Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

16 सितंबर 2009

डबवाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी


केवी या गदराना
डबवाली (लहू की लौ) चुनावी मौसम की बरसात लगभग अब जाने वाली है और बरसाती मेंढकों का टर्र-टर्राना भी लगभग बन्द हो चुका है। कांग्रेस टिकट का यहां सवाल है मामला बताते हैं कि सोनिया के दरबार में जा पहुंचा है। टिकट की दौड़ में भले ही एक दर्जन के करीब पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय थे। लेकिन फिलहाल यह दौड़ केवल डॉ. के.वी. सिंह और कुलदीप गदराना एडवोकेट के बीच में सिमट गई लगती है। दिल्ली से मिली जानकारी अनुसार कुलदीप गदराना टिकट के लिए राहुल के दरबार में भी हाजरी लगा चुके हैं। इधर डॉ.केवी सिंह के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रयासरत हैं। लेकिन सोनिया के दरबार में डॉ. केवी सिंह का विरोधी गुट अपनी पूरी ताकत झोंककर इस प्रयास में है कि किसी भी सूरत में केवी सिंह को टिकट न मिले। जानकार सूत्रों के अनुसार इधर इनेलो में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के परिवार का कोई भी सदस्य डबवाली से चुनाव लडऩे में रूचि नहीं दिखा रहा। इनेलो भी चाहती है कि डॉ. केवी सिंह को टिकट न मिले, ताकि इनेलो का मुकाबला कांग्रेस के ऐसे प्रत्याशी से हो जिसकी डबवाली हल्का के लोगों से कोई विशेष जान-पहचान न हो। बताया जाता है कि पिछले दिनों जब अजय सिंह चौटाला के बेटे दुष्यंत सिंह चौटाला ने डबवाली नगर का दौरा किया तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें दो टूक शब्दों में कहा कि डबवाली से चौटाला परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतारा जाये, ताकि यहां से जीत सुनिश्चित हो सकें। कार्यकर्ताओं ने अपनी इच्छा से अवगत करवाते हुए कहा कि डबवाली से ओमप्रकाश चौटाला स्वयं चुनाव लडें।

इन्वर्टर बैंटरी में विस्फोट

डबवाली (लहू की लौ) बस अड्डा मण्डी किलियांवाली के पास स्थित रोहित टेलीकोम में लगे इन्वर्टर की बैंटरी मंगलवार सुबह अचानक फट गई। लेकिन वहां काम कर रहा युवक बाल-बाल बच गया। रोहित टेलीकोम के मालिक शाम लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह दुकान में कार्यरत गांव घुमियारा निवासी मनविन्द्र साफ-सफाई का कार्य कर रहा था कि अचानक इन्वर्टर के साथ लगी बैंटरी धमाके के साथ फट गई और बैंटरी से निकला केमिकल मनविन्द्र के चेहरे पर पड़ गया। लेकिन वह बाल-बाल बच गया। उसने यह भी बताया कि दुकान में पड़ा मोबाइल पार्टस इससे खराब हो गया। जिसकी कीमत करीब एक हजार रूपये आंकी जा रही है। दुकानदार के अनुसार उसने यह इन्वर्टर और बैंटरी करीब एक माह पूर्व ही दुकान पर लगवाये थे और लगने के पांच दिन बाद बैंटरी को बदलवाया था। मौका पर इन्वर्टर और बैंटाी विक्रेता बलजीत सिंह भी पहुंच गया। उसने बताया कि बैंटरी में विस्फोट का कारण ज्यादा चार्जिंग हो सकता है।

वेतन न मिला तो धरना देंगे अध्यापक

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ रजि. 949 की डबवाली इकाई के प्रधान शेषपाल सिंह की अध्यक्षता में अध्यापकों ने अभी तक वेतन न मिलने पर भारी रोष प्रकट किया है। यह जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक व सर्व कर्मचारी संघ के सचिव रमेश सेठी ने बताया कि बीईओ डॉ. मधु मित्तल के उपजिला शिक्षा अधिकारी बनने पर उनकी जगह खाली पड़ी है। इसके लिए संघ की ओर से निदेशक महोदय के पास डीडी पावर के लिए एक पत्र भी लेजाया गया, जोकि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुमोदित था। परंतु वहां पर असंतुष्ट जवाब मिलने पर अध्यापकों ने हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग के प्रति भारी रोष प्रकट किया। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि इस सप्ताह के भीतर वेतन का भुगतान न किया गया तो बीईओ तथा डीईओ दफ्तर के आगे धरना व रोष प्रकट किया जाएगा। इस मौके पर संजीव शर्मा सलाहकार, इन्द्रजीत सिंह कोषाध्यक्ष, बनवारी लाल, लूना राम, रविन्द्र कुमार, सुखवीर कौर, अंग्रेज सिंह उपप्रधान, परमिन्द्र कौर, गुरदियाल सिंह, दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, नवीन कुमार, सीमा शर्मा, सरोज रानी, शर्मिला, निर्मला, मंजू बाला, बलजिन्द्र सिंह, प्रेम कुमार आदि अध्यापक उपस्थित थे।

