Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

18 सितंबर 2009

युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास

सिरसा (लहू की लौ) कर्ज से परेशान एक युवक ने आज जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बेगूरोड निवासी गौरव पुत्र प्रेम कुमार ने शहर के ही कुछ लोगों से कर्ज ले रखा है। कर्ज न चुका पाने की परेशानी के चलते गौरव ने आज भादरा तालाब के निकट जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। राहगीरों ने उसे सामान्य अस्पताल दाखिल करवाया गया।

केबल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

सिरसा (लहू की लौ) रघुआना क्षेत्र में टयूब्वैल से तार चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कब्जे से चोरी की गई केबल बरामद कर ली गई है। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि पन्नीवाला मोटा निवासी कुलवंत सिंह पुत्र धर्मसिंह के खेत से केबल चोरी हो गई थी। कुलवंत के अनुसार केबल की अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये थी। बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने कुलवंत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांव के ही कालूराम पुत्र अमरचंद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कालूराम से टयूब्वैल से चुराई गई केबल बरामद कर ली है।

युवती के अपहरण का प्रयास

सिरसा (लहू की लौ) नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक युवती के अपहरण का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। तत्पश्चात युवक युवती के घर जा धमके और मारपीट की। युवती को सामान्य अस्तपाल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी पिंकी पुत्री अशोक कुमार आज प्रात: किसी कार्यवश न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गई हुई थी। बीच रास्ते मोटरसाइकिल पर सवार भीम व सोनू ने पिंकी के अपहरण का प्रयास किया। अस्पताल में उपचाराधीन पिंकी ने आरोप लगाया कि उक्त लोग प्रतिदिन उससे छेड़छाड़ करते हैं। आज दोनों ने उसे जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाना चाहा। शोर मचाने पर अन्य लोग एकत्रित हो गए। तत्पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। पिंकी का आरोप है कि अपहरण करने में असफल रहे भीम व सोनू उसके घर आ धमके। आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। आरोप है कि उक्त दोनों ने उससे मारपीट की। परिजनों ने पिंकी को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र में हुई इस वारदात से दहशत का माहौल है।

प्रशासन ने विवाद को जड़ से किया खत्म

सिरसा (लहू की लौ) अग्रवाल समुदाय व शहीद राधेश्याम भाकर समिति द्वारा मूर्ति स्थापना को लेकर उपजे विवाद को प्रशासन ने जड़ से ही खत्म कर दिया। जहां मूर्ति स्थापित की जानी थी वहां बने चौक को प्रशासन ने रातो-रात साफ कर दिया। ज्ञातव्य हो कि विगत दो माह से दोनों समुदायों में पंचमुखी चौक पर मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद चल रहा था। गत दिवस शहीद राधेश्याम भाकर समिति द्वारा जबरन चौक पर मूर्ति स्थापित कर दी। अग्रवाल समुदाय के विरोध के चलते प्रशासन हरकत में आया। भाकर समिति के सदस्यों ने प्रशासन की खिलाफत की। आखिरकार प्रशासन ने समिति के सदस्यों पर हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने इस संदर्भ में 14 लोगों को दंगा फैलाने के आरोप में नामजद किया। उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने विवाद को निपटाते हुए चौक साफ करवा दिया।

