंधेरी गली में से गुजरते समय उन पर किसी ने गोली चला दी। इस सुनसान-अंधेरी गली में डॉ. गुरमीतसिंह लगभग आधे घंटे तक पड़े रहे। इस दौरान कोई यहां से नहीं गुजरा। इसी अवधि में अत्याधिक खून बह जाने से डॉ. गुरमीतसिंह की हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में ही उनकी मृत्यु हो गई। मूलत: चक 5 ईईए निवासी डॉ. गुरमीतसिंह पिछले कुछ समय से पदमपुर में बिजली बोर्ड के समीप अपने मकान में सपरिवार रह रहे थे। उनका परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे में डॉ. गुरमीतसिंह की हत्या को लेकर अनेक तरह की अटकलें लग रही हैं। समाचार लिखे जाने के समय पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने में जुट गई थी।

मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

* किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में गन्ने की एक समान कीमतें निर्धारित करने के लिए हरियाणा गन्ना (क्रय एवं सप्लाई विनियमन) नियम, 1993 में संशोधन किया है। अब सरकार गन्ने की एक समान कीमतें नियत कर सकती है। कीमतों का निर्धारण करते समय गन्ना उत्पादन की लागत, वैकल्पिक फसलों से किसानों की आय तथा कृषि वस्तुओं की कीमतों का सामान्य रूझान, गन्ने से बनाई गई चीनी तथा उसके बाईप्रोडक्ट की बिक्री की कीमत, गन्ने से चीनी की प्राप्ति तथा अन्य बातों को ध्यान में रखा जाएगा।
नियमों में यह संशोधन इसलिए किया गया है कि प्राइवेट चीनी मिलों ने उच्च न्यायालय में इन नियमों को चुनौती दी थी कि राज्य सरकार को गन्ने का मूल्य निर्धारित करने का अधिकार नहीं है। इन नियमों के बनने से मुकदमेबाजी से बचा जा सकेगा।
* हरियाणा मंत्रिमण्डल ने युद्ध जागीर की राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये वार्षिक की है। पुरानी दर वर्ष 2002 से लागू थी।
* श्री प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रानियां को संग्रहालय एवं सेवा केन्द्र के निर्माण के लिए नगरपालिका की 1210 वर्गगज भूमि 99 वर्ष के पट्टे पर देने को स्वीकृति प्रदान की गई।
* सहकारी परिवहन समितियों के बस मालिकों को यात्री कर पर बकाया ब्याज राशि की अदायगी से छूट दी गई है।

13 नवंबर 2009

सफाई और स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को लेकर फिर गरजे पार्षद

डबवाली (लहू की लौ) स्थानीय नगरपालिका की मासिक बैठक वीरवार को पालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।
यह जानकारी देते हुए पालिका सचिव कृष्ण नागपाल ने बताया कि बैठक में 40 लाख रूपये की स्टेट फाईनेंस ग्रांट और डेढ़ करोड़ रूपये की लोकल एरिया डेवल्पमेंट स्कीम के तहत प्राप्त हुई राशि को तकनीकी आधार पर मंजूरी मिलने के बाद नगर की विभिन्न गलियों के विकास पर खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
उनके अनुसार बैठक में गांव डबवाली के सरपंच हरचरण सिंह के अनुरोध पर गांव की हड्डा रोड़ी को सांझे तौर पर प्रयोग करने के लिए हड्डा रोड़ी के चारों ओर नगरपालिका द्वारा चारदीवारी करना स्वीकार करते हुए इस पर खर्च होने वाली तीन लाख रूपये की राशि के संबंध में प्रस्ताव पारित करके उपायुक्त के पास भेजा गया। इसके अतिरिक्त चेतक रोड़ और जीटी रोड़ पर लगी स्ट्रीट लाईट के लिए एक सीढ़ी खरीदने हेतू प्रस्ताव पारित किया गया।
नगरपालिका द्वारा गुरूद्वारा, डॉ. अग्निहोत्री तथा प्रवीन कुमार को मोल दी गई भूमि की रजिस्टरी करवाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पार्षद विनोद बांसल, गुरजीत सिंह तथा एमई रमेश कम्बोज को मनोनित किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि कमर्शियल हाऊस टैक्स के लिए नये बने कमर्शियल यूनिटों का सर्वे करवा कर उनसे गृहकर वसूले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
जानकार सूत्रों के अनुसार नगरपालिका की यह मासिक बैठक भी हंगामेदार रही। जिसमें पार्षदों ने सफाई और स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को लेकर खूब शोर-शराबा किया। पार्षद गुरजीत सिंह ने नगर की सफाई व्यवस्था पर चिन्ता प्रकट करते हुए सफाई ठेका तुरन्त रद्द किये जाने और तीनों सफाई दरोगा को निलम्बित किया जाये। इस पर सभी पार्षदों सत्ता और विपक्ष ने समर्थन दिया। लेकिन इसके बावजूद भी पता चला है कि नगरपालिका अध्यक्षा ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। बैठक में 17 पार्षद हाजिर थे। इस मौके पर टेक चन्द छाबड़ा, गुरजीत सिंह, विनोद बांसल, रमेश बागड़ी और जगदीप सूर्या ने आरोप लगाया कि नगरपालिका के सफाई कर्मचारी सुबह वार्डोँ की गलियों की सफाई के लिए वार्ड अनुसार पार्षदों को सौंपे गये चार सफाई कर्मचारी तो गलियों में आते हैं लेकिन शाम को उनको बगार का कह कर गलियों में नहीं भेजा जाता। इन पार्षदों के अनुसार वास्तविकता यह है कि यह सफाई कर्मचारी नगरपालिका का काम न करके रोड़ सफाई ठेकेदार का काम करते हैं। जिससे गलियों की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है और इसके लिए संबंधित पार्षदों को वार्डवासियों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है। बैठक में इसकी जानकारी लेने के लिए सफाई दरोगों को तलब किया गया। वह पार्षदों को इस संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। इससे भी पार्षदों में रोष बैठक के दौरान छाया रहा। इस मौके पर सफाई ठेकेदार को भी तलब किया गया।

