Adsense
Lahoo Ki Lau
15 दिसंबर 2024
14 दिसंबर 2024
13 दिसंबर 2024
12 दिसंबर 2024
11 दिसंबर 2024
10 दिसंबर 2024
09 दिसंबर 2024
ग्रामीण बोले:नशा तस्करों को रोकने को लेकर हुई विक्रम की हत्या, जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते तब तक नहीं होगा संस्कार
डीएसपी लम्बी ने मांगा छह दिन का समय, कहा थाना प्रभारी को मामले की जांच कर देना चाहिए था बयान
यह है मामला:
शुक्रवार को गांव के ही युवकों ने विक्रम उर्फ विक्की पुत्र भिन्द्र सिंह को रात 8 बजे घर से बुलाकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसी बीच हमलावरों से छुड़वाने आए गली के निवासियों को भी घायल कर दिया था। इसमें विक्की की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य गली निवासी घायल हो गए। एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया।
इसी मामले में रविवार को ग्रामीणों की एक सभा गांव के ही एक धार्मिक स्थल पर की गई। ग्रामीणों का कहना था कि विक्रम की हत्या नशा बेचने वाले लोगों को गांव में नशा सप्लाई करने से रोकने को लेकर हुई। लेकिन थाना प्रभारी किलियांवाली, गुरदीप सिंह ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह कहा है कि यह हत्या शराब पीकर एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर हुए झगड़े के कारण हुई थी, और गांव में नशे का उन्हें कुछ भी पता नहीं था। इस पर ग्रामीण पुलिस के विरोध में उतरे और सभा कर आगामी रणनीति बनाई।
इसमें यह निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक ग्रामीण युवक के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार नहीं करेंगे। घायल मजदूर नेता फकीर चंद और गांव के किसान नेता हरपाल सिंह सहित अनेक लोगों ने ग्रामीणों को संबोधित किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने एक मत से नशा तस्करों और युवक पर हुए हमले के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। साथ ही पुलिस को चेतावनी दी कि यदि नशा तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण अपने प्रदर्शन को और तेज करेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि नशे के बढ़ते प्रकोप के बारे में वे पहले भी प्रशासन को कई बार सूचित कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया है।
किलियांवाली पुलिस ने मृतक की मां रानी कौर के बयान पर गग्गू सिंह, इन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, लवप्रीत सिंह, मत्ती, विशाल, नवी उर्फ भोला, गुरविन्दर और 5-6 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
यह घटना बहुत दुखद है। थाना प्रभारी द्वारा बिना जांच किए बयान देना गलत है। पुलिस टीमें आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही हैं। साथ ही ग्रामीणों से छह दिन का समय मांगा गया है। जो भी सच होगा, वह सबके सामने लाया जाएगा। युवक के शव का पोस्टमार्टम श्री मुक्तसर साहिब के अस्पताल में करवाया जा रहा है।
- जसपाल सिंह, डीएसपी, लम्बी (श्री मुक्तसर साहिब)
#नशातस्करी
#विक्रमकीहत्या
#गांव किलियांवाली
#नशासंक्रांति
#पुलिसविरोध
#अपराधियोंकापकड़ना
#डीएसपीलम्बी
#गांवविरोध
#संस्कारनहीं
#पुलिसकीजांच
#नशाप्रभाव
#श्रीमुक्तसरसाहिब
#मृतकविरोध
#नशा मुक्त समाज
08 दिसंबर 2024
कीर्ति ढींगरा, भारत से 16वीं HOPE मीटिंग में नोबेल पुरस्कार विजेताओं से मिलने के लिए चयनित
![]() |
| Kirti |
यह बैठक प्रतिभागियों को नोबेल पुरस्कार विजेताओं और अन्य प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के साथ अंतरविषयक चर्चाओं में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है। कीर्ति, जो DST-INSPIRE पीएचडी फैलो हैं, इस दुर्लभ सम्मान से अत्यधिक उत्साहित हैं। इस बैठक में वह अपनी शोध परियोजना प्रस्तुत करेंगी और क्षेत्र के साथियों से अपने अकादमिक और शोध कौशल को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया प्राप्त करेंगी।
यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि कीर्ति धींगड़ा डबवाली के प्रॉपर्टी डीलर हेमन्त कुमार धींगड़ा की पुत्री हैं। कीर्ति धींगड़ा के चयनित होने पर इन्द्रभाव मैहता एडवोकेट, अक्षित मैहता क्वालिटी इंस्पेक्टर एफसीआई चण्डीगढ़ ने धींगड़ा परिवार को बधाई दी है।
#India #HopeMeeting #KiirtiDhingra #PhD #PGIChandigarh #NobelLaureates #Research #Science #DSTINSPIRE #JSPS #Yokohama #Japan #AcademicExcellence #InternationalRecognition #ScienceCommunity #Innovation #ProudMoment #Dabwali
