डबवाली (लहू की लौ) पतंजलि योग फाउंडेशन, लोनावाल महाराष्ट्र तथा महर्षि पंतजलि अंतर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ के संस्थापक, योग प्रचार में बाबा रामदेव के सबसे पुराने साथी स्वामी कर्मवीर ने कहा कि परचून की दुकान चलाना संयासियों का काम नहीं है। योग को योग के हिसाब से ही चलाया जाना चाहिए अन्यथा लोगों का योग और सन्यासियों से विश्वास उठ जाएगा। वे सोमवार को हिसार से फाजिल्कां जाते समय कुछ समय के लिए पत्रकारों से डबवाली में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामदेव योग के मिशन को लेकर चले थे और यह मिशन बहुत अच्छा था। जिससे लोगों को लाभ भी हुआ। लेकिन अब बाबा रामदेव अपने उद्देश्य से भटक गये हैं। उन्होंने तो बिस्कुट और आटा तक बेचना शुरू करके योग को परचून की दुकान बना दी है और इस व्यापार में सरकारी नियमों की भी धज्जियां उडाई जा रही हैं, जोकि राष्ट्र के हित में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उद्देश्य से भटकते हुए बाबा रामदेव ने पैप्सी और कोका कोला के खिलाफ भी बोलना बन्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक साधु-सन्यासी को सुरक्षा के लिए इतने कमांडों की जरूरत नहीं होती और उन्होंने सलाह दी कि बाबा रामदेव को स्वामी दयानन्द की तरह निर्भय होकर घूमना चाहिए और सत्य भाषण निर्भय होकर करते रहना चाहिए। बल्कि बाबा रामदेव को प्रयोग करो और फेंक दो की नीति नहीं करनी चाहिए और झूठे भाषण से बचना चाहिए। उन्होंने बीमारियों का कारण बढ़ते हुए प्रदूषण को बताया और कहा कि सरकार और लोगों को मिलकर प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। जो उद्योग प्रदूषण फैलाते हैं, उन पर नियंत्रण स्थापित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योग केवल रोग ही नहीं भगाता बल्कि जीवन में संयम पैदा करके जनसंख्या नियंत्रण में कारगर साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय योग और संस्कृति अपनाने से नैतिकता जीवन में आती है और इसका अनुसरण करने से भ्रष्टाचार से स्वयं ही मुक्ति मिल सकती है।
Adsense
Lahoo Ki Lau
29 सितंबर 2009
अपनी सरकार बना लो, बाकी काम मेरे जिम्मे छोड़ दो-अजय चौटाला
डबवाली (लहू की लौ) एक बार आप राजनैतिक ताकत देकर अपनी सरकार बना लो, बाकी काम मेरे जिम्मे छोड़ दो, कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगा। आपके हक में जो भी होगा, वही कानून बना कर नीचे लिख दिया जाएगा....ओमप्रकाश चौटाला। उक्त शब्द डबवाली से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहे। वे आज डबवाली हलके के गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। गांवों में पंहुचने पर अजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया और अपना समर्थन व्यक्त किया। पार्टी महासचिव ने आज मु़ख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इनेलो कहने में नहीं काम करने में विश्वास करती है। प्रदेश का राजनीतिक इतिहास इस बात का गवाह है कि इनेलो ने जो बात कही है, उसे पूरा करके दिखया है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने 1987 में कर्ज माफ करने व वृद्धों को पेंशन देने का वायदा किया था तो कांग्रेसी नेताओं ने इसे वोट लेने का स्टंट बताते हुए कहा था ऐसे कानून तो बन ही सकता पर चौधरी देवीलाल ने सत्ता संभालते ही कर्ज माफी व वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू कर कांग्रेसियों की बोलती बंद कर दी थी। आज ऐसी योजनाओं का अनुसरण पूरे देश में किया जा रहा है। अब भी हम वायदा करते हैं जो कहा है सरकार आने पर उसे पहली कलम से पूरा करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भी पार्टी को बहुमत मिलने के बाद हम विधानसभा में कानून बनाने के लिए जाएंगे न कि भेड़ चराने। जो कहा है उसे करके दिखाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि घोषणाएं करने में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विश्वास है, इनेलो का नहीं। इनेलो को जनहित योजनाएं लागू करने में विश्वास रखती है। इनेलो प्रत्याशी अजय चौटाला ने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि हर वर्ग का एक लाख रूपये तक का कर्ज माफ हो,सभी वृद्धों को समान रूप से 1200 रूपये पेंशन व तीन हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता मिले। हर घर में निशुल्क गैस कनेक् शन चूल्हे समेत व हर घर में स्वच्छ पेयजल हर घर में पहुंचे और हर गरीब व पिछड़े वर्ग के बीपीएल कार्ड बनें और स्कूल के बाद उनकी बेटियां स्कूटी पर मोपेड जाएं तो, 13 अक्टूबर को सभी एक झंडे के नीचे आज कर चश्मे का बटन दबा देना। सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। आज अजय सिंह चौटाला ने गांव किंगरे, मिलकपुरा, ओंढो, चोरमार, सालमखेड़ा, नूईयांवाली, घूंघावाली आदि गांवों का दौरा किया। दौरे में उनके साथ निवर्तमान विधायक डा. सीताराम, राधेराम गोदारा, सरदार जगरूप सिंह, बलराम जाखड़, महेंद्र डूडी, भरत सिंह ओंढा, सुखमिंदर सिंह, सीतादेवी सहित अन्य इनेलो नेता उपस्थित थे।
इनेलो की सरकार आने पर डबवाली में बनाएंगे पोलटेक्निकल कॉलेज-मीनू