चौक विवाद को लेकर शहरभर में तनाव, बाजार बंद

ऐलनाबाद : प्रदेश के शांतिप्रिय क्षेत्रों में से एक ऐलनाबाद में पिछले कई वर्षों से जारी पंचमुखी चौक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चौक का निर्माण कब २ समुदायों के साख का प्रश्र बन गया पता ही लगा? एक ओर जहां शहीद राधेश्याम भाकर यादगार समिति के समर्थक शहीद भाकर की प्रतिमा इस चौक के स्थान पर लगाने के पक्ष में हैं, वहीं दूसरी ओर अग्रवाल समुदाय महाराजा अग्रसैन की मूॢत स्थापना यहां करवाए जाने हेतु अपना संघर्ष जारी किए हुआ है। यह विवाद पिछले कई वर्षों से जारी है, परंतु प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस मामले का हल नहीं हो पाया है। वहीं दोनो में से कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं। दोनों ही पक्ष अपने-अपने चौक के निर्माण को लेकर डटे हुए हैं। आज फिर से उगले इस विवाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं थे, बल्कि सीधा मुकाबला पुलिस प्रशासन व शहीद राधेश्याम चौक समर्थकों के बीच था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से कारगिल मोर्चे पर लोहा लेते हुए १७ दिस6बर १९९९ को ज6मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में शहीद हुए राधेश्याम भाकर उपमंडल ऐलनाबाद के एकमात्र शहीद हंै। देश की शहादत के लिए तत्कालीन हरियाणा सरकार ने पंचमुखी चौक के स्थान पर शहीद राधेश्याम भाकर चौक बनाने की घोषणा की थी, तभी से लेकर आज तक शहीद राधेश्याम भाकर यादगार समिति यहां शहीद भाकर चौक निर्माण के लिए संघर्ष कर रही थी, वहीं दूसरी ओर इस चौक के स्थान पर महाराजा अग्रसैन चौक स्थापना हेतु अग्रवाल समुदाय के पास भी मंजूरी थी, ऐसे में यह चौक २ समुदायों के विवाद का पर्याय बनकर रह गया। नगरपालिका की मामूली लापरवाही के कारण इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि यह मामला वर्षों से खींचा चला आ रहा है और समय-समय पर इसकी आग यहां उठती रहती है, जिससे एक ओर शहर की शांति प्रभावित होती है, वहीं दूसरी ओर यहां तनाव की स्थिति भी पैदा होती है। समिति ने की खारीसुरेरां में बैठक शहीद राधेश्याम चौक निर्माण संघर्ष समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां ५ हजार समर्थकों की मौजूदगी में चौक पर शहीद की मूॢत स्थापित की जानी थी, जिसे लेकर आज प्रात: ७ बजे ही शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से काबू पाया जा सके। इससे पूर्व आज शहीद समर्थकों ने गांव खारी सुरेरां में एक जनसभा भी आयोजित की। जनसभा के आयोजन की सूचना मिलते ही मामले को शहर से बाहर ही शांत करने के उद्देश्य से एस.डी.एम. मनजीत ङ्क्षसह व तहसीलदार परमजीत ङ्क्षसह चहल मौके पर पहुंचे तथा शहीद समर्थकों द्वारा गठित ५ सदस्यीय कमेटी से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने शहीद समर्थकों को आचार संहिता लगी होने का हवाला देते हुए कहा कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार का बवाल पैदा करना खतरनाक हो सकता है, लेकिन शहीद समर्थक अपनी मांग पर अड़े रहे, जिससे वार्ता विफल हो गई तथा ग्रामीण प्रशासनिक आह्वान को दरकिनार करते हुए चौक में शहीद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए शहर की ओर कूच कर गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने किशनपुरा पुल के पास नाकेबंदी करते हुए ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। नाकेबंदी का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक बलवीर ङ्क्षसह, पुलिस उपाधीक्षक मु2यालय एस.एस. श्योराण, पुलिस थाना प्रभारी रमेश चंद्र, सिरसा के यातायात पुलिस प्रभारी जोगेंद्र ङ्क्षसह के समझाने पर जब शहीद समर्थक नहीं माने तो मौके पर जिला उपायुक्त युद्धवीर ङ्क्षसह 2यालिया तथा पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव पहुंच गए तथा शहीद समर्थकों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच शहीद के कुछ समर्थक किसी ओर रास्ते से होते हुए शहीद की प्रतिमा को लाकर पंचमुखी चौक में स्थापित कर दिया, जिसे चौक में तैनात पुलिस ने तुरंत ही हटा दिया तथा प्रतिमा को थाने में भिजवा दिया गया। इस पर शहीद समर्थक भड़क उठे तथा स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

17 सितंबर 2009

हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी केवी सिंह पर फर्जीवाडा तैयार कर चेहतों को 1 करोड़ 20 लाख दिलवाने का आरोप

