Adsense
Lahoo Ki Lau
17 फ़रवरी 2025
16 फ़रवरी 2025
15 फ़रवरी 2025
आधा किलोमीटर घसीटती चली गई मोटरसाईकिल को यात्री रेल गाड़ी, बड़ा हादसा टला, मोटरसाईकिल हुआ पूर्जा पूर्जा
लाइन क्रॉस करने के लिए घुमना पड़ता है 20 किलोमीटर का सफर, लगा चुके हैं जीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक ग्रामीण गुहार
डबवाली (लहू की लौ) संगरिया-डबवाली के बीच रेल मार्ग में पडऩे वाले गांव अबूबशहर और लोहगढ़ के बंद पड़े फाटक पर शुक्रवार को एक मोटरसाईकिल को करीब आधा किलोमीटर तक सवारी गाड़ी घसीटती रही। जिस से धुआं निकलने लगा और मोटरसाईकिल चकनाचूर हो गई। यहां एक बड़ा हादसा होने से तो टला है। लेकिन ग्रामीण कई बार इस बंद पड़े फाटक को खोलने की मांग लेकर विधायक से लेकर केंद्रीय मंत्री तक से मिल चुके हैं।
यह है घटना
शुक्रवार को अनुपगढ़-बठिंडा रेल गाड़ी संगरीया से डबवाली आ रही थी। रेल में सवार देसराज अरोड़ा और रमेश कुमार के अनुसार जैसे ही गाड़ी अबूबशहर और लोहगढ़ के बीच बंद फाटक पर पहुंची तो गाड़ी कुछ समय बाद रुक गई। यहां रेल गाड़ी में सवार अन्य यात्रियों ने देखा कि दो युवक मोटरसाईकिल सहित रेल लाइन क्रॉस कर रहे हैं। और इसी दौरान युवक अपना मोटरसाईकिल रेल लाइन में ही छोडक़र दूर भाग गए। रेल गाड़ी की चपेट में मोटरसाईकिल आने से धुआं उठने लगा और वह करीब आधा किलोमीटर दूर मोटरसाईकिल को घसीटते हुए ले गए। इस दौरान गाड़ी वहीं पर करीब आधा घंटा तक रुकी भी रही। जिसमें यात्रियों ने गाड़ी से उतरकर देखा तो मोटरसाईकिल के कल पुर्जे बिखरे पड़े थे। यह घटना करीब सवा चार बजे की थी, इसी दौरान उन्हें डबवाली में आते हुए करीब आधा घंटे की देरी हो गई।
टला बड़ा रेल हादसा
मोटरसाईकिल के आगे आने से बड़ा रेल हादसा हो सकता था। यदि इंजन ड्राइवर अपनी सूझबूझ नहीं दिखाता तो यात्रियों से भरी रेल गाड़ी पलट भी सकती थी, जिससे काफी जान-माल का नुकसान हो सकता था। बताया जाता है कि यहां दोनों युवकों को भी रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह तेजी से वहां से फरार हो गए।
विधायकों सहित केंद्रीय मंत्री से मिल चुके हैं लोगपंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोग इस फाटक को खोलने या इसके तहत अंडरग्राउंड पुल बनाने की मांग कर चुके हैं। इसके लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को ग्राम पंचायत जोतावाली, लोहगढ़ के सरपंच और भाजपा के अबूबशहर के डॉ. विनोद नायक ने बीकानेर में इसे खोलने या अंडरग्राउंड पुल बनाने के लिए एक प्रार्थना पत्र भी दिया है। साथ ही डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहांग तथा मौजूदा विधायक को भी फाटक खोलने के संबंध में अवगत करवा चुके हैं। यह मांग उनकी करीब 10 सालों से चली आ रही है।
जीएम रेलवे के समक्ष उठ चुका था मुद्दा
इस बंद फाटक को खोलने या अंडरग्राउंड पुल बनाने का मुद्दा जीएम रेलवे के समक्ष जयपुर में आयोजित रेलवे कमेटी के सदस्यों की बैठक में उठ चुका है। जिसमें डबवाली से सुरेश मित्तल ने इसकी पैरवी करते हुए उन्हें इस पर संज्ञान लेने के लिए गुहार लगाई थी। मित्तल का कहना है कि जीएम रेलवे ने उन्हें बंद फाटक का अधिकारियों से निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगने का आश्वासन दिया था।
दूसरी तरफ जाने के लिए 20 किलोमीटर घुमना पड़ता है