तीनों हत्यारोपी न्यायिक हिरासत में

औढ़ां (जितेंद्र गर्ग) सुक्खा सिंह की हत्या के आरोपी चोरमार निवासी मलकीत कौर, चरणजीत सिंह व जगमीत सिंह को आज डबवाली में अमरजीत सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि मृतक सुक्खा सिंह की मां मलकीत कौर व उसका प्रेमी चरणजीत सिंह जिन्हें ओढ़ां पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया था, रिमांड के दौरान उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक का बड़ा भाई जगमीत सिंह भी शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि जगमीत सिंह ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया है कि वो अपने भाई की हत्या करने की साजिश में शामिल था और पुलिस ने सबूत के तौर पर वो शीशी भी बरामद कर ली है जिसमें वो स्प्रे लाया गया था। उन्होंने बताया कि सुक्खा के शव के अवशेष जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। जिसकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट के तीन आरोपी काबू

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) गांव पन्नीवाला मोटा में पंचायती भूमि पर कब्जे को लेकर हुए एक झगड़े में ओढ़ां पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया है। थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि पन्नीवाला मोटा निवासी मारपीट के तीन आरोपी बलराम उर्फ गिल्लू, रामकुमार उर्फ भूरा राम व बंसी लाल को गिरफ्तार करके डबवाली स्थित न्यायधीश अमरजीत सिंह की अदालत में पेश कर दिया है। उन्होंने बताया कि गत 7 सितंबर को पन्नीवाला मोटा निवासी मनोज नाथ पुत्र अर्जुन नाथ ने राय सिंह, गुलाब सिंह, बंसी लाल, बलवंत सिंह, भोला राम, सही राम व एक अन्य सहित 7 जनों के खिलाफ उसे लाठियों से पिटाई करके घायल कर देने का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि उक्त सात आरोपियों में से दो पिता पुत्र गुलाब सिंह पुत्र राय सिंह व राय सिंह पुत्र बलवंत सिंह को पहले ही गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जा चुका है।

पालिका ने हटवाया कब्जा

डबवाली (लहू की लौ) स्थानीय नगरपालिका के अधिकारियों ने नायब तहसीलदार हरि ओम बिश्नोई के नेतृत्व में सेवा सदन के चारों ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की और अतिक्रमण गिरा दिये। प्राप्त जानकारी अनुसार उपमण्डलाधीश को कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि सेवा सदन में कार्यरत टिम्बर मर्चेन्ट अमरनाथ मोंगा नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है और वह दीवार भी बना रहा है। इसी शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार हरिओम बिश्नोई के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान की एक टीम बनाई गई। जिसमें नगरपालिका के एमई रमेश कम्बोज, टैक्स सुपरिडेण्ट रामनिवास, कृष्ण कुमार, जिले सिंह आदि कर्मचारी शामिल थे। पूरे दलबल के साथ ये लोग मौका पर पहुंचे और बनाई जा रही दीवार को ढहा दिया। इसके साथ ही बने अन्य टिम्बर मर्चेन्टस के अतिक्रमण को भी तुरन्त हटवाने के आदेश दिये।

आस्ट्रेलिया में एक बार फिर भारतीयों पर हमला

मेलबर्न, 15 सितंबर। आस्टे्रलिया में एक बार फिर तीन भारतीयों को हमलावरों ने अपना शिकार बनाया है। सूत्रों के अनुसार यह तीनों भारतीय आपस में रिश्तेदार है। शनिवार को लगभग 70 युवाओं के एक समूह ने उपनगर एपिंग में 26 वर्षीय सुखदीप सिंह, उसके भाई गुरदीप सिंह और उनके अंकल मुख्त्यार सिंह पर हमला कर दिया। पीडितों के रिश्तेदार ओंकार सिंह ने बताया कि करीब 11 बजे मेरा रिश्तेदार सुखदीप सिंह अपने कई संबघियों के साथ पूल खेल रहा था। तभी उन पर करीब 70 स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, जो एक पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग उन पर फब्तियां कसते हुए उन्हें भडकोन की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी वह उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश करते हएु चुपचाप खेलते रहें। उन्होने बताया कि हमलावर उन्हें अपने देश वापस जाने को कह रहे थे। इसके बाद मेरे रिश्तेदार वापसी जाने के लिए जब कार पाकिंüग मे आए तो भीड ने उन पर हमला कर दिया। सभी हमलावार करीब 20 की उम्र के थे। ओंकार ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी है कि 70 में छह को गिरफ्तर कर लिया गया है।