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली हल्का से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट के प्रबल दावेदार डॉ. केवी सिंह के लिए उनके विरोधियों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को एक ताजा पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि केवी सिंह ने अपने नजदीकियों को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का ओएसडी रहते हुए गलत ढंग से लोन दिलवाया और इसके लिए फर्जीवाडा भी तैयार किया। जबकि डॉ. केवी सिंह ने इस मामले को अपने से अलग रखते हुए कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को डॉ. केवी सिंह के धुर विरोधी भोला राम शर्मा डबवाली ने भेजे एक पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने मण्डी डबवाली में अपने भतीजे के पेट्रोल पम्प पर लगे मुलाजिमों के नाम नाबार्ड की स्कीम के तहत भूमिहीन गरीब मजदूरों को भूमि खरीदने के लिए जो स्कीम भारत सरकार की है, उसके अन्तर्गत अपने ही कर्मचारियों व चेहतों के नाम से छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा से हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर एवं रूरल डिवेलप्मेंट बैंक लि. से 1 करोड़ 20 लाख रूपये के लोन प्राप्त करवाये हैं। आरोप में शिकायतकर्ता ने यह भी लिखा है कि यह करोड़ों रूपये का फर्जी लोन डॉ. केवी सिंह के कहने से मैनेजर ने किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार जिन 12 व्यक्तियों के नाम पर लोन लिया गया है, उनके नाम मनवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह, महेन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, मुरारी लाल पुत्र विश्व पाल, जैल कुमार पुत्र जवाहर लाल, देवा राम पुत्र कान्हा राम, शिव कुमार पुत्र मोहन राम, राजवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह, पंकज कुमार पुत्र जैन कुमार, मूलचन्द पुत्र दौलत राम, प्रेम कुमार पुत्र देवीलाल, बनवारी लाल पुत्र सेाहन लाल हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार इनमें से 10 मण्डी डबवाली में स्थित इसके भतीजे के पेट्रोल पम्प पर मुलाजिम हैं। जबकि इनमें से मनवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह, राजवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह गांव मौजगढ़, तहसील मण्डी डबवाली (जिला सिरसा) के निवासी हैं और इनके पास सैंकड़ों एकड़ कृषि भूमि है। डॉ. केवी सिंह के भतीजे के साथ ठेकेदारी व अन्य कार्यो में भागीदार भी हैं। भोला राम शर्मा के अनुसार बैंक की स्कीम की शर्तो के मुताबिक यह पैसा भूमि खरीदने के लिए उन्हीं व्यक्तियों को मिलना था, जो गांव बेलगढ़ तह. छछरौली (जिला यमुनानगर) के स्थाई रूप से रहने वाले हों। जिनके पास पूरे हरियाणा में कहीं भी कृषि भूमि न हो। जबकि मनवीर सिंह और राजवीर सिंह पुत्रान परमजीत सिंह के पास गांव मौजगढ़ में कृषि भूमि है। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्षा को भेजे पत्र में यह भी कहा है कि इसके अलावा इस स्कीम में यह भी नियम है कि पैसा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, हरियाणा एग्रीकल्चर एवं रूरल डिवेलप्मेंट बैंक लि. से मंजूरी लेकर ही लोन दिया जाये। लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखकर डॉ. केवी सिंह ने अपने ओएसडी मुख्यमंत्री हरियाणा के पद का दुरूपयोग करते हुए ये लोन का पैसा गलत आदमियों को प्राप्त करवाया है। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की जांच करवाने का अनुरोध किया है और साथ में यह भी मांग की है कि इस फर्जीवाड़ा में जो भी अधिकारी या अन्य लोग शामिल हैं, उन पर भी उचित कार्यवाही करवाई जाये। इस संदर्भ में जब मोबाइल पर डॉ. केवी सिंह से सम्पर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि विरोधियों ने तो उनके खिलाफ वाबेला मचाना ही है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर किसी ने भी ऐसा किया है तो वह स्वयं भुगतेगा।

नवोदय की संभाग स्तरीय खेलों का शुभारंभ

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के खेल प्रांगण में नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग द्वारा आयोजित संभागीय बास्केट बाल प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हो गया। इस प्रतियोगिता में जयपुर संभाग में आने वाले, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के 54 जवाहर नवोदय विद्यालयों से चयनित छात्र छात्रा दोनों के अंडर 19 व अंडर 17 वर्ग टीमों के कुल 129 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. आरपी शर्मा ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं हमें जीवन को सफलतापूर्वक जीने की कला सिखाती हैं। आज प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बुधवार को हुए मैचों में लड़कों के अंडर 19 वर्ग में एपीजे अब्दुल कलाम कलस्टर ने एचजे भाभा कलस्टर को 35 के मुकाबले 50 अंक से, लड़कियों के अंडर 19 वर्ग में डीएस कोठारी कलस्टर ने होमी जहांगीर भाभा कलस्टर को 07 के मुकाबले 26 अंक से शिकस्त देकर जीत दर्ज कर ली है। इसी प्रकार लड़कों के अंडर 17 वर्ग में होमी जहांगीर भाभा कलस्टर ने डीएस कोठारी कलस्टर को 25 के मुकाबले 31 अंक से तथा लड़कियों के अंडर 17 वर्ग में डीएस कोठारी कलस्टर ने एचजे भाभा कलस्टर को 06 के मुकाबले 24 अंक से हराया।

आदेश के बावजूद भी नहीं रोका निर्माण कार्य

डबवाली (लहू की लौ) यहां की सब्जी मण्डी के दुकानदारों ने नगर सुधार मण्डल के प्रशासक एवं उपमण्डलाधीश सुभाष चन्द्र गाबा को एक शिकायत पत्र देकर मण्डी में स्थित पार्क में वाटर कूलर के लिए किये जा रहे निर्माण को रूकवाने की मांग की। शिकायतकर्ता दुकानदार केवल कृष्ण, हनी, जगदीश, रमेश, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, पवन, विजय कुमार, पवन कुमार ने लिखित रूप में नगर सुधार मण्डल के प्रशासक को दी शिकायत में लिखा है कि नगर सुधार मण्डल ने जब उनकी दुकानें काटी थी तो दुकानदारों व ग्राहकों के लिए पार्क का निर्माण किया गया था। लेकिन अब इस पार्क में वृक्षों को काटकर यहां पर अवैध रूप से वाटर कूलर लगाया जा रहा है। जिसके भवन को बहुत ऊंचा उठाया जा रहा है। जिससे उनकी दुकानें दिखाई नहीं देंगी और इससे ग्राहकों को उन तक पहुंचने में परेशानी होगी। इस वाटर कूलर के भवन के निर्माण को रूकवाया जाये। उनकी इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नगर सुधार मण्डल के एमई को प्रशासक ने तुरन्त काम बन्द करवाने के आदेश दिये। लेकिन इसके बावजूद भी मिस्त्री अपने काम पर लगे रहे। जब इस संदर्भ में दुकानदारों ने मिस्त्री से बात की तो उसने कहा कि जो उसे दिहाड़ी देगा, वह तो काम उसी का करेगा। उसे तो यह कहा गया है कि वह 5 बजे तक काम करे।