यहां लोहगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच ने उत्तर पश्चिम रेलवे को अपने पत्र में लिखा था कि लोहगढ़, जोतावाली, भुल्लरवाला, पंजाब की और जाने वाले वाहनों को करीब 20 किलोमीटर का एरिया घुमा कर आना-जाना पड़ता है। जिससे समय की बर्बादी और परेशानी अधिक होती है। यह फाटक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के लिए एक बाईपास की तरह काम करता है, जो पिछले 10 सालों से बंद पड़ा है। इस पर अंडरग्राउंड या पुल बनाने की मांग की जा चुकी है। यहां लोगों का कहना है कि उनका खेत रेल लाइन के उस पार है, उन्हें उस पार जाने के लिए अपना साधन लेकर आने-जाने में घंटों लग जाते हैं।
14 फ़रवरी 2025
13 फ़रवरी 2025
12 फ़रवरी 2025
11 फ़रवरी 2025
10 फ़रवरी 2025
09 फ़रवरी 2025
08 फ़रवरी 2025
07 फ़रवरी 2025
डबवाली पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
20 लाख रुपये की करीब 200 किलो डोडा पोस्त सहित दो अन्तर्राज्यीय तस्कर काबू
डबवाली (लहू की लौ) सीआईए डबवाली टीम ने गांव देसूजोधा से करीब 200 किलो डोडा पोस्त सहित दो अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये नशा तस्करों की पहचान गुरचरण सिंह पुत्र बंता सिंह व जसविन्द्र सिंह उर्फ बिक्कर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी देसूजोधा के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि दिनांक 5/6-2-2025 की रात्रि को समय करीब 11.30 बजे रात को उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ डबवाली के एएसआई पाला राम अपनी पुलिस टीम के साथ रात्री गस्त पड़ताल अपराध व नशाखोरी के सम्बन्ध मे गांव जोगेवाला टी-प्वाइंट देसूजोधा रोड पर मौजूद थे। एएसआई को सूचना मिली की गांव देसूजोधा में तीन व्यक्ति मिलकर डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त का बड़ा काम करते हैं। इनके पास अब भारी मात्रा मे डोडा-पोस्त आया हुआ है और डोडा-पोस्त गांव देसूजोधा में बने कमरा में रखे नरमा के अन्दर छुपाकर रखा है। जो मकान से बाहर निकालकर डोडा पोस्त को बाहर बेचने की फिराक में है।
एएसआई ने उक्त सूचना के बारे में साथी कर्मचारियों को अवगत करवा कर सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर दबिश देकर मकान का मेन गेट खुलवाया। मकान पर गुरचरण सिंह व जसविन्द्र सिंह हाजिर मिले जिन्हें एएसआई ने सर्च वारंट बारे अवगत करवा कर राजपत्रित अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार मकान की तलाशी शुरू की गई। तलाशी के दौरान जसविन्द्र सिंह उर्फ बिक्कर सिंह उक्त के मकान के अन्दर बने कमरा का गेट खोलकर देखा तो कमरे मे नरमा के नीचे 10 काले रंग के प्लास्टिक कट्टे मुंह बंधे हुए मिले। जिनका बारी-बारी से मुंह खोल कर चेक किया तो सभी प्लास्टिक कट्टों मे करीब 200 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद होने पर अभियोग नं. 34 धारा 15ष्/61/85 एपडीपीएस एक्ट थाना शहर डबवाली दर्ज रजिस्टर किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गुरचरण सिंह अपने बेटे के साथ मिलकर बड़े स्तर पर नशा तस्करी का काम करता है। आरोपी गुरचरण सिंह का बेटा जो अभियोग नं.113/2022 थाना शहर डबवाली में 12 क्विंटल डोडा पोस्त में गिरफ्तार था जो अब जमानत पर है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये मध्य प्रदेश से डोडा पोस्त खरीदकर पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में सप्लाई करते थे।