Adsense
Lahoo Ki Lau
01 दिसंबर 2025
30 नवंबर 2025
फिर गर्माया टॉवर विवाद: गली खू वाली में गोपनीय तरीके से शुरू काम रुका, निवासियों ने एसडीएम से लगाई गुहार
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के भीड़-भाड़ वाले इलाके वार्ड नंबर 1 और 2 की गली खू वाली में शनिवार को एक मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर पुराने विवाद ने फिर से तूल पकड़ लिया। स्थानीय निवासियों और धार्मिक संस्थाओं के कड़े विरोध के बाद, नगर परिषद के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर निजी कंपनी द्वारा गुपचुप तरीके से शुरू किए गए कार्य को तत्काल रुकवा दिया।
वार्ड के निवासियों ने बताया कि इस इलाके में टॉवर लगाने की योजना कुछ माह पहले शुरू हुई थी, जिसका स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था।
वार्ड नं. 1 के पार्षद अरुण गर्ग और जैन संस्थान से राजेश जैन काला ने बताया कि शनिवार को उन्हें गली निवासियों से सूचना मिली कि निजी मोबाइल कंपनी ने फिर से टॉवर का कार्य शुरू कर दिया है। प्रतिनिधियों के अनुसार, भीड़-भाड़ वाले और घनी आबादी वाले इस इलाके में टॉवर लगाने पर धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने भी आपत्ति जताई थी। यहाँ तक कि सरकारी विभाग भी इस संवेदनशील जगह पर टॉवर न लगाने के लिए लिख चुके हैं, जिसकी पूरी फाइल निवासियों के पास है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ माह पहले आवासीय इलाके में वैष्णो माता मंदिर के पास एक टॉवर में आग लगने की घटना के बाद से ही लोग अत्यधिक भयभीत हैं। निवासियों ने तर्क दिया कि गली खू वाली बहुत छोटी है। यदि कोई दुर्घटना होती है तो बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तुरंत मौके पर पहुँचना लगभग असंभव होगा, जिससे बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता है। उनकी मांग है कि कंपनी को टॉवर किसी खुली जगह पर लगाना चाहिए, जहाँ आपात स्थिति में आसानी से सहायता पहुँच सके।
विरोध स्वरूप वार्ड निवासी मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने तुरंत एसडीएम डबवाली को इसकी सूचना दी। एसडीएम के निर्देश पर, नगर परिषद के कर्मचारी तत्काल गली खू वाली पहुँचे और निजी कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को एक बार फिर रुकवा दिया।
धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और गली निवासियों ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर जल्द ही दोबारा नगर परिषद और एसडीएम डबवाली से मिलेंगे ताकि इस विवादास्पद टॉवर पर स्थायी रोक लगाई जा सके।



















