डबवाली (लहू की लौ) चौ. देवीलाल विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन मनिन्द्र पाल सिंह मीनू फताकेरा ने कहा कि डबवाली में पोलटेक्निक कॉलेज की जरूरत है ताकि इस क्षेत्र के बच्चे रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त करके स्वयं के कार्य चला सकें। वे इनेलो द्वारा वार्ड नं. 3, 4 और 5 के युवाओं की डॉ. गिरधारी लाल गर्ग के क्लीनिक पर आयोजित एक सांझी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अजय सिंह चौटाला को मतदान करने का मतलब मुख्यमंत्री को मत देना है। चौटाला के विधायक बनने और इनेलो की सरकार बनने पर वह डबवाली में पोलटेक्निक कॉलेज खोले जाने की उनकी मांग को प्राथमिक आधार पर पूरा करवायेंगे। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए क हा कि इनेलो की सरकार में प्रत्येक युवा को फ्री शिक्षा दी जायेगी। इस मौके पर इनेलो नेता रणवीर सिंह राणा ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए विशेष आर्थिक जोन बना जायेगा। जिसमें छात्रों को शिक्षा से लेकर रोजगार तक की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि गौ धन की रक्षा के लिए तत्कालीन चौटाला सरकार ने 15 रूपये प्रति गौ धन के हिसाब से गौशालाओं को देने की घोषणा की थी और इसे अदालत ने भी मंजूरी दे दी थी लेकिन हुड्डा सरकार ने यह कह कर इसे देने से इंकार कर दिया कि सरकार इतना आर्थिक बोझ सहन नहीं कर सकती। इस मौके पर मार्किट कमेटी बठिंडा के चेयरमैन गुरतेग सिंह गीकू, पूर्व विधायक डॉ. सीता राम, बिल्लू जुनेजा, बलदेव भीटीवाला, सुभाष गुप्ता गोरीवाला, सुरेन्द्र बर्तन, प्रिंस जुनेजा, ऋषि गुप्ता, मल्ली ग्रोवर, आकाशदीप, मि_ू, दीपक ग्रोवर, लवली धमीजा, विक्की सिंगला, विनोद नारंग, राकेश बांसल, काका मोंगा उपस्थित थे।
हुड्डा के राज में पैसे दो काम करवाओ-अभय
सिरसा : वरिष्ठ इनेलो नेता खेल रतन चौधरी अभय सिंह चौटाला ने गांव बगूवाली में सरपंच बुधसिंह के निवास पर एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के साढ़े चार साल के शासनकाल से प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से परेशान है। न बिजली, न पानी, न कानून व्यवस्था यदि कोई अपनी शिकायत लेकर थाने में जाते है तो थानेदार भी पैसे मांगते है कि पैसे दो और अपना काम करवाओ। गांव बग्गूवाली निवासी मिट्ठू सिंह पुत्र बोगा सिंह को कोर्ट ने रास्ता दे रखा है इस बात को लेकर जब मिट्ठू सिंह थाने में गए तो थानेदार ने कहा कि आप पैसे लाओ तो आपको रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दावा करते नहीं थकते कि हरियाणा के अंदर भयमुक्त भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है इससे बड़ा उदाहरण क्या है इसकी पोल खोलते हुए उन्होंने कोर्ट के आदेश पत्रकारों को दिखाया। लोग 13 अक्तूबर का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस भ्रष्ट सरकार से पीछा छुड़ाया जाए। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लोगों की इच्छा तो यह है कि नतीजा दिवाली से पहले आए ताकि जीत की खुशी का जश्र दिवाली से पहले ही बनाया जाए। आज महंगाई की मार से आम आदमी दुखी है जबकि केंद्रीय कृषिमंत्री कहता है कि चावल और महंगे होंगे, कभी कहता है कि चीनी महंगी होगी। आज किसान का इतना बुरा हाल है कि उसे फसल के लागत के भाव भी नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि आज गेहूं का भाव सरकारी तौर पर 1080 रूपए है जबकि खर्चों 1150 रूपए आता है और विदेशों से सरकार 2200 रूपए क्ंिवटल के भाव से गेहंू आयात करती है। कांगे्रस की हमेशा यह नीति रही है कि लालच लोभ देकर वोट हासिल करना सत्ता में आने के बाद वो बड़े घरानों के साथ पांच वर्ष तक जेबें भरने का काम करती है। एक प्रश्र के उत्तर में चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि कांग्रेस सारी इक_ी हो जाए तब भी इनेलो अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी। एक अन्य प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि इनेलो फतेहबाद व सिरसा की सभी सीटों पर काबिज होगी और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इस अवसर पर कालांवाली से अकालीदल बादल प्रत्याशी चरणजीत सिंह, विनोद कम्बोज, हरदयाल सिंह गदराना, जिला पार्षद सदस्य बुद्ध सिंह, सुभाष कम्बोज, भोला सिंह सरपंच, कुलवंत सिंह पूर्व सरपंच उपस्थित थे।
मतदान अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाएगा: ख्यालिया
डबवाली (लहू की लौ) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नियुक्त किए नोडल व मतदान अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला सिरसा के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न स्थानों पर रिहर्सल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि सभी अधिकारियों को पांच अक्तूबर को चौ.दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम सिरसा में पायलट रिहर्सल करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय रिहर्सल 9 अक्तूबर अलग-अलग स्थानों पर करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सुबह 10 बजे ओर ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल दोपहर 2 बजे चौ.दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम सिरसा में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर को सिरसा व कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सीएमके गल्र्ज कालेज के आडिटोरियम हाल में सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे करवाई जाएगी और डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियेां की रिहर्सल महाराणा प्रताप महिला कालेज डबवाली में सुबह 10 बजे करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम से संबंधित अंतिम रिहर्सल 12 अक्तूबर को प्रात: 9 बजे अलग-अलग स्थानों पर करवाई जाएगी। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल पंचायत भवन सिरसा डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल महाराणा प्रताप महिला कालेज में, रानियां विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की अंतिम रिहर्सल राजकीय बहुतकनीकी कालेज (लड़के) सिरसा, सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सीएमके गल्र्ज कालेज आडिटोरियम हाल और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल उपमंडल अधिकारी ऐलनाबाद के कार्यालय में करवाई जाएगी।