छात्रों ने लगाया जाम

बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव रिसालियाखेड़ा में बस स्टेंड के निकट बुधवार को सैकड़ों छात्रों ने बस की मांग पूरी न होने को लेकर कालूआना सिरसा मार्ग जाम कर दिया और अढ़ाई घंटे तक जाम लगाए रखा। जाम लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोरीवाला पुलिस द्वारा जीएम की ओर से दो दिन में बस सेवा शुरू करवा देने का आश्वासन मिलने पर छात्रों ने जाम खोल दिया। गांव रिसालियाखेड़ा, गोदिकां, दारेवाला, कालूआना, बिज्जूवाली, रामगढ़, चकजालू व गोरीवाला के छात्रों मुकेश, मलकीत, रवींद्र, कालूराम, जगतपाल, परमजीत, सीताराम, मनोज कुमार, ओमप्रकाश, राधेश्याम, अरविंद, राकेश, सुरेंद्र, दीपक, बाबू लाल, गगन व सुमित एवं छात्राएं सुनीता, चित्रा, सुमन, पूनम, रेखा, कांता, माया, अनीता, सुशीला, पूजा, ममता, प्रियंका व शैलजा आदि ने बताया कि गत 10 सितंबर को छात्रों ने बनवाला में जाम लगाया था उस समय जीएम सिरसा जोगेंद्र सिंह द्वारा छात्रों के लिए दो बसें दो दिन में लगा देने की बात कही थी लेकिन एक ही बस लगाई गई है जो बनवाला से डबवाली जाती है जबकि दूसरी कालूआना से सिरसा बस सेवा अभी तक शुरू नहीं की गई जिसके कारण पढऩे हेतु सिरसा जाने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम लगने की सूचना पाकर गोरीवाला पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार एसआई दल बल सहित मौके पर पहुंचे और छात्रों से बात की। छात्रों की बात सुनने के बाद उन्होंने हरियाणा रोडवेज सिरसा के जीएम जोगेंद्र सिंह से बात करने के बाद छात्रों को बताया कि किंही कारणों से बस सेवा शुरू नहीं की जा सकी है। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर कालूआना से सिरसा के लिए सुबह साढ़े 7 बजे बस सेवा दो-तीन दिन में शुरू कर दी जाएगी। यह आश्वासन पाकर छात्रों ने जाम खोल दिया।

अवैध रूप से चीनी रखने के आरोपी गिरफ्तार

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) औढ़ां पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं अनुचित ढंग से खाद्य पदार्थों का भंडारण करने के जुर्म में आज कालांवाली निवासी चीनी व्यापारी केसरी सिंगला व घुक्कांवाली निवासी गुरजंट सिंह दुकानदार को गिरफ्तार करके डबवाली की अदालत में पेश कर दिया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि गत 4 सितंबर को गांव घुक्कांवाली में अवैध ढंग से रखी चीनी को बरामद करके उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। उल्लेखनीय है कि गांव घुक्कांवाली में एक दुकानदार के यहां ब्लैक करने के इरादे से चीनी का स्टॉक किया गया था जिसे तीन पिकअप गाडिय़ों में भरकर बेचने हेतु कालांवाली ले जाया जा रहा था कि ओढ़ां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम ने थाना इंचार्ज राजबीर सिंह दहिया व खाद्य आपूर्ति विभाग कालांवाली के इंस्पैक्टर राजदीप सिंह व कृष्णचंद्र के नेतृत्व में छापा मारा तो मौके पर मौजूद तीन में से दो गाडिय़ों में 26—26 बोरी व एक गाड़ी में एक बोरी चीनी भरी जा चुकी थी जबकि 60 बोरी चीनी गाड़ी में भरी जानी बाकी थी। पुलिस को देखकर दुकानदार गुरजंट सिंह व मजदूर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने 53 बोरी चीनी सहित तीनो गाडिय़ों को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

16 सितंबर 2009

सत्ता में आने पर किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी- अजय चौटाला