एक परिवार के सात लोगों की नृशंस हत्या


रोहतक : रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में अज्ञात लोगों ने जनपद के गांव कबूलपुर में एक परिवार के सात लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सभी के गले पर निशान और शवों का रंग नीला पाया गया। मरने वालों में साल्हावास के पूर्व विधायक जिले सिंह जाखड़ के दामाद-बेटी, चार दोहते व समधिन शामिल है। इस दिल दहला देने वाले कांड में एक लड़की बेसुध हालत में बाथरूम में मिली। रात को रुके बिजली फिटिंग करने वाले दो युवक भी बेहोशी की हालत में पाए गए। हत्याकांड के प्रापर्टी विवाद से तार जुड़े होने और किसी करीबी के शामिल होने के संकेत मिले है। पुलिस ने अपराधियों के सुराग लगाने में अपना अमला झोंक दिया है। फोरेसिक, डाग स्क्वेड, फिंगर पि्रंट एक्सपर्ट ने सुराग लगाने के लिए घंटों मशक्कत की। डीसी, एसपी समेत आला अधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रशासन ने स्पेशल टीम बनाकर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल है। इस सामूहिक हत्याकांड के बारे में लोगों को मंगलवार सुबह सात बजे उस समय पता लगा, जब परिवार का मुखिया तकदीर अपने बेटे सुरेद्र के घर गया। घर में सुरेद्र , उसकी पत्‍‌नी प्रोमिला व सुरेद्र का लड़का अरविंद(15), सुरेद्र के छोटे भाई भूपेंद्र की बेटी सोनिका (11) व मोनिका (आठ) और बेटा विशाल (सात) मृत हालत में मिले। इसके बाद तकदीर सामने वाले मकान में पहुंचा, जहां उसकी पत्‍‌नी भूरी देवी सो रही थी। हत्यारों ने भूरी देवी को उसी तरीके से मार डाला। सुरेद्र और उसकी पत्‍‌नी के शव एक चारपाई पर थे। चारों बच्चों के शव भीतर कमरे में थे। सुरेद्र की बड़ी लड़की सोनम (18) गायब मिली। तलाशने पर सोनम बाथरूम में बेसुध हालत में मिली। सोनम को उपचार के लिए पीजीआई पहुंचाया। मकान के चौबारे में दो इलेक्ट्रिशियन भी सोए हुए थे। दोनों युवक बिजली फिटिंग करने के लिए सुरेद्र के मकान पर आए थे। रात को यहीं रुक गए। दोनों युवकों को सुबह ग्रामीणों ने जगाया, तब उन्हे इस वारदात का पता चल पाया। दोनों का कहना है कि रात को खाना खाने के बाद उन्हे नहीं पता क्या हुआ। इनमें से बनियानी गांव के एक सुनील ने बताया कि अब भी उसका सिर घूम रहा है। माना रहा है कि हत्यारों ने सबको पहले नशीला खिलाया या सुंघाया गया है, फिर सबका गला घोंट कर मारा। सभी के गले पर निशान मिले है। पुलिस भी फिलहाल यही मान कर चल रही है। सुरेद्र वन विभाग में गार्ड के पद पर था। सुरेद्र के छोटे भाई भूपेंद्र के तीनों बच्चे उसके पास ही रहते थे। सेना में भर्ती भूपेंद्र की पत्‍‌नी का डेढ़ साल पहले देहांत हो गया था। भूपेंद्र इस समय देहरादून में तैनात हैं। प्रोमिला, साल्हावास से पूर्व विधायक जिले सिंह की बेटी है। सुरेद्र के पिता तकदीर सिंह गांव के बाहरी इलाके में बने मकान में रहता है। तकदीर सिंह ने बताया कि सुबह की चाय नहीं पहुंची, तब उसे सुरेद्र के घर जाना पड़ा। इस बुजुर्ग ने बताया कि सुरेद्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वारदात की सूचना के बाद डीसी पीसी मीणा, एसपी अनिल राव, डीएसपी दलबीर यादव समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों से बात की। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए जांच टीम बना दी गई है। समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था। लूट का भी किया ड्रामा! हत्यारों ने पूरे घर की अलमारी व अन्य जगहों को भी खंगालने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस मानती है कि यह सब ध्यान बंटाने के लिए किया गया है। असल में ऐसा कुछ नहीं है। फोरेसिक एक्सपर्ट ने इस बात को नोट किया कि सूटकेस और पर्स को खोलने का प्रयास तक नहीं किया गया। प्रापर्टी विवाद में खत्म किया गया पूरे परिवार को! पूरे परिवार को खत्म करने की वजह को लेकर परिजन, ग्रामीण और पुलिस खामोश है। सुरेद्र के पिता भी कह चुके है कि किसी से उसके बेटे की रंजिश नहीं थी। लेकिन, सुरेद्र के ससुर पूर्व विधायक जिले सिंह सीधे कहते है कि उसके दामाद के परिवार को प्रापर्टी विवाद के चलते मारा गया। पीजीआई में दैनिक जागरण से बातचीत में जिले सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में करीबी लोगों का हाथ है। जब उनसे पूछा गया कि मारने वाले कौन है, यह बताने से उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि इस विवाद को लेकर कल 14 तारीख को बातचीत के लिए कबूलपुर में आए थे।

