सिरसा(लहू की लौ) सिरसा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। श्री सिमरदीप सिंह 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इससे पूर्व वह कैथल, कुरूक्षेत्र, नारनौल, भिवानी में बतौर पुलिस अधीक्षक तथा गुरुग्राम में ट्रैफिक डीसीपी रह चुके है। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जिला की जनता को स्वच्छ पुलिस प्रशासन की सेवाएं प्रदान कर उनकी समस्याओं का निदान करना है। वह पुलिस अधिकारियों की शीघ्र ही बैठक लेंगे और कानून व्यवस्था का जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि अनसुलझे मामलों को सुलझाना भी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी, जिसके लिए वह विशेष टीमों का गठन कर महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आमजन के सहयोग से अनसुलझे मामलों को शीघ्र सुलझाया जाएगा। विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों की धरपकड तेज होगी और पुलिस गश्त को भी बढ़ाया जाएगा। मादक पदार्थों की तस्करों के खिलाफ भी जोरदार अभियान चलेगा। यातायात व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
Adsense
Lahoo Ki Lau
20 नवंबर 2017
ब्लास्ट के साथ जलने लगी प्लाट में खड़ी दो कार
कार मालिक ने असामाजिक तत्वों पर जताया संदेह
अपराध को कंट्रोल करने के लिए डीएसपी ने शहर थाना में ली बैठक

कॉलोनी रोड पर अन्नपूर्णा मंदिर के नजदीक स्नूकर पूल चलाने वाले गगन की इंर्पोटेड गोल्फ गाड़ी पिछले करीब 22 दिनों से घर के पड़ौस में स्थित खाली प्लाट में खड़ी थी। उसके साथ ही उसके दोस्त संगत मंडी निवासी नवदीप गर्ग की मारुति गाड़ी खड़ी थी। रात करीब सवा 11 बजे ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर पड़ौसी बाहर आए। उन्होंने जल रही गाडिय़ों को देखकर शोर मचा दिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर आई। आग पर नियंत्रण स्थापित किया। गगन के अनुसार उसकी गोल्फ गाड़ी की कीमत करीब पांच लाख रुपये थी। संदेह है कि किसी असामाजिक तत्व ने गाडिय़ों को आग के हवाले किया है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
डीएसपी ने बैठक ली
शहर में दिनों दिन बढ़ते अपराध से डीएसपी कुलदीप बेनीवाल भी आहत हैं। शनिवार रात को हुई वारदातों के बाद रविवार सुबह सिटी थाना में पुलिस कर्मचारियों की बैठक लेकर लगातार पेट्रोलिंग करने के आदेश दिए। डीएसपी ने साफ किया कि अगर किसी कर्मचारी ने कोताही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार डीएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए खुद मास्टर प्लान तैयार किया है।
फिरौती मामला : आवाज को आधार बना जांच आगे बढ़ा रही पुलिस
राजस्थान छान मारने के बाद अब पुलिस अपने एरिया में जुटी
मुजरिमों की लोकेशन ट्रेक कर रही पुलिस
डबवाली(लहू की लौ)जोधपुर के व्यवसायी वासुदेव इसरानी हत्याकांड की तर्ज पर डेरा सच्चा सौदा से जुड़े आढ़ती तरसेम मिढ़ा उर्फ बिट्टू इन्सां से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपियों की तालाश में पुलिस दर-दर की खाक छान रही है। पुलिस ने राजस्थान की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथियों की फोटो जुटाने के बाद संबंधित आढ़ती को दिखाई हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी गैंगस्टर से नहीं जुड़े हुए। ऐसे में पुलिस ने पुन: रिकॉर्डिंग पर नजर गढ़ा ली है। बार-बार रिकॉर्डिंग सुनी जा रही है। जिससे पुलिस को अंदेशा है कि परिवार समेत खत्म करने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले आरोपी डबवाली इलाके के गांव अबूबशहर या चौटाला एरिया के हो सकते हैं। पुलिस ने उपरोक्त एरिया में हार्ड