बुर्जुग दे रहे हैं दिग्विजय को विजय भव का आशीर्वाद
डबवाली (लहू की लौ) विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों में जागरूकता भी बढ़ती जा रही है और चुनावों के प्रति दिलचस्पी भी। हल्का डबवाली से इनेलो के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अजय सिंह चौटाला के बेटे दिग्विजय सिंह अपने पिता के लिए दिन-रात एक करके डबवाली नगर में डोर-टू-डोर जा रहे हैं। उनके स्वभाव से केवल पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम मतदाता भी अभिभूत है। वे जब भी किसी मतदाता के पास मत देने का अनुरोध करने के लिए जाते हैं तो हमउम्र को हाथ जोड़कर मतदान की अपील करते हैं और जब किसी बुजुर्ग के सामने जाते हैं तो सीधे ही उसके पांवों को पकड़ लेते हैं और विजयीभव का आशीर्वाद देने के बाद जैसे ही बुजुर्ग उसके गले में हार डालने का प्रयास करते हैं तो उसे अपनी मधुर भाषा में सिर्फ इतना ही कहते हैं कि आपने आशीर्वाद दे दिया यही हमारे लिए हार और धन है। दिग्विजय के इस स्वभाव का डबवाली के उन लोगों पर गहरा असर दिखाई देने लगा है जिनमें कल तक चौटाला परिवार के प्रति कई प्रकार की भ्रांतिया फैलाकर उन्हें दिग्भ्रमित कर दिया गया था। दिग्विजय के चुनाव प्रचार से लोग इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला की ओर आकर्षित होने लगे हैं। वैसे भी आम मतदाता अजय के स्वभाव से पहले से ही परिचित हैं और वे इस हल्के में उन्हें अच्छे प्रत्याशी के रूप में मानकर चल रहे हैं।
27 सितंबर 2009
432 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा-2009 के लिए 13 अक्तूबर को हो रहे आम चुनावों के लिए प्राप्त 1865 नामांकन पत्रों में से आज जांच पड़ताल के दौरान 432 उम्मीदवारों के नामांकन रदद किये गये। इस प्रकार, कुल 1433 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये। नामांकन पर वापिस लेने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर है। हरियाणा निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें मेवात जिले की पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि खरखौदा (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 7 उम्मीदवार शेष रह गये हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से 25, फतेहाबाद से 21, बवानीखेड़ा (आरक्षित) से 22, लोहारू से 25, पानीपत (ग्रामीण) से 22, दादरी से 22, नारनौल 23, नांगल चौधरी से 27 व बादली से 25, नलवा से 23 व सिरसा से 22, सफीदों से 20, पुण्डरी से 23, रादौर से 23, इन्द्री से 19, असन्ध से 22, रानियां से 13, बरवाला से 22, हिसार से 21 व बाढड़ा से 20, महम से 21, कलानौर (आरक्षित) से 14, नीलोखेड़ी (आरक्षित) से 18, घरौंडा से 19, हांसी से 22, तोशाम से 21, अटेली से 20, सोहना से 20 तथा हथीन से 19, बादशाहपुर से 17, फरीदाबाद एनआईटी से 18, थानेसर से 16, लाडवा से 18 व बहादुरगढ़ से 15, जींद से 17, बेरी से 18, कोसली से 18, पटौदी (आरक्षित) से 19, ऐलनाबाद से 10, बरोदा से 18, पंचकूला से 15, यमुनानगर से 17, गुडग़ांव से 17, नुंह से 17, नारनौंद से 11 व बडख़ल से 16, नारायणगढ़ से 15, रेवाड़ी से 17, समालखा से 13, गोहाना से 14, गन्नौर से 13 व पृथला से 15, कैथल से 15, रोहतक से 13, महेन्द्रगढ़ से 14, होडल (आरक्षित) से 14, टोहाना से 14, रतिया(आरक्षित) से 14, झज्जर(आरक्षित) से 13, बल्लबगढ़ से 14 तथा फरीदाबाद से 13, शाहबाद(आरक्षित) से 13, पिहोवा से 11, गुहला(आरक्षित) से 11, कलायत 14, पानीपत शहर 13, फिरोजपुर झिरका 12, उकलाना(आरक्षित) से 9 तथा पलवल से 14, कालका से 13, सढौरा(आरक्षित) से 12, करनाल से 13, राई से 11 तथा उचाना कलां से 15, अम्बाला शहर से 11, जुलाना से 14, नरवाना(आरक्षित) से 9, कालांवाली(आरक्षित) से 8, आदमपुर से 11, जगाधरी से 8, बावल(आरक्षित) से 10, मुलाना (आरक्षित) से 11, इसराना(आरक्षित) से 9, सोनीपत से 10, डबवाली से 8 तथा तिगांव से 10, गढ़ी सांपला किलोई से 10 तथा अम्बाला छावनी से 7 उम्मीदवारों के नामांकन शेष रह गये हैं।
26 सितंबर 2009
डेरामुखी हुए अदालत में पेश
सिरसा (लहू की लौ) गुमनाम पत्र, रणजीत सिंह और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या कांड मामले में शनिवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह सिरसा अदालत में पेश हुए और वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीबीआई की अंबाला स्थित अदालत में उपस्थिति दर्ज करवाई। छह घंटे तक चली सुनवाई में डेरा प्रमुख शामिल रहे। डेरा प्रमुख पेशी को लेकर शनिवार को अदालत परिसर पूरी तरह से छावनी में तबदील कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए और वाहनों को रोकने के लिए नाके लगाए गए। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भी सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। डेरा प्रमुख शनिवार की प्रात: साढे दस बजे अदालत में हाजिर हुए। वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से उन्होंने अंबाला स्थित सीबीआई की अदालत में उपस्थिति दर्ज करवाई। बताया गया है कि शनिवार को गुमनाम पत्र, रणजीत सिंह और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड के मामले में सुनवाई की गई। गुमनाम पत्र और रणजीत सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई के लिए अदालत ने अब छह अक्तूबर और छत्रपति हत्याकांड मामले में 24 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है। डेरा प्रमुख करीब साढे चार बजे अदालत से बाहर आए। डेरा प्रमुख के दर्शनों के लिए श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर खड़े हुए थे।