एक गोली जो दिमाग से निकाल देगी बुरी यादें

लंदन, 15 सितंबर। वैज्ञानिक अब एक ऎसी गोली तैयार करने की योजना बना रहे है, जो आपको आपके पुराने प्रेमी की यादें भूलने में मदद कर सकती है। डेली मेल के अनुसार स्विटजरलैंड में फ्रैडरिक मेशर इंस्टीच्यूट का एक दल बुरी यादों को दूर करने वाली दवा विकसित करने में लगा है। संस्थान के प्रयोगशाला में पशुओं पर इस दवा का प्रयोग सफल रहा है जिसने मनुष्यों में दवा की सफलता की संभावनाएं बढा दी है। अपने हालिया परीक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने पशुओं को ऎसी दवा दी जो एमाइगडाला के इर्द गिर्द अवरोघकों को घुला देता है। यह एमाइगडाला मस्तिष्क में बादाम के आकार का एक अंग है जो स्तनपाइयों में भय से संबंघित स्मृतियों को संग्रह कर रखता है। शोघ में पाया गया कि इलाज के बाद पशुओं में बिजली के झटकों से संबंघित घ्वनियों का डर खत्म हो गया, जिससे यह संकेत मिला कि उनकी स्मृतियां मिट गई है। मनुष्यों में भी वैसे ही अंग होेते है और वैज्ञानिकों का दावा है कि यह दवा मरीजों पर काम करेंगी।

15 सितंबर 2009

अपराधों के खिलाफ तीन राज्यों की पुलिस एकजुट

डबवाली (लहू की लौ) पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में अपराध पर रोक लगाने, पुलिस का आपसी सहयोग तथा तालमेल बढ़ाने और हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपराधी किसी वारदात को अंजाम न दे सकें। इन सब मुद्दों को लेकर डबवाली के थाना शहर में तीनों राज्यों की अन्तर जिला पुलिस बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डबवाली के डीएसपी बलवीर सिंह ने की। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी डबवाली बलवीर सिंह ने बताया कि अन्तर जिला पुलिस अधिकारियों की इस बैठक में पुलिस के आपसी तालमेल सम्बन्धी कई मामले उठे और हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में मद्देनजर शान्ति बनाये रखने के लिए जिला सिरसा के साथ लगते पंजाब एवं राजस्थान क्षेत्र के उन अपराधियों की सूची तैयार करना जो इन दिनों सक्रिय हैं या चुनाव के समय सक्रिय हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव में गड़बड़ी के लिए बदमाश साथ लगते पंजाब के बठिण्डा या फिर राजस्थान के संगरिया व हनुमानगढ़ के होटलों को अपने अड्डे न बना सकें, इसके लिए कुछ स्थानों को संदेह के घेरे में लिया गया है और वहां पर सम्बन्धित पुलिस निगह रखे और उनकी योजनाओं की जानकारी का आदान-प्रदान करे। इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अक्तसर चुनावों के दौरान पोस्त और शराब जैसे नशों की तस्करी बढ़ जाती है, इन पर लगाम कसने के लिए बैठक में विचार-विमर्श हुआ और साथ में यह भी चिन्हित किया गया कि तस्कर कहां से सामान लाते हैं और उसकी आपूर्ति करते हैं। बैठक के दौरान संगरिया के डीएसपी रामजी लाल चंदेल ने प्रश्न उठाया कि अवैध रूप से शराब बनती हरियाणा में है और बिकती राजस्थान में है। यह शराब मिलावटी होती है और इससे कोई भी बड़ा कांड हो सकता है। इसे भी रोका जाना चाहिए। बैठक का उद्देश्य बताते हुए डीएसपी बलवीर सिंह ने बताया कि सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक को अपराधियों और अपराधियों द्वारा अपराध करने के ढंग तथा साथ लगते जिलों के क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान हो, इस सम्बन्धी बैठक में चर्चा की गई। उनके अनुसार बैठक में संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है और वहां पर नाके भी स्थापित किये जा रहे हैं। बैठक में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए गठित कोर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस कोर्डिनेशन कमेटी के तहत तीनों राज्यों के 11 जिले आते हैं। जिनमें हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार, राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर, पंजाब के बठिण्डा, मानसा, मोगा, मुक्तसर, फिरोजपुर आदि जिले आते हैं। इस बैठक में पंजाब पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में बठिण्डा के डीएसपी एच.एस. रंधावा, राजस्थान पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में संगरिया के डीएसपी रामजी लाल चंदेल और हरियाणा पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में डबवाली के डीएसपी बलवीर सिंह उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सीआईए सिरसा से इंस्पेक्टर किशोरी लाल, थाना शहर डबवाली के प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, थाना सदर डबवाली के प्रभारी भगवान दास, डिंग, सिरसा, ऐलनाबाद, कालांवाली के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।