#भारत #HopeMeeting #कीर्ति #पीएचडी #PGIChandigarh #नॉबेललॉरियेट्स #शोध #विज्ञान #DSTINSPIRE #JSPS #योकोहामा #जापान #अकादमिकउत्कृष्टता #अंतरराष्ट्रीयमान्यता #विज्ञानसमुदाय #नवाचार #गर्वकपाल #डबवाली
पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला, युवक ने दम तोड़ा, 13 जनों पर केस दर्ज
डबवाली (लहू की लौ) गांव किलियांवाली में कुछ युवकों ने एक घर से बाहर बुलाकर युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में इलाज के लिए युवक को गांव बादल के सरकारी हस्पताल में लेजाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। किलियांवाली पुलिस ने युवक की माता के ब्यान पर आठ जनों के नाम व 5-6 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह है मामला
मृतक युवक की पहचान विक्रम उर्फ विक्की पुत्र भिन्द्र सिंह की माता रानी कौर पत्नी भिन्द्र सिंह ने बताया कि उसका बेटा शुक्रवार को रात्रि करीब 8 बजे घर पर खाना खा रहा था इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे बाहर आने के लिए कहा जिस पर वह बाहर आ गया तो उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। विक्रम द्वारा शोर मचाने पर गली वासी शमशेर सिंह, सामा सिंह व फक़ीर चंद आ गए। जिन्होंने विक्रम को हमलावरों के चंगुल से बचाने की काफी कोशिश की। हमलावरों ने शमशेर सिंह को भी गंभीर घायल कर दिया। लोग एकत्र होने पर आरोपी हथियारों सहित मौके से फऱार हो गए। गंभीर घायल विक्रम ने ज़ख्मों की ताव न झेलते हुए सिविल अस्पताल बादल ले जाते समय रास्ता में दम तोड़ दिया। गंभीर घायल शमशेर सिंह को फरीदकोट मैडीकल कालेज में रैफर कर दिया गया।
थाना किलियांवाली के प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक की माँ रानी कौर के बयान पर आरोपी गग्गू सिंह, इन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, लवप्रीत सिंह, मत्ती, विशाल, नवी उर्फ भोला, गुरविन्दर व 5- 6 अज्ञात के खि़लाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
# थाना किलियांवाली #13 जनों # केस दर्ज # हत्या
#Murder, #Crime, #Violence, #Tragedy
#Dabwali #Killianwali #Murder #Crime #Tragedy #Haryana #IndiaNews #BreakingNews #Justice #LawAndOrder #CommunitySafety#punjab
07 दिसंबर 2024
06 दिसंबर 2024
05 दिसंबर 2024
नवंबर का बकाया तेल 31 दिसंबर तक मिलेगा: खाद्य मंत्री
चं
चंडीगढ़: हरियाणा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने बताया कि नवंबर महीने में राशन नहीं मिल पाने वाले लोगों को 31 दिसंबर तक राशन डिपुओं से सरसों या सूरजमुखी का तेल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस संबंध में सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर पात्र व्यक्ति को राशन मिले। इसलिए, जो लोग नवंबर महीने का तेल नहीं ले पाए, उन्हें दिसंबर महीने में दोनों महीनों का तेल मिल जाएगा।
04 दिसंबर 2024
नशा मुक्त समाज बनाने में ग्राम पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं की भूमिका जरूरी - एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण
सिरसा: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण और पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के 12 नशामुक्त गांवों के सरपंचों को सम्मानित किया।
एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण ने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है, और इसे समाप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं को और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा और खेलों में अपनी ऊर्जा लगाने की सलाह दी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, साथ ही युवाओं को खेल गतिविधियों के माध्यम से नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है, जो गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक कर रही हैं।
इस मौके पर युवाओं और ग्रामीणों के बीच रस्सा-कस्सी और कबड्डी मैच आयोजित किए गए। कार्यक्रम में डीएसपी सिरसा विकास कृष्ण, चौपटा थाना प्रभारी राजाराम, एडीजीपी प्रवक्ता सज्जन कुमार और ढुकडा गांव के सरपंच राजेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
#नशामुक्तसमाज #नशेविरोध #ग्रामपंचायत #सामाजिकसंस्था #नशामुक्तगांव #नशा विरोधीअभियान #युवाओंकीभागीदारी #खेलऔरशिक्षा #सिरसा #पुलिसअधिकारियों #जागरूकता #एडीजीपी #पुलिसअभियान #नशामुक्तग्राम #नशामुक्तभारत #स्वस्थसमाज
















































