Adsense
Lahoo Ki Lau
18 सितंबर 2025
17 सितंबर 2025
16 सितंबर 2025
15 सितंबर 2025
डबवाली की बेटी स्नेहा ने गोल्ड पर फिर लगाया निशाना, अब तक 9 मेडल जीत चुकी*
डबवाली की होनहार बेटी स्नेहा ने चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी में आयोजित गन शूटिंग टूर्नामेंट (एसजीएफआई) के एयर पिस्टल इवेंट अंडर-19 वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर एक ओर उपलब्धि अपने नाम कर ली। 17 वर्षीय स्नेहा शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की छात्रा है व उसके द्वारा अर्जित किया गया यह 9वां मेडल है। वह राष्ट्रीय स्तर तक निशानेबाजी में अचूक निशाने लगाकर डबवाली को गौरवान्वित कर चुकी है। स्नेहा ने बताया कि वह आईपीएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि स्नेहा ने नवंबर 2023 में हालमार्क पब्लिक स्कूल पंचकुला में आयोजित सीबीएसई नेशनल एयर पिस्टल इवेंट के अंडर-19 आयु वर्ग में कांस्य पदक जीत कर डबवाली का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया था। वहीं, अक्टूबर 2023 में सीबीएसई नॉर्थ जोन निशानेबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर शहर का नाम रोशन कि या था।
स्नेहा व उसकी बहन मोहिनी ने जून माह में दिल्ली में आयोजित हरियाणा इंटर स्कूल चैंपियनशिप में भी निशानेबाजी में दो गोल्ड मेडल जीत कर डबवाली का गौरव बढ़ाया था। इससे पहले स्नेहा ने रांची में आयोजित सीबीएसई की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी निशानेबाजी में भी सिल्वर मेडल जीता था। स्नेहा व मोहिनी डबवाली के वार्ड न. 4 की पार्षद मोनिका एवं व्यवसायी ओमविष्णु गंगा की बेटियां है व सिरसा के शाह सतनाम की गर्ल्स स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्राएं हैं। मूल रूप से उनका परिवार डबवाली उपमंडल के गांव गंगा का रहने वाला है। ओमविष्णु व मोनिका ने कहा कि उन्हें अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है।
#SnehaGold #ShootingChampion #DabwaliProud #IndianAthlete #AirPistol
#YouthSports #SportsIndia #ProudMoment #FutureIPS #HaryanaSports #Champion
#Winner #Inspiration




















