गरीब परिवारों को बादल ने दिये मुफ्त मकान

डबवाली (लहू की लौ) पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के विकास के लिए सिर तोड़ प्रयत्न कर रही है और केन्द्रीय सरकार से भी हर संभव सहायता लेने के लिए कोशिश कर रही हैं। वे सोमवार को गांव घग्घड़ में अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गो के बेघर गरीब लोगों के लिए 7 एकड़ जमीन पर अम्बुजा सीमेंट फाऊंडैशन के सहयोग से निर्मित आधुनिक सुविधायुक्त गुरू नानक देव नगर के उद्घाटन के समय उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भविष्य में भी अन्य गांवों में ऐसी कालोनियों का निर्माण करवायेगी। बादल ने कहा कि यह प्रौजेक्ट केवल पंजाब में ही नहीं भारत में पहला प्रौजैक्ट है जिस के अन्तर्गत गांव घग्घड़ में 129 गरीब परिवारों को आवश्यक सभी सुविधाओं वाले मकान बनाकर मुफ्त प्रदान किये गये हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार इन 129 मकानों पर अम्बुजा सीमेंट ने लगभग 2 करोड़ 20 लाख रूपये खर्च किये हैं। जबकि गांव की पंचायत ने 7 एकड़ भूमि मुफ्त उपलब्ध करवाई है। पंजाब सरकार के मंडी बोर्ड, बिजली बोर्ड, वन विभाग, जल आपूर्ति और सेनिटेशन विभाग ने आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया है। मकानों में शौचालयों का निर्माण सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किया गया है। बादल ने कहा कि 108 वर्ग गज के प्रति मकान जिसकी कीमत कुल मिलाकर करीब 5 लाख रूपये बनती है, गरीबों को मुफ्त देना अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि गरीबों की इस कलोनी में 9 पार्क, बिजली, पानी, सीवरेज, सेनिटेशन, सड़कें तथा हरियाली और छांव के लिए वृक्ष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं और ये कलोनी किसी भी शहरी व आधुनिक विकसित कलोनी से कम नहीं है। इस मौके पर अम्बुजा सीमेंट फाऊंडेशन के चेयरमैन सुरेश नयोटिया, पूर्व सांसद गुरदास सिंह बादल, विधायक गुरतेज सिंह, जिला प्रधान शिरोमणि अकालीदल मनजीत सिंह बरकंदी, इकबाल सिंह तरमाला, अवतार सिंह बनवाला, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा के अतिरिक्त उपायुक्त रजत अग्रवाल, बठिण्डा के पुलिस अधीक्षक राहुल तिवारी, डीआईजी फिरोजपुर रेंज आर.पी. मित्तल, जिला पुलिस मुक्तसर के कप्तान गुरप्रीत सिंह, जिला पुलिस प्रमुख आशीष चौधरी उपस्थित थे।

कोच के घर से चोरों ने उड़ाये हजारों रूपये

डबवाली (लहू की लौ) यहां के बठिंडा रोड़ पर स्थित गली नं. 3 मेें एक कोच के घर पर दिन-दिहाड़े अज्ञात चोर हजारों रूपये की नकदी चुरा कर फरार हो गये। खेल स्टेडियम सिरसा में कार्यरत कोच सुखजीत सिंह ने बताया कि वह किसी कारणवश सोमवार को घर पर था और सुबह 10 बजे कुछ घरेलू सामान लेने के लिए बाजार में चला गया। जबकि उसकी अध्यापिका पत्नी स्कूल में पढ़ाने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान जब वह आधे घंटे बाद घर वापिस लौटा तो उसने देखा कि बैडरूम का दरवाजे का कुंडा उखड़ा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है तथा अलमारी खुली हुई है। उसमें रखी 11,500 रूपये की नकदी गायब है। चोरों ने इस मौके पर रेफ्रीजरेटर में पड़े सेबों में से दो सेब भी निकाल कर खाये हुए थे। इससे अनुमान लगता है कि चोरों की संख्या दो हो सकती है। इसकी सूचना पाकर मौका पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