ऐलनाबाद (लहू की लौ) अगर आपने गैरों व अपनों के बीच पहचान कर ली तो इस बार प्रदेश में सत्ता की चाबी आपके हाथ में होगी और किसी और के आगे हाथ फैलान की जरूरत नहीं होगी और दिल खोल कर आपके काम किए जाएंगे। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व राज्यसभा सांसद अजय सिंह चौटाला ने कही। वे बुधवार को ऐलनाबाद हलके के गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। गांवों में पहुंचने पर अजय सिंह चौटाला अन्य नेताओं का फूलामालाओं से भव्य स्वगात किया गया और सैंकड़ों स्थानों पर उनके सम्मान में जलपान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेक गांवों में दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस छोड़ कर इनेलो में शामिल हानेे की घोषणा की। सांसद अजय सिंह चौटाला ने ग्रामीण जनसभाओं में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनेपौने पांच वर्षों के दौरान सिरसा क्षेत्र के साथ पूर्ण रूप से सौतला व्यवहार किया है जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार वोट मांगते हुए कांग्रेसी नेताओं ने इस क्षेत्र के लोगों को विकास की सुनहरी तस्वीर दिखाई थी और युवकों को रोजगार का झांसा दिया था। पर मुख्यमंत्री की क्षेत्रवाद फैलाने की नीति के चलते ये सारे वायदे धरे के धरे रह गए और यह क्षेत्र लगातार पिछड़ता चला गया। किसान सिंचाई के पानी के लिए तरसते रहे और बिजली के लिए मारा-मारा रही। रोजगार की दृष्टि से जिले के युवकों को धोखे के सिवाय कुछ नहीं मिला। अजय चौटाला ने विश्वास दिलवाया कि इनेलो सरकार बनने पर इस क्षेत्र का न केवल समग्र विकास करवाया जाएगा बल्कि बेरोजागारों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे। रोजगार न मिलने तक उन्हें प्रति माह 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इतना ही नहीं जनता के बीच बैठकर उनकी हर मांगों को पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए उन्होंने 13 अक्टूबर को इनेलो प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। आज दौरों के दौरान नहराना गांव में कामरेड कांसीराम, लीलूराम, रामकिशन बिजारणा, साहुवाला में कृष्ण कुमार, इंद्राज, घड़सीराम,बंसीलाल, डींग में भूपसिंह, मोचीवाली में नत्थुराम, कांसीराम, कृष्ण कुमार, हवासिंह, परसराम, गांव नारायण खेड़ा में कालुराम, ओमप्रकाश, राममूर्ति सहित दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। आज अजय सिंह चौटाला ने गांव अरनियांवाली, निरवाण, रंधावा, रूपाणा, दड़बाकलां, शुक्करमंदोरी, चाहरवाला, रामपुरा सहित डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरे में उनके साथ पूर्व विधायिका विद्या बैनिवाल, अभय सिंह खोड़, पवन बैनिवालख् महावीर बागड़ी, धर्मवीर नैन, नंदलाल बैनिवाल, महेंद्र बाना, विनोद बैनिवाल, विजय कागदाना, कृष्णा फोगाट, योगेश शर्मा सहित अन्य इनेलो नेता उपस्थित थे।

डबवाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी


केवी या गदराना
डबवाली (लहू की लौ) चुनावी मौसम की बरसात लगभग अब जाने वाली है और बरसाती मेंढकों का टर्र-टर्राना भी लगभग बन्द हो चुका है। कांग्रेस टिकट का यहां सवाल है मामला बताते हैं कि सोनिया के दरबार में जा पहुंचा है। टिकट की दौड़ में भले ही एक दर्जन के करीब पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय थे। लेकिन फिलहाल यह दौड़ केवल डॉ. के.वी. सिंह और कुलदीप गदराना एडवोकेट के बीच में सिमट गई लगती है। दिल्ली से मिली जानकारी अनुसार कुलदीप गदराना टिकट के लिए राहुल के दरबार में भी हाजरी लगा चुके हैं। इधर डॉ.केवी सिंह के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रयासरत हैं। लेकिन सोनिया के दरबार में डॉ. केवी सिंह का विरोधी गुट अपनी पूरी ताकत झोंककर इस प्रयास में है कि किसी भी सूरत में केवी सिंह को टिकट न मिले। जानकार सूत्रों के अनुसार इधर इनेलो में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के परिवार का कोई भी सदस्य डबवाली से चुनाव लडऩे में रूचि नहीं दिखा रहा। इनेलो भी चाहती है कि डॉ. केवी सिंह को टिकट न मिले, ताकि इनेलो का मुकाबला कांग्रेस के ऐसे प्रत्याशी से हो जिसकी डबवाली हल्का के लोगों से कोई विशेष जान-पहचान न हो। बताया जाता है कि पिछले दिनों जब अजय सिंह चौटाला के बेटे दुष्यंत सिंह चौटाला ने डबवाली नगर का दौरा किया तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें दो टूक शब्दों में कहा कि डबवाली से चौटाला परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतारा जाये, ताकि यहां से जीत सुनिश्चित हो सकें। कार्यकर्ताओं ने अपनी इच्छा से अवगत करवाते हुए कहा कि डबवाली से ओमप्रकाश चौटाला स्वयं चुनाव लडें।