तिजोरी व रिकार्ड ले उड़े चोर

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) बुधवार की रात्रि प्राथमिक सहकारी समिति ओढ़ां से चोर करीब सवा लाख रुपए सहित तिजोरी व रिकार्ड लेकर फरार हो गए। सुबह इसका पता चलते ही विभाग के महाप्रबंधक राममूर्ति, सीआईए स्टाफ सिरसा व डबवाली, डीएसपी डबवाली बलबीर सिंह, इंस्पैक्टर किशोरी लाल, थाना प्रभारी हीरा सिंह, एएसआई सुभाषचंद्र, रण सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग सक्वायड टीम मौके पर पहुंचे तथा वहां से पैरों के निशान व अन्य सबूत अपने कब्जे में लिए। ओढ़ां पुलिस ने सहकारी समिति के प्रबंधक बलबीर सिंह श्योराण की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
प्राथमिक सहकारी समिति के प्रबंधक बलबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि आज सुबह जब सेवादार मेजर सिंह सफाई करने आया तो उसने देखा कि कार्यालय का ताला खुला हुआ है और रिकार्ड प्रांगण में बिखरा पड़ा है। सेवा दार ने मुझे सूचना दी तो मैने अपने अधिकारियों को मौके पर बुला लिया तथा कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय से रिकार्ड व साथ लगते कमरे में रखी तिजोरी चोरी कर लिए गए हैं। तिजोरी में करीब सवा लाख रुपए नकद थे जो कि खाद की बिक्री व बसूली से प्राप्त हुए थे। उन्होंने तुरंत कार्यालय के प्रांगण में नजर दौड़ाई तो एक वृक्ष के पास कुछ जरूरी रजिस्टर पाए गए तथा उसके साथ एक बैलगाड़ी के टायरों के निशान भी मिले जिससे लगता है कि चोर तिजोरी को बैलगाड़ी में लादकर ले गए हैं।
बताया जाता है कि चोरों की संख्या 4-5 हो सकती है क्योंकि उन्होंने सहकारी समिति के साथ वाली गली में से नानू राम नामक किसान की घर के बाहर खड़ी बैलगाड़ी को सहकारी समिति लेकर आए और दो किवंटल से ज्यादा वजनी तिजोरी को उठाकर उसमें रखा तथा बैल की जगह गाड़ी को स्वयं खींचकर ले गए। बैलगाड़ी आज सुबह जवाहर नवोदय रोड पर स्थित एक मोहल्ले में मिल गई है जबकि तिजोरी का अभी कोई पता नहीं चला है। सूत्रों के अनुसार गायब हुए रिकार्ड में गांव जलालआना व चोरमार का रिकार्ड गायब हुआ है।
लोगों में चर्चा है कि यह चोरी कुछ माह पूर्व हुए लाखों रुपए के घोटाले के रिकार्ड को खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से की गई है ताकि अधिकारियों का ध्यान चोरों की ओर हो जाए। बताया जाता है कि 11 नवंबर को सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय डबवाली से प्राप्त पत्र के अनुसार आगामी 18 नवंबर को घोटाले के रिकार्ड की जांच होनी है जिससे घोटाले की और परतें खुलने की उम्मीद है। हो सकता है कि अपराधियों ने उस रिकार्ड को गायब करने की नीयत से ही चोरी की हो लेकिन बैंक प्रबंधक ने वो रिकार्ड तिजोरी की बजाय किसी और स्थान पर रख दिया था जो कि सुरक्षित है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस की दो टीमें बनाकर छानबीन शुरू कर दी है और शीघ्र ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