लाखों रूपये के गहने और नकदी चोरी

डबवाली (लहू की लौ) यहां की एकता नगरी में दिन-दिहाड़े अज्ञात चोर इनेलो नेता ओंकार मल गोयल के भाई पवन गोयल के घर का कुंडा तोड़कर और कमरे से अलमारी की चाबियां लेकर अलमारी में पड़े सोने के जेवरात आदि चुरा ले गये। बताया जाता है कि सोमवार सुबह सवा 8 बजे पवन गोयल गांव चैटाला में आ गये थे और उनकी पत्नी सुमन गोयल दोपहर को बाजार चली गई थी। शाम को जब करीब 5 बजे सुमन घर वापिस लौटी तो वह दरवाजे खुले और अलमारी से सामान आदि गायब देखकर वहीं बेहोष हो गई। इसकी जानकारी पाकर पड़ौसी मौका पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना गांव चैटाला में पवन गोयल को दी। वे मौका पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और कमरे के भीतर में पड़ी अलमारी से गहने गायब हैं और उनकी पत्नी बेहोष पड़ी है। पवन गोयल के अनुसार उनकी पत्नी की बेहोषी टूटने के बाद ही नुक्सान का पता चल पाएगा। लेकिन अनुमान है कि चोर लाखों रूपये के गहने व नकदी चुरा ले गये। इसकी सूचना पाकर थाना षहर प्रभारी वीरेन्द्र सिंह दल-बल के साथ मौका पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। नगर में सोमवार को घटित चोरी की दो और छीनाझपटी की एक घटना को लेकर जब थाना षहर प्रभारी वीरेन्द्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस दोशियों को ढूंढ़ने के लिए प्रयासरत है और चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। इन घटनाओं की सूचना अन्य थानों को भी दे दी गई है।

जलने से बचा मीना बाजार

डबवाली (लहू की लौ) यहां के मीना बाजार में रात को करीब 11 बजे अचानक बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से हड़कम्प मच गया। लेकिन मौका पर पहुंचे इलेक्ट्रिशियन कुंज बिहारी बांसल ने लोगों के सहयोग से मीना बाजार के ट्रांस्फार्मर का स्विच ऑफ करके एक बड़े हादसे को घटित होने से बचा लिया। मौका पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। मीना बाजार के दुकानदार बॉम्बे फैशन हाऊस के मालिक अनिल सिंगला ने बताया कि रात को अचानक लम्बे कट के बाद 8.30 बजे लाईट आई तो बिजली की तारों पर एकदम लोड बढ़ जाने से तारों में स्पार्क हुआ। उनके अनुसार उनकी दुकान की छत पर पड़े गत्ते को स्पार्क से आग लग गई और गत्ता सुलगने लगा। दुकान के पीछे स्थित मकान मालिक बृज महेन्द्रू के परिवार को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग की सूचना जैसे ही मीना बाजार के दुकानदारों को लगी तो दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और वह मौका पर पहुंंच कर अपनी दुकानें संभालने लगे। विशेषकर उल्लेखनीय है कि यह घटना उस समय घटित हुई जब दुकानदार अपनी दुकानें बन्द करके घरों में जा चुके थे।

अध्यापिका का पर्स छीनकर मोटरसाईकिल सवार फरार

डबवाली (लहू की लौ) यहां के न्यू बस स्टैंड रोड़ पर दोपहर को रिक्शा पर जा रही दो महिलाओं से अज्ञात मोटरसाईकिल सवार पर्स छीन कर फ रार हो गये। पंजाब के गांव फतूहीवाला के सरकारी प्राईमरी स्कूल में कार्यरत अध्यापिका सुखपाल कौर पत्नी बलजीत सिंह निवासी वार्ड नं. 1, डबवाली ने बताया कि वह स्कूल की मुख्य शिक्षिका मनप्रीत कौर के आदेश पर डबवाली की अमृतसरियों की हट्टी पर स्कूली बच्चों की वर्दियों के लिए कपड़े खरीदने के लिए आई थी और उसके साथ गांव फतूहीवाला से एक महिला अमर कौर पत्नी पठानी सिंह भी थी। वह दोनों ही बस अड्डा से रिक्शा पर न्यू बस स्टैंड की ओर आई थीं कि इस रोड़ पर पहुंंचते ही अचानक पीछे से आये दो मोटरसाईकिल सवारों ने झपटा मारा और उसकी गोद में रखा पर्स उड़ा ले गये। पीडि़ता के अनुसार 15 हजार रूपये की नकदी और एक मोबाइल था जिसकी कीमत 13 हजार रूपये थी। इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।