कोर मुजरिमों की सूची बनाकर उनकी लोकेशन पता करनी शुरु कर दी है। पुलिस ने आवाज का मिलान पंजाब, हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से किया है। कॉलर बागड़ी में धमकी दे रहा है। पुलिस के अनुसार ऐसी भाषा डबवाली इलाके में ही बोली जाती है। पुलिस को उम्मीद है कि गुत्थी सुलझ सकती है। चूंकि अब तक पुलिस आरोपियों को राजस्थान में तालाश कर रही थी। पुलिस का कहना है कि संगरिया या घड़साना मंडी एरिया के जिन नंबरों से कॉल की गई थी, वे मोबाइल आरोपियों ने छीने हुए थे। पुलिस का कहना है कि फिरौती मांगने के पीछे पेशेवर मुजरिम हो सकते हैं।
गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
-सुखदेव सिंह, प्रभारी, शहर थाना, डबवाली
चूहे तोड़ रहे माइनर
डबवाली(लहू की लौ)साल 1977-78 में डबवाली डिस्ट्रीब्यूटरी का माइनर नं. 6 बनाया गया है। करीब 40 साल बाद इसकी हालत खस्ता है। गांव डबवाली, अलीकां तथा शेरगढ़ की करीब आठ हजार एकड़ भूमि माइनर के पानी पर निर्भर है। साल में दो बार टूटकर धरती पुत्रों की मेहनत पर पानी फेर देता है। माइनर का निर्माण क्यों नहीं हो रहा? यह सवाल नहरी महकमें के अधिकारियों से पूछा जाता है तो उनका जवाब चौंकाने वाला होता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि चूहे माइनर तोड़ रहे हैं। तो सवाल उठता है कि क्या चूहे हर साल माइनर तोड़ते रहेंगे? या फिर यह राग अलाप कर नहरी महकमा खस्ता हाल स्थिति पर मुंह फेरता रहेगा? बताया जा रहा है कि उक्त माइनर 34 हजार 125 फुट लंबा है। वर्ष 2012 में महकमें ने 23 हजार 500 से लेकर 34 हजार 125 फुट तक निर्माण किया था। करीब दो साल बाद 18 हजार 700 से 23 हजार 500 फुट तक निर्माण पूरा कर दिया। करीब तीन साल की अवधि बीतने के बाद पुन: काम शुरु नहीं करवाया। माइनर का करीब 17 हजार फुट एरिया खस्ता हाल है।
8 हजार एकड़ रकबा आता है
इधर गांव अलीकां, डबवाली तथा शेरगढ़ के किसानों का कहना है कि माइनर की हालत काफी खराब है। जब माइनर टूटता है तो अधिकारी पंजाब पर आरोप जड़ते हुए पानी अधिक छोडऩे की बात कहते हैं। जब खस्ता हालत का जिक्र आता है तो चूहों को लेकर बैठ जाते हैं। जबकि किसान से कोई सरोकार नहीं। नियमानुसार माइनर 25 साल बाद बनना चाहिए। जबकि माइनर नं. 6 को बने करीब 40 साल बीत चुके हैं।
माइनर की दीवारों पर चूहे बिल बना लेते हैं। धीरे-धीरे पानी रिसता रहता है। आखिरकार माइनर टूट जाता है। ऐसा माइनर नं. 6 पर हो रहा है। इस माइनर के शेष हिस्से को बनाने की योजना नहीं है।
-सतीश तनेजा, एसडीओ, नहरी विभाग, डबवाली
शहर में बढ़ रहा अपराध, आज एसपी से मिलेंगे व्यापारी
डबवाली(लहू की लौ)शहर में लूटपाट व छीनाझपटी की बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों व आमजन में दहशत का माहौल है। इसे लेकर रविवार को युवा हरियाणा व्यापार मण्डल के प्रदेश महासचिव गुरदीप कामरा व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के शाखाध्यक्ष इंद्र जैन ने डबवाली मे लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि पहले शहर में एक आढ़ती के अपहरण का प्रयास व फिरौती मांगने की घटना, मोबाइल छीनने व वाहन चोरी की घटनाएं, शनिवार रात एकता नगरी के पास सरेआम एक व्यक्ति को घायल कर लूटपाट एवं अलीकां रोड पर भी ऐसी ही हुई घटना चिंतनीय है। स्थानीय पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है और ना ही किसी अपराधी को अभी तक गिरफ्तार कर पाई है। अपराधी शहर की गलियों तक आ पहुंचे है और स्थानीय पुलिस की नींद नहीं खुल रही। इससे हर नागरिक डर के साये में जी रहा है। उन्होंने व्यापारी संगठनों की ओर से मांग की कि पुलिस के उच्चाधिकारी डबवाली में हो रही