इन्वर्टर बैंटरी में विस्फोट

डबवाली (लहू की लौ) बस अड्डा मण्डी किलियांवाली के पास स्थित रोहित टेलीकोम में लगे इन्वर्टर की बैंटरी मंगलवार सुबह अचानक फट गई। लेकिन वहां काम कर रहा युवक बाल-बाल बच गया। रोहित टेलीकोम के मालिक शाम लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह दुकान में कार्यरत गांव घुमियारा निवासी मनविन्द्र साफ-सफाई का कार्य कर रहा था कि अचानक इन्वर्टर के साथ लगी बैंटरी धमाके के साथ फट गई और बैंटरी से निकला केमिकल मनविन्द्र के चेहरे पर पड़ गया। लेकिन वह बाल-बाल बच गया। उसने यह भी बताया कि दुकान में पड़ा मोबाइल पार्टस इससे खराब हो गया। जिसकी कीमत करीब एक हजार रूपये आंकी जा रही है। दुकानदार के अनुसार उसने यह इन्वर्टर और बैंटरी करीब एक माह पूर्व ही दुकान पर लगवाये थे और लगने के पांच दिन बाद बैंटरी को बदलवाया था। मौका पर इन्वर्टर और बैंटाी विक्रेता बलजीत सिंह भी पहुंच गया। उसने बताया कि बैंटरी में विस्फोट का कारण ज्यादा चार्जिंग हो सकता है।

वेतन न मिला तो धरना देंगे अध्यापक

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ रजि. 949 की डबवाली इकाई के प्रधान शेषपाल सिंह की अध्यक्षता में अध्यापकों ने अभी तक वेतन न मिलने पर भारी रोष प्रकट किया है। यह जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक व सर्व कर्मचारी संघ के सचिव रमेश सेठी ने बताया कि बीईओ डॉ. मधु मित्तल के उपजिला शिक्षा अधिकारी बनने पर उनकी जगह खाली पड़ी है। इसके लिए संघ की ओर से निदेशक महोदय के पास डीडी पावर के लिए एक पत्र भी लेजाया गया, जोकि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुमोदित था। परंतु वहां पर असंतुष्ट जवाब मिलने पर अध्यापकों ने हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग के प्रति भारी रोष प्रकट किया। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि इस सप्ताह के भीतर वेतन का भुगतान न किया गया तो बीईओ तथा डीईओ दफ्तर के आगे धरना व रोष प्रकट किया जाएगा। इस मौके पर संजीव शर्मा सलाहकार, इन्द्रजीत सिंह कोषाध्यक्ष, बनवारी लाल, लूना राम, रविन्द्र कुमार, सुखवीर कौर, अंग्रेज सिंह उपप्रधान, परमिन्द्र कौर, गुरदियाल सिंह, दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, नवीन कुमार, सीमा शर्मा, सरोज रानी, शर्मिला, निर्मला, मंजू बाला, बलजिन्द्र सिंह, प्रेम कुमार आदि अध्यापक उपस्थित थे।

तीनों हत्यारोपी न्यायिक हिरासत में

औढ़ां (जितेंद्र गर्ग) सुक्खा सिंह की हत्या के आरोपी चोरमार निवासी मलकीत कौर, चरणजीत सिंह व जगमीत सिंह को आज डबवाली में अमरजीत सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि मृतक सुक्खा सिंह की मां मलकीत कौर व उसका प्रेमी चरणजीत सिंह जिन्हें ओढ़ां पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया था, रिमांड के दौरान उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक का बड़ा भाई जगमीत सिंह भी शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि जगमीत सिंह ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया है कि वो अपने भाई की हत्या करने की साजिश में शामिल था और पुलिस ने सबूत के तौर पर वो शीशी भी बरामद कर ली है जिसमें वो स्प्रे लाया गया था। उन्होंने बताया कि सुक्खा के शव के अवशेष जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। जिसकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट के तीन आरोपी काबू

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) गांव पन्नीवाला मोटा में पंचायती भूमि पर कब्जे को लेकर हुए एक झगड़े में ओढ़ां पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया है। थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि पन्नीवाला मोटा निवासी मारपीट के तीन आरोपी बलराम उर्फ गिल्लू, रामकुमार उर्फ भूरा राम व बंसी लाल को गिरफ्तार करके डबवाली स्थित न्यायधीश अमरजीत सिंह की अदालत में पेश कर दिया है। उन्होंने बताया कि गत 7 सितंबर को पन्नीवाला मोटा निवासी मनोज नाथ पुत्र अर्जुन नाथ ने राय सिंह, गुलाब सिंह, बंसी लाल, बलवंत सिंह, भोला राम, सही राम व एक अन्य सहित 7 जनों के खिलाफ उसे लाठियों से पिटाई करके घायल कर देने का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि उक्त सात आरोपियों में से दो पिता पुत्र गुलाब सिंह पुत्र राय सिंह व राय सिंह पुत्र बलवंत सिंह को पहले ही गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जा चुका है।