हत्या प्रकरण में नया मोड़

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) खंड के गांव चोरमार में एक कलयुगी मां द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने युवा पुत्र की हत्या करने के मामले ने एक नया मोड ले लिया है क्योंकि सुक्खा सिंह की हत्या करने में उसका सगा भाई जसमीत सिंह भी शामिल था। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि हत्यारिन मां मलकीत कौर व उसके प्रेमी चरणजीत ने अपना अपराध स्वीकार करने के साथ साथ यह भी बताया कि सुक्खा सिंह को मारने के लिए घास को नष्ट करने वाली स्प्रे जसमीत सिंह लाया था और वो भी इस साजिश में शामिल था। थाना प्रभारी ने बताया कि इन तीनों अभियुक्तों ने बैठकर योजना बनाई कि सुक्खा सिंह को रास्ते से कैसे हटाया जाए और जसमीत सिंह ने सुझाव दिया कि शराब में स्प्रे मिलाकर देने से उसे मारा जा सकता है। योजना के अनुसार शुक्रवार की रात को उन लोगों ने सुक्खा सिंह को शराब में स्प्रे मिलाकर पिला दी लेकिन फिर भी उसके प्राण न निकले तो जसमीत सिंह ने उसकी टांगे पकड़ी और मां ने हाथ तथा चरणजीत ने उसका गला घोंट दिया। ओढ़ां पुलिस ने आज जसमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और मलकीत कौर व चरणजीत को डबवाली की अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर ले लिया है।

14 सितंबर 2009

तीन चोर गिरफ्तार, हजारों का माल बरामद

सिरसा (लहू की लौ) सीआईए सिरसा पुलिस ने कार में सवार तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हजारों रुपये का चोरीशुदा माल बरामद किया है। चोरों द्वारा चोरी की छह वारदातें कबूली गई हैं। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस रविवार देर रात को चत्तरगढ़ पट्टी में गश्त पर थी। पुलिस टीम ने कार सवार कुछ युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। पुलिस ने कार रोककर गहन पूछताछ की तो युवकों ने नगर में विभिन्न स्थानों पर हुई छह चोरी की वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया। तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान गांव आलूपुर निवासी बलविन्द्र सिंह, गांव झोरडऩाली निवासी राजेन्द्र सिंह, शमशाबाद पट्टी निवासी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि इन युवकों ने बताया कि इनके गिरोह में चार सदस्य हैं। जिन्होंने अजय विहार और अग्रसेन कालोनी में चोरी की वारदातें की हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इन तीनों की निशानदेही पर अजय विहार निवासी प्रमोद कुमार के घर से चोरी किए गए कंप्यूटर, कूलर और एसी तथा अग्रसेन कालोनी निवासी हरीप्रकाश के घर से चोरी किए गए टीवी, डीवीडी, सिलेंडर और अन्य सामान बरामद कर लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि इनको अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा ताकि उनकी निशानदेही पर अन्य चोरियों का खुलासा किया जा सके।

एसी का सिलेंडर फटने से मिस्त्री की मौत

सिरसा (लहू की लौ) स्थानीय माल गोदाम रोड पर सोमवार दोपहर बाद एक कार के एसी सिलेंडर में गैस भरते समय सिलेंडर फटने से मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार माल गोदाम रोड पर 32 वर्षीय सुखविंद्र सिंह उर्फ बोबी पुत्र जीत सिंह वाहनों के एसी के सिलेंडरों में गैस भरने का कार्य करता था। सोमवार दोपहर बाद उसके पास एक व्यक्ति मारुति जेन कार लेकर आया और एसी के सिलेंडर में गैस भरवाने कि लिए कहा। जिस समय बोबी सिलेंडर में गैस भर रहा था तो अचानक सिलेंडर फट गया जिसके टुकड़े उसके शरीर में जा धंसे। इस हादसे में बोबी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग और दुकान के ऊपर रह रहे परिजन मौके पर पहुंचे और बोबी को उठाकर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

