Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

mobile लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
mobile लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

21 नवंबर 2024

आढ़तिया का मोबाईल छीनकर मोटरसाईकिल सवार फरार

तीन दिन में मोबाइल छीनने की दूसरी वारदात को अंजाम दे पुलिस को दी चुनौती 

डबवाली (लहू की लौ) अग्निहोत्री हस्पताल के पास मोटरसाईकिल सवार तीन युवक एक आढ़तिया का मोबाईल छीनकर फरार हो गये। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वारदात की सूचना पाकर मौके पर डीएसपी शहर रमेश कुमार मौके पर पहुंचें और वारदात की सारी जानकारी ली।  

यह है वारदात 

बुधवार शाम को अग्निहोत्री हस्पताल के पास ही स्थित बारबर शॉप पर शेव करवाने के लिये गया था। कुछ समय बाद जब वह बाहर निकला और हस्पताल के पास जाकर फोन निकालकर फोन करने लगा तो इतने में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक उसे देखकर आगे निकल गये। बाद में मोटरसाईकिल वापिस घुमाते हुए विक्की नामक आढ़तिया का मोबाईल छीन कर फरार हो गये। आढ़तिया पैदल ही मोबाईल छीनने वाले युवकों के पीछे भागा लेकिन युवक उसके हाथ में नहीं आई। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है। मोबाईल छीनने की सूचना पाकर मौके पर तुरंत डीएसपी सीटी रमेश कुमार तथा गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जगपाल सिंह तथा अन्य पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुच गये। यह घटना शाम को करीब 6:49 पर घटित हुई। 


दो दिन पूर्व भी हुई थी मोबाईल छीनने की वारदात

सोमवार को भी नई सब्जी मंडी क्षेत्र में ट्रक ड्राईवर प्रधान जाट से मोटरसाईकिल सवार तीन युवक मोबाईल छीनकर फरार हो गये थे। अभी तक इस वारदात को पुलिस सुलझा नहीं सकी है। ऊपर से मोटरसाईकिल सवरों ने मोबाईल छीनने की दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सीधे तौर पर चुनौती देने का कार्य किया है।

14 जून 2020

घर से पढ़ाओ अभियान.... बच्चे ढाणी में बैठे-बैठे पढ़ें, इसलिए जेबीटी ने गिफ्ट किया एंड्रॉयड मोबाइल


पाठशाला में इकलौते टीचर हैं संजीव बिश्नोई, पहली से पांचवीं में पढ़ते हैं 15 बच्चे


डबवाली(लहू की लौ) घर से पढ़ाओ अभियान तभी कारगर साबित होगा, जब बच्चों के हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल होगा। गांव अबूबशहर की ढाणी गुरुनानक में बनी पाठशाला में कार्यरत जेबीटी संजीव बिश्नोई ने यह बात गांठ बांधते हुए बच्चों को हजारों रुपये कीमत का एंड्रॅायड मोबाइल गिफ्ट किया है। जिसकी सहायता से पांच ढाणियों के आठ बच्चे हर रोज लाइव क्लासिज लगा रहे हैं।
दरअसल, संजीव बिश्नोई जिस पाठशाला में कार्यरत हैं। वहां पहली से पांचवीं तक 15 बच्चों ने दाखिला ले रखा है। सभी बच्चे साथ सटी ढाणियों से ताल्लुक रखते हैं। पाठशाला में वे इकलौते अध्यापक हैं। उन्होंने बच्चों को घर बैठे पढ़ाना शुरु किया तो पता चला कि आकाशदीप, दलजीत, किरणजीत, अकवीर, चंचल, लवप्रीत आदि के पास एंड्रॉयड फोन ही नहीं है। शिक्षा विभाग के अभियान को सफल करने के लिए उन्होंने बाजार से मोबाइल खरीदा। एक बच्चे के परिजनों की आइडी लेकर सिम एक्टिवेट करवा दिया। फिर क्या था, सीधे ढाणी में पहुंच गए। आठ बच्चों को एक साथ मोबाइल गिफ्ट किया। उन्हें वाट्सएप या लाइव कॉल की जानकारी दी। हर रोज शाम को आठों बच्चे एक स्थान पर इक्ट्ठे होते हैं। शाम 5 बजे लाइव क्लास लगती है। उपरोक्त प्रयास की बदौलत शिक्षा विभाग ने प्रशंसा पत्र दिया है।

पाठशाला से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर पांच ढाणियां एक-दूसरे से सटी हुई हैं। ढाणियों के आठ बच्चों के परिजन सुबह ही दिहाड़ी पर चले जाते हैं, देर शाम को घर वापिस लौटते हैं। बच्चों ने समस्या उसे बताई थी। उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए मैंने एंड्रॉयड मोबाइल खरीदकर दिया है। अब बच्चों को पढऩे में कोई परेशानी नहीं हुई।
-संजीव बिश्नोई, जेबीटी
ढाणी गुरुनानक नगर पाठशाला, गांव अबूबशहर