पालिका ने हटवाया कब्जा

डबवाली (लहू की लौ) स्थानीय नगरपालिका के अधिकारियों ने नायब तहसीलदार हरि ओम बिश्नोई के नेतृत्व में सेवा सदन के चारों ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की और अतिक्रमण गिरा दिये। प्राप्त जानकारी अनुसार उपमण्डलाधीश को कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि सेवा सदन में कार्यरत टिम्बर मर्चेन्ट अमरनाथ मोंगा नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है और वह दीवार भी बना रहा है। इसी शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार हरिओम बिश्नोई के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान की एक टीम बनाई गई। जिसमें नगरपालिका के एमई रमेश कम्बोज, टैक्स सुपरिडेण्ट रामनिवास, कृष्ण कुमार, जिले सिंह आदि कर्मचारी शामिल थे। पूरे दलबल के साथ ये लोग मौका पर पहुंचे और बनाई जा रही दीवार को ढहा दिया। इसके साथ ही बने अन्य टिम्बर मर्चेन्टस के अतिक्रमण को भी तुरन्त हटवाने के आदेश दिये।

आस्ट्रेलिया में एक बार फिर भारतीयों पर हमला

मेलबर्न, 15 सितंबर। आस्टे्रलिया में एक बार फिर तीन भारतीयों को हमलावरों ने अपना शिकार बनाया है। सूत्रों के अनुसार यह तीनों भारतीय आपस में रिश्तेदार है। शनिवार को लगभग 70 युवाओं के एक समूह ने उपनगर एपिंग में 26 वर्षीय सुखदीप सिंह, उसके भाई गुरदीप सिंह और उनके अंकल मुख्त्यार सिंह पर हमला कर दिया। पीडितों के रिश्तेदार ओंकार सिंह ने बताया कि करीब 11 बजे मेरा रिश्तेदार सुखदीप सिंह अपने कई संबघियों के साथ पूल खेल रहा था। तभी उन पर करीब 70 स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, जो एक पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग उन पर फब्तियां कसते हुए उन्हें भडकोन की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी वह उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश करते हएु चुपचाप खेलते रहें। उन्होने बताया कि हमलावर उन्हें अपने देश वापस जाने को कह रहे थे। इसके बाद मेरे रिश्तेदार वापसी जाने के लिए जब कार पाकिंüग मे आए तो भीड ने उन पर हमला कर दिया। सभी हमलावार करीब 20 की उम्र के थे। ओंकार ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी है कि 70 में छह को गिरफ्तर कर लिया गया है।