प्रदेश में स्थापित किया जा रहा है स्टेट डाटा सैण्टर

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा के लिए 50.68 करोड़ रुपये की लागत से एक 'स्टेट डाटा सैण्टरÓ स्थापित किया जा रहा है। कुल लागत में से 13.50 करोड़ रुपये की लागत सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी और शेष राशि योजना आयोग के नैशनल ई-गवर्नैंस प्लान के प्रावधानों के लिए अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता के माध्यम से प्राप्त होगी।
हरियाणा राज्य इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम लि० (हारट्रोन) के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट डाटा सैन्टर मार्च, 2010 के अन्त तक स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्मार्ट कार्ड आधारित जन वितरण प्रणाली क्रियान्वित करने की इच्छुक है। इस परियोजना के लिए भारत सरकार द्वारा 153 करोड़ रुपये के परिव्यय का एक प्रस्ताव पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है। इस परियोजना के अन्तर्गत जन वितरण प्रणाली के तहत जारी किये जाने वाले कागज के राशन कार्डों के स्थान पर स्मार्ट कार्ड जारी किये जाएंगे। राज्य के लगभग 52 लाख पात्र परिवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार स्मार्ट राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हारट्रोन को इस परियोजना के लिए नोडल एजेन्सी पदनामित किया गया है।
उन्होंने कहा कि हारट्रोन की सार्वजनिक निजी सहभागिता मॉडल के अन्तर्गत 1159 ग्रामीण सामान्य सेवा केन्द्रों और 104 शहरी सामान्य सेवा केन्द्रों, जिन्हें ई-दिशा एकल सेवा केन्द्र कहा जाता है, की स्थापना के लिए राज्य में सामान्य सेवा केन्द्र योजना क्रियान्वित और संचालित करने हेतु राज्य पदनामित एजेन्सी के रूप में पहचान की गई है। लगभग सभी सामान्य सेवा केन्द्रों को निर्धारित समय अवधि में चालू किया गया है।

कांग्रेस ने प्रदेश की राजनीति में काला अध्याय लिखा-अजय चौटाला

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो के प्रधान महासचिव व विधायक अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से प्रदेश की सत्ता में कब्जा किया है, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि नैतिकता की दुहाई देने वाली कांग्रेस ने प्रदेश में विधायकों की जोड़-तोड़ व खरीद फरोख्त कर प्रदेश की राजनीति में एक काला अध्याय लिख दिया है।
वे डबवाली हलके के धन्यवादी दौरे के दौरान गांव कालुआना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को 50 सीटों पर हरा कर बहुमत से दूर रखने का जनादेश दिया है पर कांगेेस ने जनभावनाओं को दरकिनार किया और औछे हथकंडे अपनाए।
विधायक अजय चौटाला ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। इसलिए आप अपना रचनात्मक सहयोग दें। उन्होंने जिले के अधिकारियों से भी जनता की समस्याएं दूर करने व जनता का सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी उन्हें बेवजह से परेशान करता है तो वे इसकी सूचना तुरंत दें। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि क्षेत्र के लोग अपनी समस्या या मांग डबवाली में पार्टी कार्यालय तक पहुंचा दें, इनका समाधान करना मेरा काम है। आज अजय सिंह ने गांव मोडी, मुन्नावाली, बिज्जूवाली, अहमदपुर दारेवाला, चक फरीदुपर, गोदिकां, कालुुआना, गंगा, अबूबशहर, तेजाखेड़ा, ढाणी सिक्खां, आसाखेड़ा, जंडवाला बिश्रोईयां, चौटाला व भारूखेड़ा गांवों का दौरा किया और उन्हें विजयी बनाने के लिए आभार जताया।
दौरे में उनके साथ पूर्व विधायक डा. सीताराम, सरदार जगरूप सिंह, हलका प्रधान नरेंद्र बराड़ धर्मवीर नैन,संदीप गंगा, सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।