शराफत को इनेलो कमजोरी न समझे-केवी
डबवाली (लहू की लौ) कांग्रेस के हल्का डबवाली से प्रत्याशी डॉ. केवी सिंह ने कहा कि यदि डबवाली हल्का के लोग इनेलो का आतंक समाप्त करना चाहते हैं तो वे कांग्रेस को चुने। वे शुक्रवार को यहां की पुरानी अनाज मण्डी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भारी संख्या में उपस्थित अपने समर्थकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे शराफत की राजनीति करते आ रहे हैं और शराफत की राजनीति ही करना चाहते हैं। लेकिन विपक्ष इसे कमजोरी न समझे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है और चुनाव के समय जनता जो फैसला करती है, वह फैसला ही सर्वमान्य होता है। वह जनता से जनता की सेवा के लिए राज की कलम की मांग करता है, अगर जनता उसे यह कलम सौंपती है तो वह लोगों के विश्वास को किसी भी प्रकार से डगमगाने नहीं देगा। इस मौके पर उन्होंने जनता के समक्ष संकल्प लिया कि वे उन द्वारा दी गई कलम का प्रयोग जनहित में ही करेंगे। डॉ. केवी सिंह अपने राजनीतिक जीवन में शायद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटों के खिलाफ मंच से गरजे हैं। उन्होंने अपनी सिंह गरजना में कहा कि इनेलो के राज-काज में डबवाली क्षेत्र की जनता में इन लोगों ने केवल आतंक फैलाने का काम किया है। यहीं नहीं बल्कि हरिजनों की जमीनों को हथिया कर वहां पर अपने फार्म हाऊस बनाये हैं। अगर किसी ने इसकी जानकारी लेनी है या इसे अपनी आंखों से देखना है तो वह हल्का डबवाली के गांव लम्बी, मटदादू, मौजगढ़, अबूबशहर के हरिजनों से मिलें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग आज से साढ़े 6 वर्ष तक जनता में आतंक फैलाते थे, अब जनता के मिले उसे आपार सहयोग को देखकर उस (डॉ. केवी सिंह) से ही भय खाने लगे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने घरों पर कांग्रेस का झण्डा लगा दें और उनके बीच में पनपा इनेलो का आतंक स्वयं ही खत्म हो जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं में से ओमप्रकाश हिटलर, संजय हिटलर, संदीप चौधरी, अमित सिहाग, रणजीत सिंह मान, रणजीत सिंह एडवोकेट, गुररतन पाल सिंह किंगरा, कर्मचन्द शर्मा, रामजी लाल, विनोद बांसल, जगसीर मिठड़ी, रविन्द्र बिन्दू, सिम्पा जैन, आर.के. वर्मा, पवन गर्ग, बख्तावर मल दर्दी, इन्द्रजीत सिंह एडवोकेट, जसवन्त बराड़, डॉ. सुरेन्द्र पाल जस्सी, सुखमन्दर सिंह सरपंच शेरगढ़, राकेश वाल्मीकि, गोपाल मित्तल, उषा दहिया, केशव शर्मा, प्रकाश सिंह भाटी पूर्व विधायक बल्लुआना, प्रकाश सिंह बांसल गंगा, राजेन्द्र गर्ग, प्रशान्त गर्ग, दीपक गर्ग बाबा, राकेश गर्ग धुनिका, सुन्दर कण्डा, पवन रैगर, सूरज खटीक आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मंच का संचालन चित्रगुप्त छाबड़ा ने किया।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केवी सिंह ने भरा नामांकन
डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा के हल्का डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डॉ. केवी सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए अपने शपथ-पत्र में स्वयं को 25 लाख 44 हजार 83 रूपये की चल और 25 लाख रूपये की अचल सम्पत्ति का स्वामी दर्शाया है। अपने शपथ-पत्र में उन्होंने एमबीबीएस तक शिक्षित बताते हुए लिखा है कि उस पर कोई भी कोई भी केस दर्ज नहीं है और उसके पास एक लाख रूपये नकद, 9 लाख 79 हजार 83 रूपये बैंक में जमा है और उसके पास एक किलो चांदी तथा 150 ग्राम सोने के जेवरात हैं। जबकि उसकी पत्नी चावली देवी के पास 40 हजार रूपये नकद, 54 हजार रूपये बैंक में हैं, तीन किलो चांदी तथा 1 किलो सोने के जेवरात हैं। उसके अपने नाम कोई भी कृषि योग्य भूमि नहीं है। जबकि उसकी पत्नी 48 लाख रूपये की कृषि भूमि की मालिक है। इसके अतिरिक्त उसकी पत्नी के पास सिरसा में एक भवन भी है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रूपये है। उसके नाम पर केवल सिरसा में एक घरेलू अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 25 लाख रूपये है। लेकिन अगर संयुक्त परिवार की बात की जाये तो डॉ. केवी सिंह करोड़पति हैं।
बच्चों को सीखाये प्राकृतिक आपदा से लडऩे के गुर
डबवाली (लहू की लौ) एनडीआरएफ (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) के जवानों द्वारा आपदा से लडऩे के लिए डबवाली क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जन जागरण अभियान चला रखा है, जोकि 30 सितम्बर तक डबवाली के विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा। इस प्रशिक्षण अभियान का नेतृत्व 27वीं वाहीनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के निरीक्षक प्रशान्त कुमार कर रहे हैं। उनकी टीम ने शुक्रवार को गांव चौटाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को प्राकृतिक व मानवीय आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया और साथ में प्रदर्शन करके भी दिखाया। उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि यदि बाढ़ जैसी स्थिति आ जाती है तो पेट पर टयूब, कैनी या पांच-छह रबड़ की बोतल बांध लेने से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ के दौरान संक्रामक बीमारियां फैलने का भय बना रहता है। उससे बचाव किया जाना चाहिए। उन्होंने मौका पर ही इनफलेटबल वोट को तैयार करने का प्रदर्शन किया। निरीक्षक प्रशान्त कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करना और साथ में आपदा प्रबन्धन की जानकारी देना भी है। अन्त में आपदा सम्बन्धी कुछ बुकलेट स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को वितरित की।