एक परिवार के सात लोगों की नृशंस हत्या


रोहतक : रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में अज्ञात लोगों ने जनपद के गांव कबूलपुर में एक परिवार के सात लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सभी के गले पर निशान और शवों का रंग नीला पाया गया। मरने वालों में साल्हावास के पूर्व विधायक जिले सिंह जाखड़ के दामाद-बेटी, चार दोहते व समधिन शामिल है। इस दिल दहला देने वाले कांड में एक लड़की बेसुध हालत में बाथरूम में मिली। रात को रुके बिजली फिटिंग करने वाले दो युवक भी बेहोशी की हालत में पाए गए। हत्याकांड के प्रापर्टी विवाद से तार जुड़े होने और किसी करीबी के शामिल होने के संकेत मिले है। पुलिस ने अपराधियों के सुराग लगाने में अपना अमला झोंक दिया है। फोरेसिक, डाग स्क्वेड, फिंगर पि्रंट एक्सपर्ट ने सुराग लगाने के लिए घंटों मशक्कत की। डीसी, एसपी समेत आला अधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रशासन ने स्पेशल टीम बनाकर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल है। इस सामूहिक हत्याकांड के बारे में लोगों को मंगलवार सुबह सात बजे उस समय पता लगा, जब परिवार का मुखिया तकदीर अपने बेटे सुरेद्र के घर गया। घर में सुरेद्र , उसकी पत्‍‌नी प्रोमिला व सुरेद्र का लड़का अरविंद(15), सुरेद्र के छोटे भाई भूपेंद्र की बेटी सोनिका (11) व मोनिका (आठ) और बेटा विशाल (सात) मृत हालत में मिले। इसके बाद तकदीर सामने वाले मकान में पहुंचा, जहां उसकी पत्‍‌नी भूरी देवी सो रही थी। हत्यारों ने भूरी देवी को उसी तरीके से मार डाला। सुरेद्र और उसकी पत्‍‌नी के शव एक चारपाई पर थे। चारों बच्चों के शव भीतर कमरे में थे। सुरेद्र की बड़ी लड़की सोनम (18) गायब मिली। तलाशने पर सोनम बाथरूम में बेसुध हालत में मिली। सोनम को उपचार के लिए पीजीआई पहुंचाया। मकान के चौबारे में दो इलेक्ट्रिशियन भी सोए हुए थे। दोनों युवक बिजली फिटिंग करने के लिए सुरेद्र के मकान पर आए थे। रात को यहीं रुक गए। दोनों युवकों को सुबह ग्रामीणों ने जगाया, तब उन्हे इस वारदात का पता चल पाया। दोनों का कहना है कि रात को खाना खाने के बाद उन्हे नहीं पता क्या हुआ। इनमें से बनियानी गांव के एक सुनील ने बताया कि अब भी उसका सिर घूम रहा है। माना रहा है कि हत्यारों ने सबको पहले नशीला खिलाया या सुंघाया गया है, फिर सबका गला घोंट कर मारा। सभी के गले पर निशान मिले है। पुलिस भी फिलहाल यही मान कर चल रही है। सुरेद्र वन विभाग में गार्ड के पद पर था। सुरेद्र के छोटे भाई भूपेंद्र के तीनों बच्चे उसके पास ही रहते थे। सेना में भर्ती भूपेंद्र की पत्‍‌नी का डेढ़ साल पहले देहांत हो गया था। भूपेंद्र इस समय देहरादून में तैनात हैं। प्रोमिला, साल्हावास से पूर्व विधायक जिले सिंह की बेटी है। सुरेद्र के पिता तकदीर सिंह गांव के बाहरी इलाके में बने मकान में रहता है। तकदीर सिंह ने बताया कि सुबह की चाय नहीं पहुंची, तब उसे सुरेद्र के घर जाना पड़ा। इस बुजुर्ग ने बताया कि सुरेद्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वारदात की सूचना के बाद डीसी पीसी मीणा, एसपी अनिल राव, डीएसपी दलबीर यादव समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों से बात की। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए जांच टीम बना दी गई है। समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था। लूट का भी किया ड्रामा! हत्यारों ने पूरे घर की अलमारी व अन्य जगहों को भी खंगालने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस मानती है कि यह सब ध्यान बंटाने के लिए किया गया है। असल में ऐसा कुछ नहीं है। फोरेसिक एक्सपर्ट ने इस बात को नोट किया कि सूटकेस और पर्स को खोलने का प्रयास तक नहीं किया गया। प्रापर्टी विवाद में खत्म किया गया पूरे परिवार को! पूरे परिवार को खत्म करने की वजह को लेकर परिजन, ग्रामीण और पुलिस खामोश है। सुरेद्र के पिता भी कह चुके है कि किसी से उसके बेटे की रंजिश नहीं थी। लेकिन, सुरेद्र के ससुर पूर्व विधायक जिले सिंह सीधे कहते है कि उसके दामाद के परिवार को प्रापर्टी विवाद के चलते मारा गया। पीजीआई में दैनिक जागरण से बातचीत में जिले सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में करीबी लोगों का हाथ है। जब उनसे पूछा गया कि मारने वाले कौन है, यह बताने से उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि इस विवाद को लेकर कल 14 तारीख को बातचीत के लिए कबूलपुर में आए थे।

एक गोली जो दिमाग से निकाल देगी बुरी यादें

लंदन, 15 सितंबर। वैज्ञानिक अब एक ऎसी गोली तैयार करने की योजना बना रहे है, जो आपको आपके पुराने प्रेमी की यादें भूलने में मदद कर सकती है। डेली मेल के अनुसार स्विटजरलैंड में फ्रैडरिक मेशर इंस्टीच्यूट का एक दल बुरी यादों को दूर करने वाली दवा विकसित करने में लगा है। संस्थान के प्रयोगशाला में पशुओं पर इस दवा का प्रयोग सफल रहा है जिसने मनुष्यों में दवा की सफलता की संभावनाएं बढा दी है। अपने हालिया परीक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने पशुओं को ऎसी दवा दी जो एमाइगडाला के इर्द गिर्द अवरोघकों को घुला देता है। यह एमाइगडाला मस्तिष्क में बादाम के आकार का एक अंग है जो स्तनपाइयों में भय से संबंघित स्मृतियों को संग्रह कर रखता है। शोघ में पाया गया कि इलाज के बाद पशुओं में बिजली के झटकों से संबंघित घ्वनियों का डर खत्म हो गया, जिससे यह संकेत मिला कि उनकी स्मृतियां मिट गई है। मनुष्यों में भी वैसे ही अंग होेते है और वैज्ञानिकों का दावा है कि यह दवा मरीजों पर काम करेंगी।