इन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं। इंद्र जैन ने यह भी मांग की कि पिछले लंबे अर्से से डबवाली में नियुक्त थाना प्रभारी को यहां से तबदील कर किसी अन्य दबंग पुलिस अधिकारी को यहां भेजा जाए ताकि डबवाली शहर में अमन चैन बहाल हो सके। इसे लेकर डबवाली के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सिरसा जाकर सोमवार को एसपी से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। यदि पुलिस ने जल्द कदम नहीं उठाए तो व्यापारी संगठन संघर्ष को तेज करने की रणनीति बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि पहले शहर में एक आढ़ती के अपहरण का प्रयास व फिरौती मांगने की घटना, मोबाइल छीनने व वाहन चोरी की घटनाएं, शनिवार रात एकता नगरी के पास सरेआम एक व्यक्ति को घायल कर लूटपाट एवं अलीकां रोड पर भी ऐसी ही हुई घटना चिंतनीय है। स्थानीय पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है और ना ही किसी अपराधी को अभी तक गिरफ्तार कर पाई है। अपराधी शहर की गलियों तक आ पहुंचे है और स्थानीय पुलिस की नींद नहीं खुल रही। इससे हर नागरिक डर के साये में जी रहा है। उन्होंने व्यापारी संगठनों की ओर से मांग की कि पुलिस के उच्चाधिकारी डबवाली में हो रही इन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं। इंद्र जैन ने यह भी मांग की कि पिछले लंबे अर्से से डबवाली में नियुक्त थाना प्रभारी को यहां से तबदील कर किसी अन्य दबंग पुलिस अधिकारी को यहां भेजा जाए ताकि डबवाली शहर में अमन चैन बहाल हो सके। इसे लेकर डबवाली के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सिरसा जाकर सोमवार को एसपी से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। यदि पुलिस ने जल्द कदम नहीं उठाए तो व्यापारी संगठन संघर्ष को तेज करने की रणनीति बनाएंगे।
19 नवंबर 2017
18 नवंबर 2017
लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर एकाउंटेंट को लूटा
डबवाली(लहू की लौ) पंगु हुई पुलिस व्यवस्था के चलते वारदातों का सिलसिला जारी है। शनिवार रात को एकता नगरी की गली नम्बर 5 में बाइक सवार तीन युवक पिस्तौल के बल पर अकाउंटेंट मुकेश ग्रोवर को लूटकर फरार हो गए। मुकेश के अनुसार वह कॉलोनी रोड स्थित अपने आफिस से स्कूटी पर घर जा रहा था। उसे सन्देह हुआ कि बाइक सवार लोग उसका पीछा कर रहे हैं। डर के मारे उसने स्कूटी भगाने की कोशिश की तो स्लिप हो गया।बाइक पर सवार युवकों ने उसके सिर पर पिस्तौल के बट्ट से हमला किया। उसकी जेब से पर्स निकाल ले गए। पर्स में करीब 9-10 हज़ार रुपए थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। शोर सुनकर मौका पर आए गली वासियों ने उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में पहुंचाया। मुकेश शहर के मशहूर सीए एमएल ग्रोवर का भतीजा है। शहर में बढ़ रही वारदात से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष पनप रहा है।
इधर गांव अलीका जा रहे बाइक सवार युवकों पर प्रेमनगर में छिपे बैठे अज्ञात लोगों ने लूट के इरादे से हमला बोल दिया। लेकिन बाइक सवार युवकों की मुस्तेदी से वह उनसे बच के निकल गए। घटना के शिकार हुए खर्ब इंडस्ट्रीज पर कार्यरत गगन ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ अपनी बाइक पर प्रेम नगर रोड़ से गांव अलीका जा रहा था। बीएड कालेज की साइट के पास अचानक 3 लोगों ने उन पर रॉड से हमला बोल दिया। अगर वह मौके से नहीं भागते तो आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचाते।
17 नवंबर 2017
16 नवंबर 2017
15 नवंबर 2017
14 नवंबर 2017
13 नवंबर 2017
12 नवंबर 2017
11 नवंबर 2017
10 नवंबर 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)