रिसालियाखेड़ा में निकली भव्य कलश यात्रा
बनवाला (जसवन्त जाखड़) गांव रिसालियाखेड़ा में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दौरान शुक्रवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। रिसालियाखेड़ा में जलघर के निकट नवनिर्मित श्री विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कलश यात्रा में गांव की 51 महिलाओं व कन्याओं अपने सिर पर कलश धारण करके तथा हरियाणा गौशाला संघ के उपाध्यक्ष पतराम बरड़वा ने श्रीमद्भगवदगीता को अपने सिर पर धारण करके कलश यात्रा में भाग लिया। पतराम बरड़वा की अगुवानी में यह कलशयात्रा श्री विश्वकर्मा मंदिर से चलकर श्रीगौशाला में स्थित श्रीकृष्णजी मंदिर पहुंची तथा श्रीकृष्णजी मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत कलशयात्रा गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए वापिस श्री विश्वकर्मा मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं में विजय रानी, रजनी देवी, मंजू बाला गुड्डी रानी, मोनिका रानी, सीता देवी, मितूल रानी, सुलोचना देवी, ललिता रानी, ममता रानी, सुनीता देवी व राममूर्ति देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल हुई। कलशयात्रा के उपरांत कथा वाचन के दौरान स्वामी सेवक राम शास्त्री ने आज श्रीकृष्णजी के जन्म से लेकर नंदबाबा के यहां उनके पालन पोषण तथा श्रीकृष्णजी द्वारा वृंदावन में की गई लीलाओं तक का वर्णन भक्तजनों को कह सुनाया। उन्होंने कहा कि सुख दुख आते जाते रहते हैं लेकिन माया के खेल निराले हैं परंतु माया के खेल से भी परे परमात्मा के मेल को माना गया है। उन्होंने कहा कि काम, क्रोध, लोभ, द्वेष, हिंसा, मतसर, अभिमान व ममत्व आदि दोष बड़े ही प्रबल हैं अत: इन सबका समूल नाश करने का प्रयत्न करो। उन्होंने कहा कि सत्संग व साधना के प्रभाव में कभी कभी मनुष्य अपने में इन दोषों का अभाव दिखाते हुए अपने धन, यौवन, रूप, पद, सम्मान, शक्ति, विद्या, बागीमता आदि पर इतराता है लेकिन इससे कुछ नहीं होता क्योंकि ये सब मौत का विकराल मुख देखते ही नष्ट हो जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।
मोबाइल चोरों की तलाश शुरू
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) औढ़ां पुलिस ने गांव राजपुरा निवासी भूरा राम पुत्र नानू राम की शिकायत पर बनवाला निवासी दो व्यक्तियों के खिलाफ मोबाइल चोरी करने का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। भूरा राम ने अपने बयान में बताया कि वो अपने घर में बैठा था कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आए और कहने लगे कि हमने सालासर हनुमान जी का भंडारा लगाना है इसलिए श्रद्धानुसार दान देने की कृपा करें। इस पर भूरा राम अपने हाथ में पकड़ा मोबाइल वहीं चारपाई पर रखकर अपने घर में चले गए और श्रद्धानुसार नकद राशी लाकर उन्हें दे दी और वे व्यक्ति उन्हें दान राशी की रसीद देकर चले गए। कुछ देर बाद जब भूरा राम देखा कि उसका मोबाइल फोन गायब है तो उसे यकीन हो गया कि मोबाइल फोन उनके घर दान लेने आए युवक कृष्ण जाखड़ पुत्र हेतराम व हरीराम पुत्र आदराम दोनों निवासी बनवाला ले गए हैं और उन्होंने औढ़ां थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। ओढ़ां पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ताऊ के जन्म दिवस पर चौटाला ने किया कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान
डबवाली : इनेलो ने चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर किसानों, कमेरे व गरीब वर्ग के लोगों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने व सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प लेते हुए प्रदेशवासियों से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जींद के ऐतिहासिक हुडा मैदान में रिकार्डतोड़ रैली के माध्यम से अपनी जमीनी ताकत का एहसास कराते हुए इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि रैली में उमड़ा जनसैलाब इस बात का सबूत है कि आने वाली 13 तारीख को प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर इनेलो को फिर से प्रदेश की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है। जननायक चौधरी देवीलाल के 96 वें जन्मदिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के केबिनेट मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामलाल ठाकुर, पूर्व राज्यपाल सुल्तान ङ्क्षसह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने रैली में भाग लिया और स्वर्गीय जननायक को श्रद्धासुमन अर्पित किए। रैली में ठाठे मारते जनसैलाब से उत्साहित चौटाला ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश पूरी तरह से बर्बादी के कागार पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मंहगाई आसमान छू रही है, भ्रष्टाचार चरम पर है, अपराध दौगुने हो गए हैं और आए दिन लोगों से फिरौतियां वसूली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज मेहनतरत लोगों की हालत बेहद दयनीय हो गई है और किसान को उसकी फसल के पूरे दाम भी नहीं मिल रहे हैं। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच इनेलो प्रमुख ने कहा कि आज किसान को गेंहू की लागत 1250 रूपये प्रति क्विंटल आती है जबकि उसे लागत भाव भी नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर हम चौधरी देवीलाल के नक्शेकदम पर चलने का संकल्प लेते हुए केंद्र को मजबूर कर देंगे कि किसानों को गेहूं के दाम 1400 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मिले। उन्होंने कहा कि खाने वाले आदमी को गेहूं 700 रूपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा और गरीब, बेबस व असहाय लोगों को हर महीने 25 किलोग्राम अनाज मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा। चौटाला जिंदाबाद, इनेलो जिंदाबाद के गगनभेदी नारों के बीच इनेलो प्रमुख ने लोगों से जात-पात, धर्म-मजहब की दीवारें तोड़ कर इनेलो के झंडे तले एकत्रित होने और कांग्रेस को उखाड़ बाहर करने का आह्वान करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल ने किसानों व कमेरे वर्ग के कर्जे माफ करके उन्हें राहत पहुंचाई थी और अब प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर किसान, मजदूर, गरीब दुकानदार व व्यापारी वर्ग के एक लाख रूपये तक के कर्जे माफ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने बुढ़ापा सम्मान पेंशन शुरू की थी और इनेलो सरकार ने इसमें लगातार दो बार बढ़ोतरी की। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन में न सिर्फ हरसाल 100 रूपये बढ़ोतरी की जाएगी बल्कि इनेलो सरकार की दौरान ही इसे 1200 रूपये महीना तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर शिक्षक पात्रता परीक्षा समाप्त करने के साथ ही छात्र संघों के चुनाव करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर प्रदेश में पूरी बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी और अनुसूचित जाति का बैकलॉग समाप्त करने के साथ ही छात्राओं को 12वीं के बाद कालेज जाने के लिए स्कूटी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर 12 वीं पास युवक सरकारी या गैर सरकारी नौकरी अथवा तीन हजार रूपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही समाज के सभी वर्गों को पूरी सुख सुविधाएं देने के अलावा प्रदेश में फिर से विकास कार्यों को गति दी जाएगी। इनेलो प्रमुख ने कहा कि एक बाए ऐनक के सामने वाला बटन दबा देना, कांग्रेस के कुशासन से छुटकारा मिल जाएगा और इनेलो सरकार बनते हुए आपकी चार पीढ़ी का जुगाड़ कर दूंगा। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने चौधरी देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्वर्गीरू जननायक को किसानों, कमेरों व गरीबों का रहबर बताया। उन्होंने कहा कि आज की रैली में उमड़े जनसैलाब से दो बातें साफ हो जाती हैं कि लोगों के मन में चौधरी देवीलाल के प्रति बेहद श्रद्धा होने के साथ साथ आने वाली सरकार इनेलो की बनने जा रही है और ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशियों की पूरी जी जान से मदद करेगी ताकि जनविरोधी कांग्रेस सरकार को चलता किया जा सके। उन्होंने कहा कि दुनिया में चंद नेता ऐसे हुए हैं जिन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला है और जिन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण और नेल्सन मंडेला की गिनती होती है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल भी उसी श्रेणी के नेता थे जिन्हें पूरे देश में बेहद आदर व सत्कार मिला। उन्होंने देवीलाल द्वारा देश को आजाद करवाने के लिए किए गए संघर्ष और इमरजेंसी के दौरान जेल में बिताए गए समय का उल्लेख करते हुए कहा कि देवीलाल ने प्रधानमंत्री पद को भी ठोकर मार दी थी। उन्होंने देश की खराब हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि किसानों को कर्जे ने जकड़ लिया है और गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी भी नहीं मिलती। उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार चौधरी देवीलाल को 90 में से 85 सीटें देकर उनकी सरकार बनायी थी, ठीक उसी प्रकार इनेलो की सरकार बना देना, आपकी सभी समस्याओं का हल अपने आप हो जाएगा। उन्होंने रैली में उमड़े जनसैलाब पर कहा कि इतनी बड़ी रैली उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी नहीं देखी। रैली को पूर्व राज्यपाल सुल्तान सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कपूरी ठाकुर के बेटे व नितीश मंत्रीमंडल के वरिष्ठ मंत्री रामनाथ ठाकुर,इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, सांसद तिरलोचन सिंह सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। मंच संचालन इनेलो के प्रधान महासचिव व राज्यसभा सांसद अजय सिंह चौटाला ने किया। रैली में उमड़े जनसैलाब की चमक इनेलो नेताओं के चेहरे से साफ पढ़ी जा रही थी और रिकार्डतोड़ रैली ने इनेलो समर्थकों में नए जोश और उत्साह संचार कर दिया है और रैली आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अहम् संदेश दे गई है। रैली में पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला, पूर्व क्रिकेटर योगराज, पूर्व सांसद तारासिंह, पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह संधू, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल के अलावा पार्टी के अनेक प्रमुख नेता व सभी विधानसभा क्षेत्रों से इनेलो प्रत्याशी भी जनसभा में मौजूद थे। बलवान सिंह ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा भेंट कर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को सम्मानित किया और वंदना वाजपेयी ने चौधरी देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गीत प्रस्तुत किया। रैली स्थल के अलावा कई गुना ज्यादा भीड़ रैली स्थल से बाहर मौजूद थी और रैली स्थल के चारों ओर पांच-पांच किलोमीटर तक सिर्फ रैली में आने वाले वाहनों की लाइनें लगी हुई थी।
25 सितंबर 2009
8वीं पास ने भी भरा नामांकन
रविन्द्र सिंह के पास 1 लाख 80 हजार के हथियार
