Adsense
Lahoo Ki Lau
04 फ़रवरी 2025
03 फ़रवरी 2025
02 फ़रवरी 2025
01 फ़रवरी 2025
31 जनवरी 2025
30 जनवरी 2025
29 जनवरी 2025
28 जनवरी 2025
27 जनवरी 2025
26 जनवरी 2025
25 जनवरी 2025
बिना बुलाये किसी के घर पर आयोजन में नहीं जाना चाहिए, इससे व्यक्ति की कद्र घटती है : आचार्य गोवर्धन दास
डबवाली(लहू की लौ)पंजाब प्रदेश में बिश्नोई समाज का एकाएक धाम स्वामी ब्रह्म दास जी की तपोभूमि मेहराणा धोरा धाम पर चल रही श्री जाम्भाणी हरि कथा के द्वितीय दिवस मुकाम धाम से पधारे आचार्य गोवर्धन दास जी शिक्षा शास्त्री ने हरि संकीर्तन के साथ कथा का शुभारंभ किया। आचार्य जी ने गुरु जम्भेश्वर भगवान के अन्नय भक्त सेठ कुल चन्द्र की भक्ति भावना, गुरु जम्भेश्वर भगवान के संग सेवा भाव की कथा सुनाते हुए शिष्टाचार की अनेक बातें भी विस्तार से समझाई कि बिना बुलाये किसी के घर पर आयोजन में नहीं जाना चाहिए, इससे व्यक्ति की कद्र घटती है। उन्होंने सती देवी के अपने पिता राजा दक्ष के घर आयोजन में बिना बुलाये जाने पर पिता द्वारा सती देवी की कद्र न करने की कथा सुनाई। इस पर एक भजन भी सुनाया कि ‘दगा किसी का सगा नहीं, अपना के देख लो, बिना बुलाये नहीं जाना चाहिए चाहे जाके देख लो’। उन्होंने कहा कि जिसको घर पर बुलाया है, फिर गरीब, अमीर न देखकर समानता के साथ उसका तहे दिल से आदर सत्कार करना चाहिए।
मेहराणा धोरा धाम के महंत स्वामी मनोहर दास ने फलाहारी बाबा स्वामी कृष्ण दास, देवनागरी ऋषिकेश से पधारे संत मनमोहन दास, स्वामी राघवानंद व स्वामी बिशन दास का फूलमालाओं से स्वागत किया। वहीं, मेहराणा धोरा धाम के व्यवस्थापक युवा संत स्वामी राम शरणानंद ने आसपास गांवो व दूरदराज से आए कथा श्रोताओं का धन्यवाद किया। अन्त में आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
24 जनवरी 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)



















