महिलाओं को घर से बाहर खींचकर की धुनाई

सिरसा (लहू की लौ) देह व्यापार के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाकर गौशाला मोहल्लावासियों ने सोमवार की प्रात: कुछ महिलाओं को घर से बाहर खींचक र उनकी जमकर धुनाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का लेकर मोहल्ला में अफरा तफरी मच गई। बाद में हंगामा कर रहे युवकों को पुलिस ने लाठी के बल पर खदेड़ा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत नहंी मिली है मामले की जांच में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। रविवार को भी गौशाला मोहल्लावासियों ने कुछ महिलाओं पर देह व्यापार के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। तब पुलिस ने कुछ महिलाओं को थाना में बुलाकर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया था। सोमवार की प्रात: गौशाला मोहल्ला में एक महिला ने पुलिस में शिकायत करने वालों को खरी खोटी सुनाई जिस पर लोग भड़क उठे और उन्होंने महिला को घर से बाहर निकालकर उसकी जमकर धुनाई की। धुनाई करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। जैैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया कि वे कानून हाथ में न ले अगर किसी महिला पर शक है तो उन्हें सूचित किया जाए। एक ओर पुलिस अधिकारी मोहल्लावासियों से बातचीत कर रहे तो दूसरी ओर युवाओं का एक गुट कुछ महिलाओं पर देह व्यापार के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाकर घर से बाहर खींचकर उनकी पिटाई कर रहा था। इससे मोहल्ला में अफरा तफरी मच गई। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाएं और बच्चे बुरा काम का बुरा नतीजा के नारे लगा रहे थे। मोहल्लावासियों द्वारा की गई पिटाई से एक महिला बेहोश हो गई। पुलिस मोहल्लावासियों द्वारा पकड़ी गई महिलाओं को बाद में थाना ले गई। स्थिति बिगड़ती देखकर बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। यातायात थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। बाद में थाना शहर प्रभारी हंसराज बिश्रेाई और अन्य पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। साथ ही हल्का लाठीचार्ज किया जिससे प्रदर्शन कर रहे युवक भाग खड़े हुए। बाद में पुलिसकर्र्मियों ने गौशाला मोहल्ला की हर गली में गश्त की और शरारती तत्वों को चेतावनी दी। उधर थाना प्रभारी हंसराज ने बताया कि इस मामले में किसी ने भी अभी तक शिकायत दर्ज नहंी करवाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जंाच की जा रही है अगर कोई महिला इस धंधे में लिप्त पाई गई तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने कानून हाथ में लिया तो उसके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से गौशाला मोहल्ला में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया साथ ही कुछ प्रबुद्ध लोगों को थाना में बुलाकर उनसे शंाति बनाए रखने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की गई।

सचिन के 44वें शतक के साथ भारत की स्थिति मजबूत

कोलंबो, 14 सितंबर। त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मे भारत-श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल जीवन के वनडे मैचों में 44वां शतक लगाया है। सचिन के शतक के साथ ही भारतीय टीम का कुल योग 184 रन हो गया है। इस समय इस सचिन तेंदुलकर 101 रन पर और घोनी 53 रन बनाकर खेल रहे है। भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 197 रन हो गया है। सचिन ने अपनी शतकीय पारी में 92 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। श्रीलंका के खिलाफ सचिन का यह 8वां शतक है। 37 साल की उम्र में भी सचिन आज उतने ही फिट है जितने पहले हुआ करते थे। उन्होंने 100 रनों की पारी में मात्र 32 रन (आठ चौके) चौके की मदद से बनाए और बाकी के 68 रन दौडकर बनाए है। भारत ने पहला विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये है। भारत का पहला विकेट के रूप में राहुल द्रविड (39) के रूप में गिरा। राहुल द्रविड का विकेट जयसूर्या ने लिया। इस मैच में दिनेश कार्तिक की जगह विराट कोहली को लिया गया है। इस समय कप्तान महेन्द्र सिंह घोनी (2) और सचिन तेंदुलकर (60) पर खेल रहे है। यह मैच जीतकर भारतीय टीम न सिर्फ नए सत्र में अपना पहला खिताब जीतना चाहेंगी बल्कि उसका लक्ष्य शीर्ष वरीयता वनडे टीम की खोयी कुर्सी सिर्फ से प्राप्त करना भी होगा। शनिवार को इस मैदान पर खेले गए दूसरे लीग मैच में श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार के कारण भारतीय टीम को नंबर वन वनडे कुर्सी से हाथ घोना पडा था। यह मुकाम उसने शुक्रवार को न्यूजीलैड को हराकर हासिल किया था।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैड को जितने सरल अंदाज में हराया था, श्रीलंका के खिलाफ उसने उतने ही तरीके से मैच खो दिया। इस मैच के परिणाम से भारत को फाइनल में पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन उससे सर्वोच्चा वरीयता वनडे टीम का 24 घंटे के भीतर ताज छिन गया। दक्षिण अफ्रीका को एक अंक के अंतर से पछाडकर पहली बार इस मुकाम तक पहुंचने वाली भारतीय टीम ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को यह ताज सौप दिया था।