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली विधानसभा हल्का से वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले रविन्द्र सिंह उर्फ रवि चौटाला पुत्र प्रताप सिंह पर इन दिनों उनके शपथ पत्र के अनुसार दो केस पेंडिंग हैं। जिनमें एक एफआईआर धारा 147/149/323/506 आईपीसी के तहत ऐलनाबाद में और एक केस धारा 323/332/148/149/186आईपीसी के तहत थाना शहर डबवाली में दर्ज है। इसके अतिरिक्त उसके पास 40 हजार रूपये की नकदी है। जबकि उसकी पत्नी सुनैना के पास 20 हजार रूपये नकद हैं। इसके अतिरिक्त बैंक इत्यादि में 1 लाख 27 हजार 574 रूपये जमा हैं। जबकि उसकी पत्नी के बाद 5 लाख 53 हजार 938 रूपये जमा हैं और मोटर वाहन शून्य दिखाया हुआ है। जबकि जेवरात में 5 तोले सोना उसके स्वयं के पास है। उसकी पत्नी सुनैना के पास 50 तोले सोना और 20 तोले चांदी हैं। इस प्रकार से उसके पास कुल चल सम्पत्ति 17 लाख 72 हजार 512 रूपये है और अचल सम्पत्ति 2 करोड़ 21 लाख 77 हजार रूपये है। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक डबवाली का 6 लाख 50 हजार रूपये का कर्ज है। मजेदार बात तो यह है कि रविन्द्र सिंह उर्फ रवि चौटाला 8वीं पास है और उसके पास 1 लाख 80 हजार रूपये कीमत के हथियार हैं। जिनमें 12 बोर गन, एक पिस्टल, एक राईफल 315 बोर शामिल है। भाजपा प्रत्याशी रेणू शर्मा 10वीं पास है और उसके पास नकद राशि 1 लाख रूपये है। जबकि बैंक में 20 हजार 393 रूपये हैं। इसके अतिरिक्त 576 ग्राम सोना है। इस प्रकार से कुल चल सम्पत्ति 9 लाख 20 हजार 393 रूपये की दिखाई गई है। उसके पति भीमसैन के पास 35 हजार रूपये की एफडी है और कालांवाली में एक बूथ है। हजकां प्रत्याशी कुलदीप सिंह पुत्र बाल मुकन्द सिंह बीए, एलएलबी हैं और उसके पास शपथपत्र के अनुसार 2 लाख 86 हजार 700 रूपये की नकदी है और वित्तीय संस्थाओं तथा बैंक में 3 लाख 93 हजार 505 रूपये जमा हैं और टाटा सफारी गाड़ी है। जिसकी कीमत 5 लाख 50 हजार रूपये है। इसके अतिरिक्त 125 ग्राम सोना है। कुल चल सम्पत्ति 35 लाख 45 हजार 516 रूपये है और अचल सम्पत्ति 1 करोड़ 48 लाख 70 हजार रूपये की है। इसके अतिरिक्त 10 लाख 89 हजार 494 रूपये का कर्ज है। कुलदीप भांभू की पत्नी इन्दू के पास 2 लाख 41 हजार 900 रूपये की नकदी, 3 लाख 93 हजार 411 रूपये बैंक में जमा हैं। जबकि 800 ग्राम सोना और 8 किलो चांदी है। बसपा प्रत्याशी प्रीत महेन्द्र सिंह पर डबवाली की अदालत में चोरी के आरोप में 379 आईपीसी के तहत केस चल रहा है और इसके पास 80 हजार रूपये चल सम्पत्ति और 60 हजार रूपये की अचल सम्पत्ति है।
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली विधानसभा हल्का से वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले रविन्द्र सिंह उर्फ रवि चौटाला पुत्र प्रताप सिंह पर इन दिनों उनके शपथ पत्र के अनुसार दो केस पेंडिंग हैं। जिनमें एक एफआईआर धारा 147/149/323/506 आईपीसी के तहत ऐलनाबाद में और एक केस धारा 323/332/148/149/186आईपीसी के तहत थाना शहर डबवाली में दर्ज है। इसके अतिरिक्त उसके पास 40 हजार रूपये की नकदी है। जबकि उसकी पत्नी सुनैना के पास 20 हजार रूपये नकद हैं। इसके अतिरिक्त बैंक इत्यादि में 1 लाख 27 हजार 574 रूपये जमा हैं। जबकि उसकी पत्नी के बाद 5 लाख 53 हजार 938 रूपये जमा हैं और मोटर वाहन शून्य दिखाया हुआ है। जबकि जेवरात में 5 तोले सोना उसके स्वयं के पास है। उसकी पत्नी सुनैना के पास 50 तोले सोना और 20 तोले चांदी हैं। इस प्रकार से उसके पास कुल चल सम्पत्ति 17 लाख 72 हजार 512 रूपये है और अचल सम्पत्ति 2 करोड़ 21 लाख 77 हजार रूपये है। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक डबवाली का 6 लाख 50 हजार रूपये का कर्ज है। मजेदार बात तो यह है कि रविन्द्र सिंह उर्फ रवि चौटाला 8वीं पास है और उसके पास 1 लाख 80 हजार रूपये कीमत के हथियार हैं। जिनमें 12 बोर गन, एक पिस्टल, एक राईफल 315 बोर शामिल है। भाजपा प्रत्याशी रेणू शर्मा 10वीं पास है और उसके पास नकद राशि 1 लाख रूपये है। जबकि बैंक में 20 हजार 393 रूपये हैं। इसके अतिरिक्त 576 ग्राम सोना है। इस प्रकार से कुल चल सम्पत्ति 9 लाख 20 हजार 393 रूपये की दिखाई गई है। उसके पति भीमसैन के पास 35 हजार रूपये की एफडी है और कालांवाली में एक बूथ है। हजकां प्रत्याशी कुलदीप सिंह पुत्र बाल मुकन्द सिंह बीए, एलएलबी हैं और उसके पास शपथपत्र के अनुसार 2 लाख 86 हजार 700 रूपये की नकदी है और वित्तीय संस्थाओं तथा बैंक में 3 लाख 93 हजार 505 रूपये जमा हैं और टाटा सफारी गाड़ी है। जिसकी कीमत 5 लाख 50 हजार रूपये है। इसके अतिरिक्त 125 ग्राम सोना है। कुल चल सम्पत्ति 35 लाख 45 हजार 516 रूपये है और अचल सम्पत्ति 1 करोड़ 48 लाख 70 हजार रूपये की है। इसके अतिरिक्त 10 लाख 89 हजार 494 रूपये का कर्ज है। कुलदीप भांभू की पत्नी इन्दू के पास 2 लाख 41 हजार 900 रूपये की नकदी, 3 लाख 93 हजार 411 रूपये बैंक में जमा हैं। जबकि 800 ग्राम सोना और 8 किलो चांदी है। बसपा प्रत्याशी प्रीत महेन्द्र सिंह पर डबवाली की अदालत में चोरी के आरोप में 379 आईपीसी के तहत केस चल रहा है और इसके पास 80 हजार रूपये चल सम्पत्ति और 60 हजार रूपये की अचल सम्पत्ति है।
मांगेआना में किसान के घर से हजारों रूपये की चोरी
डबवाली (लहू की लौ) गांव मांगेआना में रात को अज्ञात चोर एक किसान के घर से हजारो रूपये की नकदी और सोने के जेवरात चुरा ले गये। थाना सदर में दर्ज करवाई शिकायत में पीडि़त जगजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर की मुरम्मत का काम चल रहा था और पुराने घर में समान पड़ा था। इसी समान में एक ट्रंक भी पड़ा था जिस पर ताला लगा था और इसमें मुरम्मत के लिए रखी 60,000 रूपये की नकदी थी और तीन तोले सोना व कपड़े आदि। बुधवार की रात को अज्ञात चोर उसके मकान में घुसे और ट्रंक को उठाकर मकान के पीछे स्थित खेतों में ले गये वहां चोरों ने ताला तोड़ कर उक्त सामान चुरा लिया तथा अन्य समान व ट्रंक खेत में फेंक कर फरार हो गये।
