डबवाली(लहू की लौ) बुधवार को मीना बाजार में केबल डालने की कारण 11 केवी मंडी- 2 फीडर की सप्लाई सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक बंद रहगी। जिससे न्यू बस स्टैंड रोड एरिया, रेलवे डिग्गी रोड क्षेत्र, खटीक मुहल्ला, वाल्मीकि चौक मीना बाजार, रामलीला ग्राउंड एरिया, अरोड़वंश गुरुद्वारा रोड एरिया की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी एसडीओ बिजली विभाग युगांक जैन ने दी।
Adsense
Lahoo Ki Lau
bijli लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bijli लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
10 जून 2020
04 जून 2020
10 से 1 बजे तक बिजली रहेगी बंद
डबवाली(लहू की लौ) 4 जून 2020 दिन वीरवार को 11 केवी मंडी 1, 2, 4 फीडर की नई लाईन के ट्रायल के लिए सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए एसडीओ युगांक जैन बताया कि जिसमें जवाहर नगर, धालीवाल नगर, चौहान नगर, सिरसा रोड, बठिंडा रोड, मलोट रोड, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, क्लब क्षेत्र, लूना फैक्ट्री क्षेत्र, दुर्गा मंदिर क्षेत्र, न्यू बस स्टैंड क्षेत्र, खटीक मुहल्ला, मीना बाजार, रामलीला ग्राउंड क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए एसडीओ युगांक जैन बताया कि जिसमें जवाहर नगर, धालीवाल नगर, चौहान नगर, सिरसा रोड, बठिंडा रोड, मलोट रोड, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, क्लब क्षेत्र, लूना फैक्ट्री क्षेत्र, दुर्गा मंदिर क्षेत्र, न्यू बस स्टैंड क्षेत्र, खटीक मुहल्ला, मीना बाजार, रामलीला ग्राउंड क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी।
03 जून 2020
टयूब्बैल कनेक्शन के लिए बिजली अधिकारी से मिले किसान
डबवाली(लहू की लौ)राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले डबवाली के किसान मंगलवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता डीआर वर्मा से मिले। किसानों ने बिजली अधिकारी के समक्ष टयूब्बैल कनेक्शन में हो रही देरी, सूची मुताबिक कनेक्शन न मिलना, आठ घंटे खेत की बिजली अलग-अलग देना, बिजली सामान की लोडिंग, अनलोडिंग व वाहन का खर्च उपभोक्ताओं से वसूल करने जेसे मुद्दे उठाए। किसानों के साथ बैठक में वर्मा ने नया सर्कुलर जारीन होने की बात कही। वहीं हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जसवीर सिंह भाटी, मिट्ठू कंबोज, सुरेश पूनियां, राकेश नेहरा, देवेंद्र भोभियां, साहिब सिंह देसूजोधा, राम सिंह पन्नीवाला, सिकंदर सिंह देसू, तेजा सिंह, नायब सिंह मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)