रेलवे स्टेशन पर सवारी की चैन खींचता काबू
डबवाली (लहू की लौ) यहां के रेलवे स्टेशन पर चैन छीनने की घटना को अंजाम देेते हुए चैन स्नेचर गिरोह के एक सदस्य के पकड़े जाने से एक बड़ी वारदात होने से टल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार यहां के पब्लिक क्लब के पीछे स्थित हरी चन्द हलवाई की विवाहिता बेटी सुमन रानी वीरवार को डबवाली के रेलवे स्टेशन पर सूरतगढ़-बठिंडा रेलगाड़ी पर अपने सुसराल मानसा जाने के लिए सवार हो रही थी कि अचानक एक महिला, दो लड़कियां और एक लड़के ने उसका रास्ता रोक लिया और धक्का-मुक्की करने लगे। इसी दौरान उसे महसूस हुआ कि किसी ने उसके गले में डाली सोने की चैन उतार ली है। जब उसने अपने गले की ओर देखा तो चैन गायब थी। इस घटना को जीआरपी का सिपाही देेख रहा था। उसने झपक कर चैन छीनने वाले लड़के को दबोच लिया जबकि लड़के के अन्य साथी फरार हो गये। पूछताछ के दौरान लड़के ने अपना नाम पौंसी निवासी अलवर (राज.) बताया। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ सक्रिय हो गये और उन्होंने प्लेटफार्म पर जमा बेटिकटे लोगों को खदेड़ा। माना जा रहा है कि अगर समय रहते कार्यवाही न की होती तो चैन स्नेचर गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।
24 सितंबर 2009
खिलने से पहले मुरझाया कमल
डबवाली (लहू की लौ) यहां के अन्नपूर्णा रिसोर्ट में बुधवार को भाजपा द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान भाजपा की फूट खुलकर सामने आई। अधिकांश पुराने कार्यकर्ता सम्मेलन से नदारद रहे। डबवाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेणू शर्मा ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन बुलाया था और इस मौके पर उन्हें पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा और जवाब देने में कठिनाई ही नहीं आई, बल्कि कुछ का तो जवाब ही नहीं दे पाई। पत्रकारों ने जब पूछा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ भाजपा सत्ता में भागीदार है और वहीं अकालीदल हरियाणा में इनेलो का साथ दे रहा है, ऐसे हालतों में भाजपा की भूमिका क्या होगी तो उनका जवाब था कि उसे तो मालूम ही नहीं कि शिरोमणि अकाली दल और इनेलो के बीच कोई समझौता हुआ है। भाजपा की भूमिका के बारे में मौन साध गई। कांग्रेस की कमियां निकालने पर जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी पार्टी ने कोई ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है जो कांग्रेस की कमियों को दूर करके हरियाणा को नई दिशा दे सकें तो इस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस पर पार्टी घोषणा करेगी। उनसे यह पूछने पर कि प्रदेश स्तरीय नेता जो डबवाली में हैं लेकिन उनकी इस पत्रकार वार्ता में नहीं आये, तो भाजपा प्रत्याशी रेणू शर्मा ने पहले तो यह कहा कि उन्हें बुलाया ही नहीं गया और शीघ्र ही अपनी गलती को सुधारते हुए कहा कि बुलाया तो गया था लेकिन वे आये नहीं।
मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा-अजय चौटाला
डबवाली (लहू की लौ) यह मेरा सौभाग्य है कि आपकी दी हुई वोट की ताकत से मुझे अपने लोगों के बीच रह कर आपकी सेवा करने का मौका मिलेगा। मैं आपको विश्वास दिलवाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और आपकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करूंगा। यह बात डबवाली हलके से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कही। वे मंगलवार देर शाम को डबवाली हलके के गांव आसाखेड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गांवों में पहुंचने पर अजय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया और महिलाओं ने मंगलगीत गाए। अजय सिंह चौटाला के डबवाली हलके से प्रत्याशी घोषित होने के बाद क्षेत्र के लोगों का जोश देखने लायक था। गांव चौटाला, आसाखेड़ा, भारूखेड़ा, तेजाखेड़ा़, कालुआना, गोरीवाला आदि गांवों में उमड़ी भीड़ यह साबित करने के लिए काफी थी। इससे पहले गांव अजय सिंह चौटाला ने गांव तेजाखेड़ा में पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जन्मस्थली पर गए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में गांव भारूखेड़ा में संदीप कुमार झींझा, अमर सिंह गुर्जर, बलराज सरपंच, दर्शन सिंह जगमालवाली के 15 परिवारों सहित सेंकड़ों लोगों ने कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यहां के लोगों की तकलीफें मेरी अपनी समस्या हैं और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे आप किसी भी वक्त एक आवाज दे देना, आपको हर घड़ी आगे खड़ा मिलंूगा। उन्होंने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर क्षेत्र में विकास कार्यो की कमी नहीं रहने दी जाएगी और यह प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र होगा। उन्होंने कहा कि इनेलो का एकमात्र मकसद प्रदेश को नंबर वन बनाना, किसान, गरीब व पिछड़े वर्गों को हर सुविधा देना और व्यापारी वर्ग की उन्नति के लिए कार्य करना है। दौरे के दौरान उनके साथ इनेलो के वरिष्ठ नेता राधेराम गोदारा, निवर्तमान विधायक डा. सीताराम, डा. गिरधारी लाल, नरेंद्र बराड़,, महेंद्र डूडी, युवा प्रधान धर्मवीर नैन, रणवीर राणा, जगरूप सिंह, टेकचंद छाबड़ा, संदीप सिंह सन्नी गंगा, सर्वजीत सिंह मसीतां, सीता देवी सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)


